हिन्दी साहित्य – कविता ☆ “श्री रघुवंशम्” ॥ हिन्दी पद्यानुवाद सर्ग # 17 (21-25)॥ ☆ प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ ☆

॥ श्री रघुवंशम् ॥

॥ महाकवि कालिदास कृत श्री रघुवंशम् महाकाव्य का हिंदी पद्यानुवाद : द्वारा प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’

☆ “श्री रघुवंशम्” ॥ हिन्दी पद्यानुवाद सर्ग #17 (21 – 25) ॥ ☆

रघुवंश सर्ग : -17

वस्त्राभूषण बदल कर करने कुछ आराम।

अतिथि गये नेपथ्य में जहां आसन अभिराम।।21।।

 

धुले हाथ से सेवकों ने कर के केश-सिंगार।

धूप-गंध से सुखाकर छवि को दिया निखार।।22।।

 

पुष्पमाल मोती गुंथी से सज्जित कर माथ।

पद्यराग मणि नाथ दी, नवल प्रभा के साथ।।23।।

 

चंदन-कस्तूरी मिला कर वपु का अँगराग।

गो-रोचन से पत्रवत चित्र लिखे सानुराग।।24।।

 

मुक्ता की माला पहिन चित्रित हंस दुकूल।

नई राज्य- श्री वधू पा नृपति जंचा अनुकूल।।25।।

 

© प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’   

A १, विद्युत मण्डल कालोनी, रामपुर, जबलपुर. म.प्र. भारत पिन ४८२००८

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिंदी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ आतिश का तरकश #141 – ग़ज़ल-27 – “मुहब्बत सियासत में सब जायज़…” ☆ श्री सुरेश पटवा ‘आतिश’ ☆

श्री सुरेश पटवा

(श्री सुरेश पटवा जी  भारतीय स्टेट बैंक से  सहायक महाप्रबंधक पद से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और स्वतंत्र लेखन में व्यस्त हैं। आपकी प्रिय विधा साहित्य, दर्शन, इतिहास, पर्यटन आदि हैं। आपकी पुस्तकों  स्त्री-पुरुष “गुलामी की कहानी, पंचमढ़ी की कहानी, नर्मदा : सौंदर्य, समृद्धि और वैराग्य की  (नर्मदा घाटी का इतिहास) एवं  तलवार की धार को सारे विश्व में पाठकों से अपार स्नेह व  प्रतिसाद मिला है। श्री सुरेश पटवा जी  ‘आतिश’ उपनाम से गज़लें भी लिखते हैं । प्रस्तुत है आपका साप्ताहिक स्तम्भ आतिश का तरकशआज प्रस्तुत है आपकी ग़ज़ल “मुहब्बत सियासत में सब जायज़ …”)

? ग़ज़ल # 27 – “मुहब्बत सियासत में सब जायज़ …” ☆ श्री सुरेश पटवा ‘आतिश’ ?

नज़र मिलते ही दिल में उतर जाते हैं,

इश्क़ज़दा चेहरों के रंग बदल जाते हैं।

 

एकसा नहीं रहता आशिक़ों का मिज़ाज,

वक़्त के साथ सबके ढंग बदल जाते हैं।

 

माशूक़ का चेहरा खिला सुर्ख़ ग़ुलाब सा,

ख़ाली बटुआ देख के रंग बदल जाते हैं।

 

जो क़समें खाते सदियों साथ चलने की,

पहली फ़ुर्सत उनके ढंग बदल जाते हैं।

 

समा जाना चाहते थे जो एक दूसरे में,

नशा उतरते उनके अंग बदल जाते हैं।

 

नादानियाँ तो सभी करते हैं जवानी में,

आरोपी को देख इल्ज़ाम बदल जाते हैं।

 

ज़िंदगी में पत्थर तो हम सभी उठाते हैं,

मुलज़िम सामने देख संग बदल जाते हैं। 

 

सियासती चेहरों के रंग को क्या कहिए,

चाल के हिसाब उनके ढंग बदल जाते हैं।

 

मौत की सज़ायाफ़्ता क़ैद में सब ज़िंदगी,

कुव्वत हिसाब कूच के ढंग बदल जाते हैं।

 

कई मुखौटा लगाकर चलते हैं हम सब,

क़ज़ा की चौखट सबके रंग बदल जाते हैं।

 

मुहब्बत सियासत में सब जायज़ ‘आतिश’

दाँव लगता देख उनके ढंग बदल जाते हैं।

 

© श्री सुरेश पटवा ‘आतिश’

भोपाल, मध्य प्रदेश

≈ सम्पादक श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ काव्य धारा # 80 ☆ गजल – ’’है राह एक सबकी…” ☆ प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’

प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’

(आज प्रस्तुत है गुरुवर प्रोफ. श्री चित्र भूषण श्रीवास्तव जी  द्वारा रचित एक भावप्रवण  ग़ज़ल  “है राह एक सबकी…”। हमारे प्रबुद्ध पाठक गण  प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ जी  काव्य रचनाओं को प्रत्येक शनिवार आत्मसात कर सकेंगे। ) 

☆ काव्य धारा 80 ☆ गजल – है राह एक सबकी…  ☆ प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ ☆

हमें दर्द दे वो जीते, हम प्यार करके हारे,

जिन्हें हमने अपना माना, वे न हो सके हमारे।

ये भी खूब जिन्दगी का कैसा अजब सफर है,

खतरों भरी है सड़के, काटों भरे किनारें।।

 

है राह एक सबकी मंजिल अलग-अलग है,

इससे भी हर नजर में हैं जुदा-जुदा नजारे।

बातें बहुत होती हैं, सफरों में सहारों की

चलता है पर सड़क में हर एक बेसहारे।

 

कोई किसी का सच्चा साथी यहाँ कहाँ है ?

हर एक जी रहा है इस जग में मन को मारे।

चंदा का रूप सबको अक्सर बहुत लुभाता,

पर कोई कुछ न पाता दिखते जहां सितारे।

 

देखा नहीं किसी ने सूरज सदा चमकते

हर दिन के आगे पीछे हैं सांझ औ’ सकारे।

सुनते हैं प्यार की भी देते हैं कई दुहाई।

थोड़े हैं किंतु ऐसे होते जो सबके प्यारे।

 

© प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ 

ए २३३ , ओल्ड मीनाल रेजीडेंसी  भोपाल ४६२०२३

मो. 9425484452

[email protected]

 संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि – चक्र ☆ श्री संजय भारद्वाज ☆

श्री संजय भारद्वाज

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं। ) 

? संजय दृष्टि – चक्र ??

दैदीप्यमान रहा

मुखपृष्ठ पर कभी,

फिर भीतरी पृष्ठों पर

उद्घाटित हुआ,

मलपृष्ठ पर

प्रभासित है इन दिनों..,

इति में आदि की छाया

प्रतिबिम्बित होती है,

उद्भव और अवसान की

अपनी आभा होती है!

© संजय भारद्वाज

श्रीविजयादशमी 2019, अपराह्न 4.27 बजे।

अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय संपादक– हम लोग पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆   ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स 

मोबाइल– 9890122603

संजयउवाच@डाटामेल.भारत

[email protected]

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ ग़ज़ल – हर दिल कहीं न कहीं बहुत ग़मज़दा सा है…☆ श्री एस के कपूर “श्री हंस”☆

श्री एस के कपूर “श्री हंस”

(बहुमुखी प्रतिभा के धनी  श्री एस के कपूर “श्री हंस” जी भारतीय स्टेट बैंक से सेवा निवृत्त अधिकारी हैं। आप कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से पुरस्कृत/अलंकृत हैं। साहित्य एवं सामाजिक सेवाओं में आपका विशेष योगदान हैं। आज प्रस्तुत है आपकी एक भावप्रवण रचना हर दिल कहीं न कहीं बहुत ग़मज़दा सा है…)

☆ ग़ज़ल – हर दिल कहीं न कहीं बहुत ग़मज़दा सा है… ☆ श्री एस के कपूर “श्री हंस”☆ 

[1]

दिल से दिल का रिश्ता जोड़  कर देखो।

अमनों चैन की   तरफ मोड़  कर देखो।।

[2]

नफरतों को करो जरा अलविदा दिल से।

महोब्बत का   लबादा ओढ़  कर देखो।।

[3]

बहुत प्यारी जिंदगी अमानत ऊपर वाले की।

बात गलत जो भी हो जरा छोड़ कर देखो।।

[4]

बाँटने से तो खुशियाँ दुगनी हो जाती हैं।

ये हँसी ठहाके जरा तुम फोड़ कर देखो।।

[5]

बहुत सबाब मिलता   मिल बांट कर खाने में।

किसीकी खुशी लिए चादर सिकोड़ कर देखो।

[6]

हर दिल कहीं न कहीं बहुत ग़मज़दा सा है।

तुम किसी का दर्द जरा  निचोड़ कर देखो।।

[7]

हंस दुनिया आनी जानी इक़ सराय ही तो है।

तुम  दिलों की गाँठ का धागा तोड़ कर देखो।।

© एस के कपूर “श्री हंस”

बरेली

ईमेल – Skkapoor5067@ gmail.com

मोब  – 9897071046, 8218685464

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ “श्री रघुवंशम्” ॥ हिन्दी पद्यानुवाद सर्ग # 17 (16-20)॥ ☆ प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ ☆

॥ श्री रघुवंशम् ॥

॥ महाकवि कालिदास कृत श्री रघुवंशम् महाकाव्य का हिंदी पद्यानुवाद : द्वारा प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’

☆ “श्री रघुवंशम्” ॥ हिन्दी पद्यानुवाद सर्ग #17 (16 – 20) ॥ ☆

रघुवंश सर्ग : -17

अभिमंत्रित जल से अतिथि कर पवित्र-स्नान।

वर्षा सिंचित तड़ित सम हुये अधिक द्युतिमान।।16।।

 

तब अभिषेक समाप्ति पर किया अतिथि ने दान।

भिक्षु भी पा जो कर सके यज्ञ-दक्षिणा दान।।17।।

 

हो प्रसन्न उनने दिये आशीर्वाद अनेक।

जो भविष्य हित सुरक्षित थे अनुकूल विशेष।।18।।

 

बंसी सब छोड़े गये मृत्युदंड हुये माफ।

भारवहन से मुक्त वृष दोहन से सब गाय।।19।।

 

तोता-मैना भी सही हो पिंजड़ों से मुक्त।              

करने लगे विहार वे स्वेच्छा से उन्मुक्त।।20।।

 

© प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’   

A १, विद्युत मण्डल कालोनी, रामपुर, जबलपुर. म.प्र. भारत पिन ४८२००८

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि – सृष्टि ☆ श्री संजय भारद्वाज ☆

श्री संजय भारद्वाज

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं। ) 

? संजय दृष्टि – सृष्टि  ??

तुम समेटती रही

अपनी दुनिया और

मुझ तक आकर ठहर गई,

मैं विस्तार करता रहा तुम्हारा

और दुनिया तुममें

सिमट कर रह गई,

अपनी-अपनी दृष्टि है प्रिये!

अपनी-अपनी सृष्टि है प्रिये!

© संजय भारद्वाज

(सुबह 10.25 बजे, 17.6.19)

अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय संपादक– हम लोग पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆   ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स 

मोबाइल– 9890122603

संजयउवाच@डाटामेल.भारत

[email protected]

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ इंद्रधनुष #120 ☆ नीको लगे यह ब्रज हमारो ☆ श्री संतोष नेमा “संतोष” ☆

श्री संतोष नेमा “संतोष”

(आदरणीय श्री संतोष नेमा जी  कवितायें, व्यंग्य, गजल, दोहे, मुक्तक आदि विधाओं के सशक्त हस्ताक्षर हैं. धार्मिक एवं सामाजिक संस्कार आपको विरासत में मिले हैं. आपके पिताजी स्वर्गीय देवी चरण नेमा जी ने कई भजन और आरतियाँ लिखीं थीं, जिनका प्रकाशन भी हुआ है. आप डाक विभाग से सेवानिवृत्त हैं. आपकी रचनाएँ राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में लगातार प्रकाशित होती रहती हैं। आप  कई सम्मानों / पुरस्कारों से सम्मानित/अलंकृत हैं.  “साप्ताहिक स्तम्भ – इंद्रधनुष” की अगली कड़ी में प्रस्तुत हैं  भावप्रवण रचना “नीको लगे यह ब्रज हमारो। आप श्री संतोष नेमा जी  की रचनाएँ प्रत्येक शुक्रवार आत्मसात कर सकते हैं।)

☆ साहित्यिक स्तम्भ – इंद्रधनुष # 120 ☆

☆ नीको लगे यह ब्रज हमारो 

कन कन में बसते मन मोहन, मोहक राज दुलारो

ब्रज की रज चंदन सी महके, वृंदावन है प्यारो

जित बसते हों राधेरमना, सुख मिलतो है सारो

रहे  कबहुँ न दुख को अंधेरों, पास रहे उजियारो

ब्रज की बोली बड़ी रसीली, प्रेम पाग उचारो

ब्रज की रज “संतोष” लपेटें, कहते प्रभु अब तारो

© संतोष  कुमार नेमा “संतोष”

सर्वाधिकार सुरक्षित

आलोकनगर, जबलपुर (म. प्र.) मो 9300101799
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ “श्री रघुवंशम्” ॥ हिन्दी पद्यानुवाद सर्ग # 17 (11-15)॥ ☆ प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ ☆

॥ श्री रघुवंशम् ॥

॥ महाकवि कालिदास कृत श्री रघुवंशम् महाकाव्य का हिंदी पद्यानुवाद : द्वारा प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’

☆ “श्री रघुवंशम्” ॥ हिन्दी पद्यानुवाद सर्ग #17 (11 – 15) ॥ ☆

रघुवंश सर्ग : -17

 

बाजों ने बजकर किया सुखप्रद घोष महान।

जैसे घोषित किया हो सतत अतिथि-कल्याण।।11।।

 

वयोवृद्ध जन ने किया जाति-प्रथा अनुसार।

आरती ले दूर्वा-कमल दल औं पीपल छाल।।12।।

 

कुछ पुरोहितों ने किया अथर्व-मंत्रोच्चार।

अतिथि अजेय हो कर सकें ग्रहण नृपति का भार।।13।।

 

सिर पर यों शोभित हुई पड़ी नेक जलधार।

जैसे शिव के शीश पै हो गंगा की धार।।14।।

 

फैले चारों ओर फिर चारण के संगीत।

ज्यों बादल की प्रशंसा में चातक के गीत।।15।।

 

© प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’   

A १, विद्युत मण्डल कालोनी, रामपुर, जबलपुर. म.प्र. भारत पिन ४८२००८

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ पेड़ और तिनके… ☆ श्री कमलेश भारतीय ☆

श्री कमलेश भारतीय 

(जन्म – 17 जनवरी, 1952 ( होशियारपुर, पंजाब)  शिक्षा-  एम ए हिंदी, बी एड, प्रभाकर (स्वर्ण पदक)। प्रकाशन – अब तक ग्यारह पुस्तकें प्रकाशित । कथा संग्रह – 6 और लघुकथा संग्रह- 4 । ‘यादों की धरोहर’ हिंदी के विशिष्ट रचनाकारों के इंटरव्यूज का संकलन। कथा संग्रह – ‘एक संवाददाता की डायरी’ को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिला पुरस्कार । हरियाणा साहित्य अकादमी से श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार। पंजाब भाषा विभाग से  कथा संग्रह- महक से ऊपर को वर्ष की सर्वोत्तम कथा कृति का पुरस्कार । हरियाणा ग्रंथ अकादमी के तीन वर्ष तक उपाध्यक्ष । दैनिक ट्रिब्यून से प्रिंसिपल रिपोर्टर के रूप में सेवानिवृत। सम्प्रति- स्वतंत्र लेखन व पत्रकारिता)

☆ कविता ☆ पेड़ और तिनके… ☆ श्री कमलेश भारतीय ☆

आत्मकथ्य: कोरोना के खाली दिनों में पुरानी डायरी से मिली यह कविता:पेड़ और तिनके। 6 जून, 1981 की। कभी प्रकाशित भी नहीं करवाई। आज आपकी अदालत में
एक मजेदार बात और बता दूं । यह मेरी डायरी पर मेरे बोलने पर लिखावट तरसेम गुजराल की है। यानी मैं बोलता रहा और वे लिखते रहे जुगलबंदी

बहुत बाद में

मालूम हुआ कि

पेड़ कहीं नहीं भागते, न आगे, न पीछे

पेड़ तो रहते हैं जड़

एक स्थान पर

फलते फूलते बसाते हैं घर ।

भागते तो हम हैं

यहां से वहां

फिर वहां से यहां

रोज़ी रोटी की तलाश में

प्रवासी मजदूरों की तरह ।

जी जनाब

यह आज की नहीं है बात

युगों युगों से यही है इतिहास

तिनके जब तक रहेंगे अकेले

तिनके जब तक नहीं देंगे

एक दूजे का साथ

तब तक यही होगा हाल ।

हालांकि तिनके अगर मिल जायें तो

वो तिनके नहीं

रस्सा कहलायेंगे और हर किसी के

गले का फंदा बन सकेंगे ।

जी का जंजाल बन सकेंगे

बस भेद की

इतनी सी है बात ।

पर पेड़ के सामने हमारी क्या बिसात ?

पेड़ इकट्ठे रहते हैं

और बाग बन जाते हैं ।

हर सुरक्षा के हकदार हो जाते हैं

उनकी सुरक्षा बढ़ जाती है

आंख तन जाती है

जो कोई बाग के फल फूल देखे ।

और जगह जगह बिखरे रहने से

हम सिर्फ तिनके कहलाते हैं

हर किसी के पांव तले कुचले जाते हैं ।

पेड़ और पेड़ों के पहरेदार

हमारा तमाशा देखते हैं

हमारा साथ कभी नहीं देते

इसलिए कि हम हमेशा

हवा में उड़ते

तिनके जैसे होते हैं

और आप अच्छी तरह जानते हैं कि

तिनकों के पैर तले कोई ज़मीन नहीं होती

हमारी भी कोई जड़ नहीं

और वे पेड़?

क्या बात करते हैं आप ?

युगों युगों से

जमीन में कहीं भीतर तक

अपनी जड़ें जमाये

किसी विजेता की तरह

बांहें फैलाये रहते हैं

आप ही कहिए

हमारी क्या बिसात ?

 

©  श्री कमलेश भारतीय

पूर्व उपाध्यक्ष हरियाणा ग्रंथ अकादमी

संपर्क :   1034-बी, अर्बन एस्टेट-।।, हिसार-125005 (हरियाणा) मो. 94160-47075

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares
image_print