हिन्दी साहित्य – कविता ☆ दोस्त, तुम जब भी जाना… ☆ श्री जयेश वर्मा

श्री जयेश वर्मा

(श्री जयेश कुमार वर्मा जी  बैंक ऑफ़ बरोडा (देना बैंक) से वरिष्ठ प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। हम अपने पाठकों से आपकी सर्वोत्कृष्ट रचनाएँ समय समय पर साझा करते रहेंगे। आज प्रस्तुत है आपकी एक भावप्रवण कविता दोस्त, तुम जब भी जाना…)

☆ कविता  ☆ दोस्त, तुम जब भी जाना… ☆ श्री जयेश वर्मा ☆

(आप इस कविता को इस यूट्यूब लिंक पर क्लिक कर देख / सुन सकते हैं 👉  दोस्त, तुम जब भी जाना… )

तुम जब भी जाना,

शहर छोड़, या

मुझसे दूर, यूँ  ही,

 

ऐ मेरे दोस्त,

तुम पौरुष हृदय हो

या स्त्रीत्व मन

दोस्त, मेरे

मुझे गले लगा

के ही जाना

संतृप्त कर देना

मेरा हृदय…

 

उड़ेंल जाना अपना

सारा नेह..

आने वाले वक्त तक

जो मेरे काम आये,

 

मेरे प्रति

जो भी हो भाव, तुम्हारें

तुम मुझे ही दे जाना,

ताकि जाकर…

तुम्हे रहे सिर्फ

हमारे मिलन की याद,

 

वो क्षण जिसमे

गले लगकर,

में तुम्हे सोच रहा था,

सोच रहे थे

तुम मुझे भी शायद…

 

यह भी सँभव है,

तुम गले ना लगो,

मेरे पास आकर

कुछ दूर रहो,तुम

हाथ मलो,

और आँखों से

बाँध फूट पड़ें

 

बस निर्मिमेष

देखो, तुम मुझे,

में तुम्हे, औऱ

संजों कर रखें

विछोह का यह पल

हम, हमेशा के लिये,

 

इसलिये

तुम जब भी जाना,

शहर छोड़, या

मुझसे दूर, यूँ  ही,

 

ऐ मेरे दोस्त,

तुम मर्द हो

या औरत,

दोस्त, मेरे.…

 

मुझे गले लगा

के ही जाना

संतृप्त कर देना

मेरा हृदय…

संतृप्त कर देना

मेरा हृदय…

मिलकर गले

दोस्त मेरे…

 

©  जयेश वर्मा

संपर्क :  94 इंद्रपुरी कॉलोनी, ग्वारीघाट रोड, जबलपुर (मध्यप्रदेश)

वर्तमान में – खराड़ी,  पुणे (महाराष्ट्र)

मो 7746001236

संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ “श्री रघुवंशम्” ॥ हिन्दी पद्यानुवाद सर्ग # 17 (46-50)॥ ☆ प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ ☆

॥ श्री रघुवंशम् ॥

॥ महाकवि कालिदास कृत श्री रघुवंशम् महाकाव्य का हिंदी पद्यानुवाद : द्वारा प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’

☆ “श्री रघुवंशम्” ॥ हिन्दी पद्यानुवाद सर्ग #17 (46 – 50) ॥ ☆

रघुवंश सर्ग : -17

 

चंचल लक्ष्मी भी रही, उस हँस-मुख के पास।

जैसे रेखा स्वर्ण की तजे न निकष-निवास।।46।।

 

राजनीति सह शौर्य से हुआ अतिथि विख्यात।

बिना शौर्य नृप भीरू है, बिना नीति पशु ज्ञात।।47।।

 

ज्यों निरभ्र आकाश में रवि को सब कुछ ज्ञात।

त्योंही उसको चरों से रहा न कुछ अज्ञात।।48।।

 

समय विभाजन कार्य हित करके शास्त्रानुसार।

मनोयोग से करता था नृप सारे व्यवहार।।49।।

 

सचिवों से होती रही गूढ़ मंत्रणा नित्य।

किन्तु न खुल पाया कभी कोई निहित रहस्य।।50।।

 

© प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’   

A १, विद्युत मण्डल कालोनी, रामपुर, जबलपुर. म.प्र. भारत पिन ४८२००८

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि – वह ☆ श्री संजय भारद्वाज ☆

श्री संजय भारद्वाज

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं। ) 

? संजय दृष्टि – वह ??

( कवितासंग्रह ‘वह’ से)

जैसे शैवाली लकड़ी,

ऊपर से एकदम हरी,

कुरेदते जाओ तो

भीतर निविड़ सूखापन,

कुरेदना औरत का मन कभी,

औरत और शैवाली लकड़ी

एक ही प्रजाति की होती हैं..!

© संजय भारद्वाज

(रात्रि 8:37, 15.7.19)

अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय संपादक– हम लोग पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆   ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स 

मोबाइल– 9890122603

संजयउवाच@डाटामेल.भारत

[email protected]

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ विवेक साहित्य # 156 ☆ कविता – पड़ोसन…! ☆ श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ☆

श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ 

(प्रतिष्ठित साहित्यकार श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ जी के साप्ताहिक स्तम्भ – “विवेक साहित्य ”  में हम श्री विवेक जी की चुनिन्दा रचनाएँ आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र जी, मुख्यअभियंता सिविल  (म प्र पूर्व क्षेत्र विद्युत् वितरण कंपनी , जबलपुर ) से सेवानिवृत्त हैं। तकनीकी पृष्ठभूमि के साथ ही उन्हें साहित्यिक अभिरुचि विरासत में मिली है। आपको वैचारिक व सामाजिक लेखन हेतु अनेक पुरस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है। )

आज प्रस्तुत है एक विचारणीय  कविता  पड़ोसन…! इस आलेख में वर्णित विचार लेखक के व्यक्तिगत हैं जिन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण से लेना चाहिए।)

☆ साप्ताहिक स्तम्भ – विवेक सहित्य # 156 ☆

? कविता  – पड़ोसन..! ?

वर्तुल ऐंठन ये,

सख्त कंटीली,

बाड़ी वाले तारों की,

चुभन भरी,

है बनी, आपाधापी

थपेड़ों झंझावातों से ।

 

नई पड़ोसन

हरित बेल ने

अपने मृदुल वर्तुल

सर्पालिंगन से

बना लिया है

उसी राह को

विकास का अवलंबन ।

 

© विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ 

ए २३३, ओल्ड मीनाल रेसीडेंसी, भोपाल, ४६२०२३

मो ७०००३७५७९८

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ समय चक्र # 109 ☆ बाल कविता – सुंदर प्यारा समय न खोओ… ☆ डॉ राकेश ‘चक्र’ ☆

डॉ राकेश ‘ चक्र

(हिंदी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर डॉ. राकेश ‘चक्र’ जी  की अब तक 120 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।  जिनमें 7 दर्जन के आसपास बाल साहित्य की पुस्तकें हैं। कई कृतियां पंजाबी, उड़िया, तेलुगु, अंग्रेजी आदि भाषाओँ में अनूदित । कई सम्मान/पुरस्कारों  से  सम्मानित/अलंकृत। इनमें प्रमुख हैं ‘बाल साहित्य श्री सम्मान 2018′ (भारत सरकार के दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी बोर्ड, संस्कृति मंत्रालय द्वारा डेढ़ लाख के पुरस्कार सहित ) एवं उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा ‘अमृतलाल नागर बालकथा सम्मान 2019’। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बाल साहित्य की दीर्घकालीन सेवाओं के लिए दिया जाना सर्वोच्च सम्मान ‘बाल साहित्य भारती’ (धनराशि ढाई लाख सहित)।  आदरणीय डॉ राकेश चक्र जी के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें 👉 संक्षिप्त परिचय – डॉ. राकेश ‘चक्र’ जी।

आप  “साप्ताहिक स्तम्भ – समय चक्र” के माध्यम से  उनका साहित्य आत्मसात कर सकेंगे। 

☆ साप्ताहिक स्तम्भ – समय चक्र – # 109 ☆

☆ बाल कविता – सुंदर प्यारा समय न खोओ… ☆ डॉ राकेश ‘चक्र’ ☆

शीतल – शीतल हवा चल रही

     प्रातः का कर लें अभिनंदन।

 

शरद ऋतु है, पर्व दशहरा

      करें ईश का हम सब वंदन।।

 

पंछी जगकर करें किलोलें।

       मीठे स्वर में मिसरी घोलें।।

 

पूरव में लाली है छाई।

       मौसम बड़ा सुहाना भाई।।

 

आलस त्यागें जगें भोर में

       नित्यकर्म कर , हम सैर करें।

 

योग औ’ व्यायाम भी कर लें

       शक्ति, जोश को हम सदा भरें ।।

 

पुष्प खिल गए झूमी डालें।

     स्वर्णिम – सी धानों की बालें।।

 

सैर करें पंछी भी नभ में।

      ईश्वर को देखें हम सबमें।।

 

गोल लाल सूरज उग आए।

       हम सबको वह ऊर्जा लाए।।

 

सुंदर प्यारा समय न खोओ।

     प्यारे बच्चो ! अब मत सोओ।।

© डॉ राकेश चक्र

(एमडी,एक्यूप्रेशर एवं योग विशेषज्ञ)

90 बी, शिवपुरी, मुरादाबाद 244001 उ.प्र.  मो.  9456201857

[email protected]

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ “श्री रघुवंशम्” ॥ हिन्दी पद्यानुवाद सर्ग # 17 (41-45)॥ ☆ प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ ☆

॥ श्री रघुवंशम् ॥

॥ महाकवि कालिदास कृत श्री रघुवंशम् महाकाव्य का हिंदी पद्यानुवाद : द्वारा प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’

☆ “श्री रघुवंशम्” ॥ हिन्दी पद्यानुवाद सर्ग #17 (41 – 45) ॥ ☆

रघुवंश सर्ग : -17

 

कुश ने सावन सा किया था जन-नद समृद्ध।

बरस भाद्र सा अतिथि ने और किया अति ऋद्ध।।41।।

 

दिये वचन पूरे किये, कभी न मानी हार।

किन्तु शत्रु को नष्ट कर किया सदा प्रतिकार।।42।।

 

आयु, रूप ऐश्वर्य हर है मद का आधार।

किन्तु सभी होते भी था नहिं उसे मदभार।।43।।

 

दिन दिन नित बढ़ता गया उस पर सबका प्यार।

इससे सुदृढ़ हुआ झट उसका जन-आधार।।44।।

 

बाह्य शत्रु तो व्यक्ति पर करते क्वचित प्रहार।

मन में षट् रिपुओं का ही उचित सदा संहार।।45।।

 

© प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’   

A १, विद्युत मण्डल कालोनी, रामपुर, जबलपुर. म.प्र. भारत पिन ४८२००८

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ तन्मय साहित्य#131 ☆ नदियों में न पानी है… ☆ श्री सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’ ☆

श्री सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’

(सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार श्री सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’ जी अर्ध शताधिक अलंकरणों /सम्मानों से अलंकृत/सम्मानित हैं। आपकी लघुकथा  रात  का चौकीदार”  महाराष्ट्र शासन के शैक्षणिक पाठ्यक्रम कक्षा 9वीं की  “हिंदी लोक भारती” पाठ्यपुस्तक में सम्मिलित। आप हमारे प्रबुद्ध पाठकों के साथ  समय-समय पर अपनी अप्रतिम रचनाएँ साझा करते रहते हैं। आज प्रस्तुत है एक भावप्रवण रचना “नदियों में न पानी है…”)

☆  तन्मय साहित्य # 131 ☆

☆ नदियों में न पानी है… ☆ श्री सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’ ☆

(नदी श्रृंखला की 6वीं प्रस्तुति)

नदियों में न पानी है

पूलों की जुबानी है

अपनी पीड़ाएँ ले कर चली

सिंधु प्रिय को सुनानी है।

 

सिर्फ देना है जिसका धरम

तौल पैमाना कोई नहीं

कौन है देखने वाला ये

कब से नदिया ये सोई नहीं,

 

खोज में अनवरत चल रही

राह दुर्गम अजानी है

पूलों की जुबानी है….।

 

चाँद से सौम्य शीतल हुई

सूर्य के ताप की साधिका

स्वर लहर बाँसुरी कृष्ण की

प्रेम रस में पगी राधिका,

 

साक्ष्य शुचिता के तटबंध ये

दिव्यता की कहानी है

पूलों की जुबानी है….।

 

फर्क मन में कभी न किया

कौन छोटा, बड़ा कौन है

हो के समदर्शिता भाव से

खुद ही बँटती रही मौन ये,

 

भेद पानी सिखाता नहीं

सीख सुंदर सुहानी है

पूलों की जुबानी है….।

© सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय

अलीगढ़/भोपाल   

मो. 9893266014

संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ माँ – तीन कालजयी कविताएं ☆ श्री हरभगवान चावला ☆

श्री हरभगवान चावला

(सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री हरभगवान चावला जी की अब तक पांच कविता संग्रह प्रकाशित। कई स्तरीय पत्र पत्रिकाओं  में रचनाएँ प्रकाशित। कथादेश द्वारा लघुकथा एवं कहानी के लिए पुरस्कृत । हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा श्रेष्ठ कृति सम्मान। प्राचार्य पद से सेवानिवृत्ति के पश्चात स्वतंत्र लेखन।) 

आज प्रस्तुत है माँ पर आपकी तीन कालजयी कविताएं।)

☆ माँ – तीन कालजयी कविताएं ☆ श्री हरभगवान चावला ☆

[1]  

शहर में जब भी दंगा होता है

माँ बौरा जाती है

कर्फ्यू लगता है तो पथरा जाती है माँ

ऐसे समय में माँ अक्सर

सन् सैंतालीस की बातें करती है

सन् सैंतालीस ने माँ से छीने थे

उसके माँ-बाप और भाई

वह हर बार पूछती है एक सवाल

क्यों बनता है शहर श्मशान

क्यों हैवान हो जाते हैं इन्सान

कुछ क्यों नहीं करते हुक्मरान

दंगे में मौत की ख़बरें जब

पर लगाकर पहुँचती हैं माँ के पास

तो पूरा घर ख़ामोश हो जाता है

सिर्फ़ माँ बोलती है

‘तू सब का राखनहार है रब

हिन्दू को रख, मुसलमान को रख

दुनिया को रख, इन्सान को रख

तब घर में एक रब होता है

एक माँ होती है

और होता है सन् सैंतालीस।

 

[2]

माँ ने देखा है

जब मज़हब के नाम पर बँटता है मुल्क

तो ख़ून सच होता है या जुनून

जब मज़हब इन्सान से बड़ा होता है

मौत का विजय अभियान शुरू होता है

त्रस्त प्रजा घर छोड़कर भागती है

मौत के साम्राज्य से दूर

प्रजा जब मौत की ज़द से बाहर आती है

तो हिसाब लगाती है

किसका कौन मरा?

कौन खोया?

माँ ने देखा है

कि उजड़ने के बाद

बसने की प्रक्रिया में

जब अजनबियों को अपना बनाना होता है

तो भूल जानी होती है अपनी पहचान

अपने दोस्त

भूल जाने होते हैं अपने गीत

अपनी ज़ुबान

माँ ने महसूस किया है

कि जब किसी उजड़ी हुई औरत का

पहला बच्चा जन्म लेते ही मर जाता है

तो कैसे आँखें बन जाती हैं

उद्गम रावी और चनाब का

माँ ने महसूस किया है

उस ज़हर का असर

जो घुल गया था प्रजा के रक्त में

अब माँ का एक घर है

और माँ देख रही है

एक बार फिर वही ज़हर

भर्राई माँ के सीने में

संभावना बनकर फैल रहा है

फिर वही भयावह इतिहास।

 

[3]

माँ ने भेजीं चीज़ें कितनी

कटोरी भर मक्खन

साड़ी के टुकड़े में बँधा

सरसों का साग

थैला भर गोलिया बेर

बहू के लिए काले मोतियों की

हरिद्वारी माला

मोमजामे में रखी अरहर की दाल

उसी में एक चिट्ठी

पड़ोस की लड़की की लिखी हुई

चिट्ठी में लिखा है बहुत कुछ-

‘माँ और बापू ठीक हैं

पड़ोस में सब कुशल मंगल है

गणपत के यहाँ लड़की हुई है

किशन की माँ चल बसी है

ख़ूब बारिश हुई है

गाय ले ली है

दूध बिना मुश्किल थी’

चिट्ठी में लिखा है और भी बहुत कुछ

पर वह स्याही से नहीं लिखा।

©  हरभगवान चावला

सम्पर्क –  406, सेक्टर-20, हुडा,  सिरसा- 125055 (हरियाणा) फोन : 9354545440
≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिंदी साहित्य – कविता ☆ बाल कविता: फलों की सौगात ☆ डॉ अमिताभ शंकर राय चौधरी ☆

डॉ अमिताभ शंकर राय चौधरी

(डॉ अमिताभ शंकर राय चौधरी जी एक संवेदनशील एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार के अतिरिक्त वरिष्ठ चिकित्सक  के रूप में समाज को अपनी सेवाओं दे रहे हैं। अब तक आपकी चार पुस्तकें (दो  हिंदी  तथा एक अंग्रेजी और एक बांग्ला भाषा में ) प्रकाशित हो चुकी हैं।  आपकी रचनाओं का अंग्रेजी, उड़िया, मराठी और गुजराती  भाषाओं में अनुवाद हो  चुकाहै। आप कथाबिंब ‘ द्वारा ‘कमलेश्वर स्मृति कथा पुरस्कार (2013, 2017 और 2019) से पुरस्कृत हैं एवं महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा द्वारा “हिंदी सेवी सम्मान “ से सम्मानित हैं।)

 ☆ बाल कविता: फलों की सौगात  ♣ ☆ डॉ अमिताभ शंकर राय चौधरी 

भेंट गरमी की कितनी – लीची जामुन आम

लाल काले नारंगी – खाना है बस काम !

 

जौनपुर से लुढ़क चला पीला सा खरबूज

लाल दिल लिये है खड़ा वो काला तरबूज।

 

खट्टा तो है फालसा। कहा, “नमक लो डाल।”

“खट्टे मीठे स्वाद है”, बोली जीभ, “कमाल !”

 

काटो कच्चे आम, लो हरा पुदीना पीस

चट् खाओ खूब चटनी खटपन में भी बीस !

 

अटकी गले में गुठली ? दादाजी नाराज

दाँत नहीं है आम को कैसे खायें आज ?

 

ओ. के.! पानी चाहिए ? आयेगी बरसात।

सर का पारा क्यों चढ़ा ? है इतनी सी बात !

 

© डॉ. अमिताभ शंकर राय चौधरी 

नया पता: द्वारा, डा. अलोक कुमार मुखर्जी, 104/93, विजय पथ, मानसरोवर। जयपुर। राजस्थान। 302020

मो:9455168359, 9140214489

ईमेल: [email protected]

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ “श्री रघुवंशम्” ॥ हिन्दी पद्यानुवाद सर्ग # 17 (36-40)॥ ☆ प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ ☆

॥ श्री रघुवंशम् ॥

॥ महाकवि कालिदास कृत श्री रघुवंशम् महाकाव्य का हिंदी पद्यानुवाद : द्वारा प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’

☆ “श्री रघुवंशम्” ॥ हिन्दी पद्यानुवाद सर्ग #17 (36 – 40) ॥ ☆

रघुवंश सर्ग : -17

 

नगर अयोध्या के बड़े मंदिर के आराध्य।

सब देवों ने की कृपा उस पर अमित अगाध।।36।।

 

सूख न पाई वेदिका उसके पहले आप।

सागर तट तक, अतिथि का पहुंचा तेज प्रताप।।37।।

 

गुरू वशिष्ठ के संग-संग, वीर अतिथि के बाण।

कौन था ऐसा लक्ष्य जो हो न सके संधान।।38।।

 

बैठ धार्मिक सजग सब सभासदों के साथ।

धर्मोचित सब वादियों के सुनते थे वाद।।39।।

 

सुन भृत्यों की प्रार्थना उचित नियम अनुसार।

याचित फल भी शीघ्र ही करते थे स्वीकार।।40।।

 

© प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’   

A १, विद्युत मण्डल कालोनी, रामपुर, जबलपुर. म.प्र. भारत पिन ४८२००८

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares
image_print