ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (6 मार्च से 12 मार्च 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (6 मार्च से 12 मार्च  2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

अपना  भविष्य जानने की इच्छा सभी को होती है । चाहे वह गरीब हो या अमीर । निश्चित रूप से आपके अंदर भी भविष्य को जानने की इच्छा है । अगर आपके अंदर अपने बारे में कुछ विशेष बात जानना इच्छा  हैं तो आप मुझ से सीधा संपर्क कर सकते हैं । अन्यथा 6 मार्च से 12 मार्च 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी से चैत्र कृष्ण पक्ष की पंचमी तक के सप्ताह का आपके लग्न राशि का साप्ताहिक भविष्यफल मैं आपको बताने जा रहा हूं  । 

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में सिंह राशि में रहेगा ।उसके उपरांत कन्या और तुला राशि से गोचर करता हुआ 12 मार्च को 12:12 रात से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा ।

इस पूरे सप्ताह सूर्य और शनि कुंभ राशि में रहेंगे , मंगल वृष राशि में ,गुरु मीन राशि में , और राहु मेष राशि में गोचर करेंगे । बुद्ध प्रारंभ में वृष राशि में रहेंगे तथा 12 तारीख को 1:00 बजे रात से मिथुन राशि में चले जाएंगे । शुक्र प्रारंभ में मीन राशि में रहेंगे तथा 12 तारीख को 9:39 प्रातः से मेष राशि में प्रवेश करेंगे।

आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आ सकता है । उसकी मात्रा संभवत कम होगी । भाई बहनों से सामान्य संबंध रहेगा । आपके  कार्य आपके परिश्रम की वजह से होंगे । भाग्य से आप कोई विशेष आशा ना रखें । आपके  स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है । संतान की उन्नति में भी बाधा आ सकती है । संतान का संबंध आपसे खराब हो सकता है ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । आपके सुख में वृद्धि होगी । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । ऋण की मात्रा में कमी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 मार्च उत्तम तथा उपयुक्त है । 8 ,9 और 10 मार्च को आपको सचेत होकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने की संभावना है । कार्यालय में आपके कार्य में बहुत सारी बाधाएं आएंगी । कार्यालय में आपको सदैव सतर्क रहना चाहिए । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है ।। भाग्य सामान्य है । पिताजी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 मार्च अनुकूल है । 11 और 12 मार्च को आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है । आपके कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के उपरांत नियमों का पालन करते हुए सूर्य देव को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि

आपको अपने कार्यालय में इस सप्ताह  सहयोग प्राप्त होगा । आपका अपने अधिकारी से संबंध उत्तम रहेगा । भाग्य ठीक है परंतु बहुत ज्यादा मदद नहीं करेगा । संतान से संबंध उत्तम रहेगा  ।भाई बहनों के साथ संबंध में गिरावट आएगी । कचहरी के कार्यों में असफलता मिल सकती है । आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 8 ,9 और 10 मार्च उत्तम और अनुकूल है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । भाग्य के कारण उनके कई कार्य हो सकते हैं ।  भाग्य से उनको अच्छी मदद मिल सकती है । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है ।  धन की आवक में कमी रहेगी  । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।  पिताजी को कष्ट हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 मार्च लाभदायक हैं ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

सिंह राशि

आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में इस सप्ताह परेशानी आ सकती है । इस सप्ताह आपके पास धन कम आने की उम्मीद है ।आपको अपने परिश्रम पर ही विश्वास करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह भाग्य आप की मदद नहीं कर पाएगा । कार्यालय में आपको कम सहयोग प्राप्त होगा । पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।माताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 मार्च लाभकारी हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी सामान्य है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो आपके लिए यह सप्ताह  उत्तम है । विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंधों में भी आपको सफलता मिल सकती है । भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ देगा । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । शत्रुओं से डरने की आवश्यकता नहीं है  ।परंतु आपके शत्रु इस सप्ताह समाप्त नहीं होंगे । इस सप्ताह आपके लिए 8 ,9 और 10 मार्च अनुकूल है । 6 और 7 मार्च को आपको कई कार्यो में सफलता  प्राप्त नहीं होगी । अतः 6 और 7 मार्च को कोई भी कार्य पूरी सावधानी से करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि

यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला प्रभाव लेकर आ रहा है ।  इस सप्ताह शत्रुओं पर आपका दबाव लगातार बढ़ता जाएगा ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है ।  उसके लिए आपको सावधान रहना अत्यंत आवश्यक है ।धन आने का सामान्य योग है । इस सप्ताह आपका भाग्य पहले जैसा ही कार्य करेगा । आपको कोई भी कार्य करवाने के लिए परिश्रम करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 मार्च उत्तम और फलदायक है ।  8 ,9 और 10 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए  ।असावधानी के कारण आपको असफलता मिल सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । संतान की उन्नति भी हो सकती है ।   छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 मार्च उत्तम फलदायक है ।  11 और 12 मार्च को आपको सचेत रहकर कार्य करना है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी ।  आप कोई नई चीज खरीद सकते हैं । कोई अच्छा समाचार मिल सकता है । धन आने की भी उम्मीद है । आपका अपने भाई बहनों से तनाव हो सकता है ।  इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं ।  मगर इसके लिए आपको प्रयास करने होंगे ।  इस सप्ताह आपके लिए 8  ,9 और 10 मार्च उत्तम और लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर भिखारियों के बीच में चावल का दान दें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला असर वाला है । धन आने का योग है ।संतान से आपको सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।भाई बहनों से संबंध ठीक रहेंगे । भाग्य साथ नहीं देगा । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 मार्च  अनुकूल है ।  6  और 7 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको   प्रतिदिन हनुमान चालीसा के 3 बार पाठ करना चाहिए । मंगलवार और शनिवार को यही कार्य हनुमान जी के मंदिर में जाकर करना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि

यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला असर वाला है । धन आने का अच्छा योग है ।  भाई बहनों के साथ  संबंधों में परेशानी आएगी । माताजी का स्वास्थ्य स्थिर रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य आपके पक्ष में कार्य करेगा । आपके पेट में पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 मार्च उत्तम फलदायक है ।   8 ,9 और 10 मार्च को आपको कई कार्यों में असफलता मिल सकती है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि

यह सप्ताह आपके लिए उत्तम रहेगा  ।  कई परेशानियों से आप इस सप्ताह बचेंगे ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेगा ।  भाग्य आपका उत्तम रूप से साथ देगा  ।  भाग्य के कारण अटके हुए कार्यों को करने का प्रयास करें । आपके लिए 8 ,9 और 10 मार्च उत्तम फलदायक है।  6 और 7 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय मां शारदा।

 राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (27 फरवरी से 5 मार्च 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (27 फरवरी से 5 मार्च 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

भाग्य के बारे में किसी ने कहा है :-

भाग्य पर इतरा न जाने, कब ये पलटी खाएगा।

सोचने  से  ना  मिलेगा, राम  मन  रम  माधवम्।

27 फरवरी से 5 मार्च 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल में मैं आपको इसी भाग्य के बारे में बताने जा रहा हूं ।

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में  वृष राशि का रहेगा । उसके उपरांत मिथुन और कर्क राशि से होता हुआ 5 मार्च को रात 9:56 से सिंह राशि में गोचर करेगा  ।

इस पूरे सप्ताह सूर्य और शनि कुंभ राशि में तथा गुरु और  शुक्र मीन राशि में रहेंगे । मंगल वृष राशि में तथा राहु मेष राशि में रहेंगे। इस सप्ताह बुद्ध प्रारंभ में मकर राशि में रहेगा तथा 27 तारीख को सायंकाल 5:26 से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा ।

आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में अच्छी सफलता मिल सकती है । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा । संतान के साथ आपके संबंध ठीक-ठाक रहेंगे । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । थोड़ा बहुत धन आ सकता है । भाग्य अच्छा कार्य करेगा । इस सप्ताह आपके लिए 3 ,4 और 5 मार्च उत्तम और फलदायक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । धन आने का उत्तम योग है । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी । पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा  । इस सप्ताह  आपकी संतान आपका सहयोग कम करेगी । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 फरवरी उत्तम और लाभदायक है । 27 और 28 फरवरी को आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि

राज्य से आपको इस सप्ताह काफी मदद मिलेगी । अगर आप कहीं अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में सफलताएं मिलेंगी ।मित्रों का साथ मिलेगा । भाग्य भी आपका साथ देगा ।  धन आने का योग कम है । कचहरी के कार्यों में असफलता हो सकती है । भाइयों और बहनों से मनमुटाव होगा । इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 मार्च उत्तम और लाभदायक है । 27 और 28 मार्च को आपको कई असफलताएं मिल सकती हैं । सावधान रहकर कार्य करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लालपुष्प डालकर सूर्य देव को सूर्य मंत्रों के साथ में जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका भाग्य अत्यंत तेजी से कार्य करेगा । आपको चाहिए कि आप भाग्य के कारण रुके हुए समस्त कार्यों को करने का प्रयास करें । सफलताएं मिलेंगी । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है ।  कार्यालय में आपकी अपने बॉस से लड़ाई हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 3, 4 और 5 मार्च अत्यंत उपयुक्त हैं । इन तारीखों में आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी । 1 और 2 मार्च को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राहु की शांति का उपाय करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रहेगा  । जीवन साथी के स्वास्थ्य में भी खराबी आ सकती  है । आपके पिताजी का स्वास्थ्य भी थोड़ा खराब रहेगा । आपका धन व्यय होगा जिससे आपके सुख में वृद्धि हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 फरवरी  फलदायक है । 27 और 28 फरवरी को आपके सभी कार्य संपन्न होंगे । 3 ,4 और 5 मार्च को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें तथा रुद्राष्टक का पाठ भी करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।i

कन्या राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवनसाथी के लिए यह सप्ताह  उत्तम है । भाग्य कम साथ देगा । आपके शत्रु दबे रहेंगे । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें । इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 मार्च लाभदायक है । आपके कई काम एक और 2 मार्च को संपन्न हो जाएंगे । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह किसी मंदिर में जाकर गरीब लोगों के बीच में चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा । आपको अपने बच्चों से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।  आपके शत्रु दबे रहेंगे ।  छोटे-मोटे दुर्घटना का योग है । कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत रहेगी ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 ,4 और 5 मार्च बहुत अच्छे हैं । आपको 3, 4 और 5 मार्च को कई सफलताएं मिल सकती हैं । आपको 27 और 28 फरवरी को सतर्क रह कर कोई कार्य करना चाहिए  । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । शत्रुओं से किसी प्रकार की डरने की आवश्यकता नहीं है । आपके संतान को लाभ होगा । संतान का आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।  आपके सुख में भी कमी आएगी ।  माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 फरवरी उत्तम और लाभदायक हैं ।  1 और 2 मार्च को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । 3 ,4 और 5 मार्च को आपका भाग्य आपके साथ अच्छा सहयोग करेगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि

इस सप्ताह निश्चित रूप से आपके सुख में वृद्धि होगी । आप सुखदायक कोई अच्छी वस्तु खरीद सकते हैं । भाई बहनों के साथ ठीक-ठाक सहयोग रहेगा । एक भाई से थोड़ी अनबन  हो सकती है ।भाग्य आपका साथ देगा । मगर थोड़ा कम ।  आपके प्रयासों से आपके शत्रु परास्त हो सकते हैं । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 मार्च उत्तम और लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके जीवनसाथी का भी स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे ।  आपके संतान को थोड़ा कष्ट हो सकता है  । छात्रों को पढ़ाई में बाधा आएगी ।  आपके पास धन आने का योग है ।  परंतु आपको परिश्रम करना पड़ेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन चार और 5 मार्च उत्तम है  । 1 और 2 मार्च को  आपके कई कार्य असफल हो सकते हैं । अतः आपको कार्य करने के पहले और कार्य के दौरान पूरी सावधानी रखना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का  प्रतिदिन पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है । आपको इस सप्ताह थोड़ा बहुत  शारीरिक कष्ट हो सकता है ।  भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा ।  माताजी को शारीरिक कष्ट होने की संभावना है  ।  व्यापार में उन्नति होगी । 27 और 28 फरवरी को अगर आप प्रयास करेंगे तो आप सभी कार्यों को उचित ढंग से सफलतापूर्वक कर सकते हैं ।  3  ,4 और 5 मार्च को आपको कार्यों को करने में काफी सावधानी रखना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें और शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि

यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके वैवाहिक संबंधों में कोई व्यक्ति बाधा खड़ी कर सकता है । इस सप्ताह भाग्य आपका उत्तम रूप से साथ देगा । कार्यालय में आपका टकराव हो सकता है । माता और पिता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए एक और 2 मार्च लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

 

आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

 

जय मां शारदा।

राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (20 फरवरी से 26 फरवरी 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (20 फरवरी से 26 फरवरी 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

आज मैं 20 फरवरी से 26 फरवरी 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या से फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करने जा रहा हूँ। 

रहीम दास जी ने कहा है कि :-

रहिमन’ चुप ह्वै बैठिए, देखि दिनन को फेर ।

जब नीके दिन आइहैं, बनत न लगिहैं देर ॥

इसका अर्थ है कि जब दिन खराब हों, आपके काम ना हो रहे हो तो शांत होकर बैठना चाहिए ।क्योंकि जैसे ही अच्छे दिन आएंगे आपके सभी कार्य तत्काल होने लगेंगे । इस सप्ताह में आपके  अच्छे और बुरे दिन के बारे में इस सप्ताहिक राशिफल के माध्यम से मैं आपको बताने जा रहा हूं ।

 इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा कुंभ राशि रहेगा। इसके उपरांत मीन और मेष से गोचर करता हुआ दिनांक 26 को 2:38 दिन से वृष राशि में प्रवेश करेगा । इस पूरे सप्ताह सूर्य और शनि कुंभ राशि में रहेंगे । मंगल वृष राशि में , बुद्ध मकर में , गुरु और शुक्र मीन राशि में तथा राहु मेष राशि में गोचर करेंगे ।

 आइए अब  हम राशिवार  राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि

कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने का योग है ।खर्च बढ़ेगा ।  धन आने का योग है। संतान से सहयोग प्राप्त होगा । भाग्य ठीक-ठाक साथ देगा ।दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें । व्यापार ठीक चलेगा । मानसिक शांति में थोड़ी बाधा आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 24 25 और 26 तारीख की दोपहर तक का समय लाभदायक है ।22 और 23 तारीख को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

वृष राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है । धन प्राप्ति का पूर्ण प्रयास करें जिससे आपको अच्छा धन लाभ हो सके । आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग नहीं प्राप्त होगा । कार्यालय में आपको थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है । भाग्य सामान्य है । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख उत्तम है । 24 25 और 26 तारीख के दोपहर तक  आप को  सफलताएं कम मिलेगी । 26 तारीख की दोपहर के बाद से  सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  भगवान शिव का  प्रतिदिन अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि

कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । आपको अच्छा कार्य मिल सकता है । गलत रास्ते से धन आने का कम योग है । शत्रुओं से मुक्ति संभव है । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । आपके माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी हो सकती है । आपके सुख में कमी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 फरवरी उत्तम है । 27 फरवरी को दोपहर के बाद से आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें एवं प्रातः काल सूर्य देव को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका अच्छा कार्य करेगा ।भाग्य के भरोसे आप कोई भी कार्य कर सकते हैं ।रिस्क वाले कार्यों को  रिस्क की गणना कर , इस सप्ताह करने का प्रयास करें । दुर्घटना से बचने का प्रयास करें । शत्रुओं को परास्त कर कर सकते हैं । उसके लिए भी प्रयास करें । पिताजी के स्वास्थ्य में बाधा आ सकती है । कार्यालय में आपको परेशानी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 24, 25 और 26 तारीख परिणाम दायक  है । आप जिन कार्यों  करने का प्रयास करेंगे वह हो जाएंगे । 20 और 21 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कठिन रहेगा । भाग्य से आपको कम सपोर्ट मिलेगा ।दुर्घटनाओं में आपको राहत मिलेगी । आपके पत्नी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । नए  शत्रु पैदा होंगे । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख उत्तम परिणाम दायक है । 22 और 23 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । 26 तारीख के दोपहर के बाद का समय भी उत्तम है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें और रुद्राष्टक का पाठ करें  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

कन्या राशि

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है । अविवाहित  जातकों के विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । भाग्य सामान्य है । आंख संबंधी रोग हो सकता है । कृपया सावधान रहें । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख लाभदायक है । बाकी सभी दिनों में आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन कम से कम 3 बार  हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके संतान को कुछ कष्ट हो सकता है । आपको दुर्घटनाओं से सतर्क रहना चाहिए । विवाह संबंधों में बाधा आ सकती है । प्रेम संबंधों में भी बुरा हो सकता है । धन आने का सामान्य योग है । कचहरी के कार्यों को भी टालने का कष्ट करें । इस सप्ताह आपके लिए 24 25 और 26 की दोपहर तक का समय ठीक है । इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलने की संभावना है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सचेत रहकर कार्य करना है । 22 और 23 फरवरी को आपको कोई कार्य करने के पहले पूरा विचार करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रति दिन भगवान शिव का अभिषेक करें और शिव तांडव का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपको अपनी संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।भाइयों से संबंध सामान्य रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 फरवरी हितवर्धक है। 24, 25 और 26 तारीख की दोपहर तक का समय नए कार्यों के लिए उपयुक्त नहीं है । 26 तारीख की दोपहर के बाद का समय नए कार्यों के लिए अति उत्तम है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि

इस सप्ताह आपके सुख की मात्रा में वृद्धि होगी ।पिछले सप्ताह से इस सप्ताह आप ज्यादा सुखी रहेंगे । धन का खर्चा भी बढ़ सकता है । भाइयों के बीच में कलह हो सकती है । पिताजी को कष्ट हो सकता है । संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा  । आपके गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 फरवरी शुभ और हितवर्धक है। 26 तारीख के दोपहर के बाद से कोई भी कार्य को करने में सतर्कता बरतें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि देव की पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है ।

मकर राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । धन आने की उम्मीद है । भाई बहनों के साथ संबंध अति उत्तम रहेगा । संतान से सहयोग कम प्राप्त होगा । माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।आपके सुख में कमी आएगी । आपका भाग्य आपका कम साथ देगा । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें। इस सप्ताह आपके लिए 24 ,25 और 26 फरवरी विभिन्न कार्यों के लिए  उत्तम है । आपको चाहिए कि आप माताजी के स्वास्थ्य के लिए  राहु की शांति हेतु उपाए करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि

आपके लग्न का स्वामी आपके लग्न में बैठा हुआ है । यह एक अच्छा संकेत है । इस सप्ताह आपके पास धन की प्राप्ति हो सकती है । धन प्राप्ति के लिए आपको थोड़ा प्रयास भी करना होगा। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है । कचहरी के कार्यों से थोड़ा बचें । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 फरवरी तथा 27 फरवरी को दोपहर के बाद का समय उत्तम है । 26 फरवरी को दोपहर के बाद का समय में आपको अत्यंत सफलताएं मिलेंगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि

मीन राशि का स्वामी गुरु होता है । जो कि इस समय आपकी कुंडली के गोचर में लग्न में विराजमान है । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आपको प्राप्त होंगे । प्रेम संबंधों में बढ़ोतरी होगी । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । कचहरी के कार्यों में आपको विजय मिल सकती है । भाई बहनों से संबंध सामान्य रहेंगे । भाग्य आपका उत्तम रूप से साथ देगा । आपका अपने कार्यालय में मान सम्मान बढ़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 फरवरी लाभदायक और परिणाम दायक है । 20 और 21 फरवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन  बृहस्पतिवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय मां शारदा।

राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (13 फरवरी से 19 फरवरी 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (13 फरवरी से 19 फरवरी 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

तुलसीदास जी ने कहा है  “सबहिं नचावत राम गोसाईं”। मित्रों इसका सीधा साधा अर्थ है कि आपके साथ जो कुछ हो रहा है और जो कुछ होगा वह सब राम जी की मर्जी है अर्थात आपका भाग्य  अच्छा है तो सौभाग्य है बुरा है तो दुर्भाग्य है।  इस सप्ताह अर्थात 13 फरवरी से 19 फरवरी 2023 विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के फाल्गुन कृष्ण पक्ष की अष्टमी से कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तक के सप्ताह के सौभाग्य और दुर्भाग्य के समय के बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूं।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा तुला राशि में रहेगा  ।उसके उपरांत वृश्चिक धनु और मकर से गोचर करता हुआ 19 को 1:33 रात से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा । इस प्रकार चंद्रमा 13 तारीख को शाम 4:24 सायं काल से 15 को रात्रि 8:21 तक अपने नीच राशि रहेगा । मंगल द्वारा दृष्ट होने के कारण सभी राशियों के लिए नीच भंग राजयोग बनाएगा ।

इस सप्ताह सूर्य प्रारंभ में मकर राशि में रहेगा और 13 तारीख को ही 1:48  दिन से कुंभ राशि में गोचर करेगा । इसी प्रकार शुक्र प्रारंभ में कुंभ राशि में रहेगा तथा दिनांक 15 को 6:13  सायंकाल से मीन राशि में प्रवेश करेगा । बाकी सभी ग्रह पूरे सप्ताह एक ही राशि में रहेंगे । मंगल वृष में ,बुद्ध मकर में ,गुरु मीन में ,शनि कुंभ में और राहु मेष राशि में भ्रमण करेंगे। आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने की थोड़ी उम्मीद है । आपकी संतान से आपको सुख मिल सकता है । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । भाग्य  कम साथ देगा । संतान को और जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । दुर्घटना हो सकती । आपको दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करना चाहिए । शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 13, 18 और 19 फरवरी उपयुक्त है । 14 और 15 फरवरी को नीच भंग राजयोग के कारण आप  दुर्घटनाओं से बच सकते हैं ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक दूध और जल से करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

वृष राशि

इस सप्ताह आपको धन मिलने की अच्छी उम्मीद है । या तो मैं आपको इस सप्ताह में धन मिलेगा या धन प्राप्त होने का सिलसिला बनेगा । भाग्य सामान्य है । कार्यालय में आपकी स्थिति को मान्यता प्राप्त होगी । आपके सुख में कमी आएगी । भाइयों के साथ संबंध अच्छे होंगे । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 13, 14 और 15 तारीख को उपायुक्त है । 14 और 15 तारीख को आपके जीवनसाथी को कुछ नई सफलताएं मिल सकती हैं । इस सप्ताह आपको   13 ,16 और 17 फरवरी को सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि

अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में बहुत वृद्धि होगी । आपको प्रमोशन भी मिल सकता है । भाग्य ठीक है । धन आने की उम्मीद कम है ।कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है परंतु रिस्क  हैं । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु माताजी को कष्ट हो सकता है आपके जीवनसाथी आपके भाइयों को और आपके संतान को भी शारीरिक कष्ट हो सकता है ।इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 फरवरी सफलता दायक है । 14 और 15 फरवरी को अगर आपको कोई रोग है तो आप रोग मुक्त हो सकते हैं । 18 और 19 फरवरी को आपको कई कार्यों में असफलता प्राप्त हो सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका भाग्य आपका अच्छा साथ देगा । आपके कई कार्य आपके भाग्य की वजह से  हो सकते हैं । आपके पिताजी को ,माता जी को कष्ट हो सकता है । भाई बहनों से आपके संबंध खराब हो सकते हैं । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 13, 18 और 19 फरवरी कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है । इन तारीखों में आपको सफलता मिलने की उम्मीद ज्यादा है । 14 और 15 तारीख को आप परीक्षा में सफल हो सकते हैं । 16 और 17 तारीख को आप सचेत रहकर के ही कोई कार्य करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि

इस सप्ताह आपको कुछ अच्छे और कुछ  बुरे परिणाम मिलेंगे । इस सप्ताह आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी।  आपका भाग्य कम साथ देगा । आपकी और आपके जीवन साथी दोनों के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 उपयुक्त है । इन दोनों तारीख मैं आपके सुख में वृद्धि होगी । 18 और 19 फरवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रूद्राष्टक का पाठ करें और भगवान शिव का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

कन्या राशि

यह सप्ताह आपके जीवन  साथी के लिए  उत्तम है । अगर आप अविवाहित हैं तो आपको शादी के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । खांसी सर्दी जुकाम जैसी बीमारियां हो सकती हैं । भाग्य सामान्य है । संतान से सहयोग ठीक-ठाक है । नए शत्रु बनेंगे । आपके लिए  16 और 17 तारीख कार्यों को करने हेतु  उपयुक्त है । 14 और 15 तारीख को आपका अपने भाई बहनों से संबंध बढ़ सकता है ।  आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें और लाल मसूर का  दान दें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

तुला राशि

इस सप्ताह आपके पास  धन आने की थोड़ी उम्मीद है । आपका आपके भाई बहनों के साथ थोड़ा अच्छा और थोड़ा बुरा संबंध रहेगा  । आपको अपने  संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । आपके पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा आपका । आपकी और  आपके जीवन साथी में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । आपके लिए 13, 18 और 19 फरवरी उत्तम है । इन तारीखों में आपको सफलता की उम्मीद ज्यादा रहेगी । 14 और 15 फरवरी को आपके पास धन आ सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए  कि आप भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें और रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपके सुख में मामूली वृद्धि होगी  । आपकी माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । उनके क्रोध में वृद्धि हो सकती है । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।आपको अपनी संतान से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होगी । अगर आप अविवाहित है तो इस सप्ताह आपकी शादी की तय होने में बाधाएं आ सकती हैं । इस सप्ताह आप के लिए 14 और 15 फरवरी  ठीकठाक  है । 13 फरवरी को आपको कुछ कार्यों में असफलता मिल सकती है । आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होना निश्चित है । भाइयों के साथ संबंध में तनाव आ सकता है ।आपका अपने संतान के साथ भी संबंध थोड़ा कम ठीक रहेगा । शत्रुओं का विनाश होना है । बस केवल आपके प्रयास की आवश्यकता है । पिताजी को कष्ट हो सकता है । अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 फरवरी उत्तम और परिणाम दायक है । 14 और 15 फरवरी को आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  आपको चाहिए कि आप शनिदेव की शनिवार को आराधना करें । शनि मंदिर जाकर शनिदेव को तेल चढ़ाएं । वहां पर बैठे हुए गरीब लोगों को काले तिल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन वृहस्पति  वार है ।

मकर राशि

इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति हो सकती है ।आपका अपने भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेगा । भाग्य में थोड़ी गिरावट होगी । संतान के साथ संबंध सामान्य रहेंगे । माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है । कचहरी के कार्य में सफलता मिल सकती है । दुर्घटनाओं से सावधान रहें । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 18 तथा 19 फरवरी उत्तम  और लाभकारी हैं । आपको 16 और 17 तारीख को कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।आपको चाहिए कि आप  विष्णु सहस्त्रनाम  जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है । आपके अपने भाइयों के साथ संबंध थोड़ा खराब हो सकता है । स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आएगी ।  क्रोध की मात्रा में वृद्धि होगी । भाग्य ठीक है ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख उत्तम है । 14 और 15 को आपके सारे शासकीय कार्य संपन्न हो सकते हैं । 18 और 19 फरवरी को आप बहुत सारे कार्यों में असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सूर्य देव की आराधना करें । सूर्य देव के मंत्र आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि

इस सप्ताह आपको कई सफलताएं मिल सकती हैं । यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है । आपको 16 और 17 तारीख का उपयोग करना चाहिए । इस दिन आप सभी कार्यों में सफल रहेंगे । 13 तारीख को आप कुछ कार्यों में असफल हो सकते हैं । इस सप्ताह आपका अपने भाइयों और बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेगा । कचहरी के कार्यों में आप सफल रहेंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय मां शारदा।

 राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (6 फरवरी से 12 फरवरी 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (6 फरवरी से 12 फरवरी 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

भविष्य में प्राप्त होने वाले कर्म-फल को ही भाग्य कहा जाता है। पिछले संचित कर्मों के फल, जो वर्तमान में भोगे जाते हैं, उन्हें प्रारब्ध कहते हैं।  6 फरवरी से 12 फरवरी 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के फाल्गुन कृष्ण पक्ष की परिवा से फाल्गुन कृष्ण पक्ष के सप्तमी तक के सप्ताह में आप का प्रारब्ध कैसा होगा मैं यह बताने का प्रयास कर रहा हूं ।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा कर्क राशि में रहेगा  । 6 फरवरी को 2:46 दिन से सिंह राशि में गोचर करेगा । 8 तारीख को 1:30 रात से कन्या राशि में प्रवेश करेगा तथा 11 तारीख को 10:12 दिन से वह तुला का हो जाएगा । इस सप्ताह सूर्य मकर राशि में , मंगल वृष राशि में , गुरु मीन राशि में , शनि और शुक्र कुंभ राशि में भ्रमण करेंगे । राहु मेष राशि में बक्री रहेगा । बुद्ध प्रारंभ में धनु राशि का रहेगा तथा 7 तारीख को प्रातः 7:07  से मकर राशि में प्रवेश करेगा।

 आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है परंतु धन अल्प  मात्रा में आएगा । कार्यालय में आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा । आपको कार्यालय में अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा ।  आप अधिकारियों से वाद विवाद में उलझ सकते हैं ।अधिकारियों का सहयोग भी आपको प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपका भाग्य सामान्य है ।दुर्घटना हो सकती है । दुर्घटनाओं से सावधान रहने का प्रयास करें । इस सप्ताह आपके लिए 6,  11 और 12 फरवरी उत्तम फलदायक है ।   9 और 10 फरवरी को आपके कई कार्य बाधाओं के कारण नहीं हो पाएंगे। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डाल कर  भगवान सूर्य  को जल अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

वृष राशि

इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में काफी सहयोग प्राप्त होगा । आपके कार्यालय के महिला कर्मचारियों से आपको बहुत मदद मिलेगी । आपको अपने पुरुषार्थ पर ज्यादा विश्वास करना पड़ेगा । आपको अपनी संतान से भी कम मदद मिलेगी । भाई बहनों से संबंध ठीक रहेंगे । आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 फरवरी परिणाम दायक हैं । 7 और 8 फरवरी को आपको अधिकांश कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । 11 और 12 फरवरी को आपको असफलताएं मिल सकती हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन स्वयं या किसी विद्वान ब्राह्मण से आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य बहुत हद तक ठीक रहेगा । छोटी मोटी परेशानियां आ सकती हैं । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य  ठीक रहेगा ।  भाग्य से आपको अच्छी मदद प्राप्त होगी । संतान से थोड़ा बहुत सहयोग प्राप्त हो सकता है । भाइयों से आपकी अनबन रहेगी । आपके क्रोध में  वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 फरवरी अच्छा फल देने वाले हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन आने की मामूली उम्मीद है । आपके साथ दुर्घटनाएं  हो सकती हैं । सावधान रहें । जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । शत्रु परास्त होंगे । संतान से सहयोग प्राप्त होगा । बहन भाइयों से सामान्य संबंध रहेंगे ।इस सप्ताह आपके लिए 6 फरवरी तथा 11 और 12 फरवरी उत्तम है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने जीवन साथी के उत्तम  स्वास्थ्य के लिए रूद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन  सोमवार है।

सिंह राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह विवाह के प्रस्ताव आएंगे। प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भाग्य के स्थान पर पुरुषार्थ पर विश्वास करें । अधिकारियों से आपको कम सहयोग प्राप्त होगा । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। । शत्रु दबे रहेंगे ,परंतु समाप्त नहीं होंगे । भाई बहनों से संबंध सामान्य रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 फरवरी उत्तम और लाभप्रद है ।  6 फरवरी को आपको सावधान होकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । इस सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवन साथी को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी । आपका भी स्वास्थ्य ठीक ठाक रहेगा । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें ।कचहरी के कार्यों में असफलता मिल सकती है ।भाग्य सामान्य कार्य करेगा । भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं प्राप्त हो पाएगी । सन्तान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 फरवरी उत्तम और कार्यों के लिए श्रेष्ठ है ।  7 और 8 फरवरी को आपके कई कार्य नहीं हो पाएंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने कष्टों के निवारण के लिए भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

तुला राशि

इस सप्ताह आपकी संतान आपकी काफी मदद करेगी । संतान को तरक्की भी मिल सकती है ।छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपके सुख में कमी आ सकती है । माताजी को कष्ट हो सकता है । माताजी के कष्ट के लिए आपको सावधान रहना चाहिए । आपके जीवन साथी को भी कष्ट हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 फरवरी तथा 11 और 12 फरवरी  उत्तम है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का रुद्राष्टक पाठ के साथ-साथ प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

वृश्चिक राशि

आपको इस सप्ताह जनता में प्रसिद्धि  मिलेगी ।अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो आपके लिए यह सप्ताह अति उत्तम है । आपके सुख में वृद्धि होगी । क्रोध थोड़ा बढ़ेगा । जिससे आपको नुकसान भी हो सकता है । व्यापार सामान्य है । कार्यालय में आपके कार्य हो सकते हैं । आपका भाग्य ठीक है । आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा । शत्रु दबे रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 फरवरी उत्तम लाभदायक है । 11 और 12 फरवरी को आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि

इस सप्ताह आपका अपने भाई और बहनों से अच्छा  स्नेह रहेगा । अगर आप चाहेंगे तो भाई बहनों से आपको सहयोग भी प्राप्त होगा । आपके सुख में वृद्धि होगी । संतान का सहयोग आपको प्राप्त नहीं हो पाएगा । शत्रु समाप्त हो सकते हैं । कचहरी के कार्यों में  सफलता मिल सकती है ।आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 फरवरी फलदाई है । 6 फरवरी को आपको सफलता कम प्राप्त होगी । 6 फरवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनि मंदिर में शनिवार को जाकर शनि देव का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवनसाथी को कई क्षेत्रों में सफलताएं भी मिल सकती हैं । आपके लिए यह सप्ताह मिले-जुले प्रभाव वाला होगा । संतान से आपको सहयोग कम प्राप्त होगा । धन आने की उम्मीद है । परिश्रम पर भरोसा करें । इस सप्ताह आपके लिए 6 फरवरी तथा 11 और 12 फरवरी उत्तम फलदायक हैं । इस सप्ताह आपको 7 और 8 फरवरी को सावधान रहने की आवश्यकता है ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । यह सप्ताह आपके पास उत्तम संदेशों को लेकर आ रहा है । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के अच्छे प्रस्ताव भी आ सकते हैं। प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी । भाई बहनों से थोड़ा दुराव हो सकता है । कचहरी के कार्यों में बाधा है । पिछले सप्ताह जैसा ही धन आएगा । भाग्य सामान्य है । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 फरवरी उत्तम है । 6फरवरी तथा 9 और 10 फरवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का स्वयं पाठ करें या किसी विद्वान ब्राह्मण से करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि

यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है । धन आने का योग है । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । भाइयों से संबंध सामान्य रहेगा । बहनों से संबंध उत्तम हो सकता है। इस सप्ताह आपका भाग्य उत्तम है । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 फरवरी शुभ लाभदायक हैं । 9 और 10 फरवरी को आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आपको सफलता मिल सकती है । 7 और 8 फरवरी को तथा 11 और 12 फरवरी को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

 राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (30 जनवरी से 5 फरवरी 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (30 जनवरी से 5 फरवरी 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

आप लोग कहते हुए मिल जाएंगे कि राम जी ऐसा चाहते थे इसलिए मेरे साथ ऐसी घटना हो गई । राम जी के लिए उनके सभी पुत्र पत्नियां समान है वे किसी का अच्छा या बुरा करने की नहीं सोच सकते हैं हम ही हैं जो स्वयं अपना अच्छा या बुरा करते हैं और रामचंद्र जी के नाम पर लगाते हैं। आप  भाग्य आपके पहले किए हुए कर्मों के आधार पर बनता है । आपके पूर्व जन्म के कार्य आपके माता-पिता द्वारा किए गए कार्य आपके भाई बंधु मित्रों द्वारा किए गए कार्य था आपका इस जन्म का कार्य सब मिलकर के आपके भाग्य का निर्माण करते हैं । कहा गया है :-

ले जाता है भाग्य जहां की मंजिल होती है।

रहते हैं वहीं जहां की लिखी होती है ।।

साथ दे जो कोई वो भाग्य होता है ।

हमारा भाग्य ही हमें आसमां में उड़ा देता है।।

30 जनवरी से 5 फरवरी 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 ई शक संवत 1944 के माघ शुक्ल पक्ष की नवमी से माघ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तक के सप्ताह में आपका भाग्य आपको कहां ले जाएगा यह बताने के लिए मैं पंडित अनिल पाण्डेय   आपके सामने इस सप्ताह का राशिफल ला रहा हूं।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मेष राशि में रहेगा फिर वृष और मिथुन से होता हुआ दिनांक 3 फरवरी को 2:57 रात से कर्क राशि में प्रवेश करेगा । यहां पर 3 फरवरी का आशय 3 और 4 के बीच की रात का है ।

इस पूरे सप्ताह सूर्य मकर राशि में मंगल वृष राशि में , बुध धनु राशि में , गुरु मीन राशि में , शनि और शुक्र कुंभ राशि में तथा राहु मेष राशि में गोचर करेंगे ।

आइए हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि

इस सप्ताह आप के पास धन का योग है । आप कोई बड़ी प्लानिंग भी कर सकते हैं ।आपको अपनी सन्तान का सहयोग कम प्राप्त होगा । कार्यालय में आपको कम सफलताएं प्राप्त होगी । अधिकारियों से आपका वाद विवाद चलता रहेगा भाग्य भी कम साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 4 और 5 जनवरी उत्तम है। चार और पांच को किए गए अधिकांश कार्य  सफल होंगे। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि

आपके जीवन साथी के लिए  यह सप्ताह ठीक रहेगा । कार्यालय में आपको अपने अधिकारियों और  साथियों का सहयोग प्राप्त होगा । आप अगर शासकीय कर्मचारी हैं तो आपके लिए यह सप्ताह  उत्तम है । भाग्य के स्थान पर आप अपने परिश्रम पर विश्वास करें । इस सप्ताह आपके लिए 30 ,31 और 1 तारीख  उत्तम और लाभप्रद है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को  अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि

इस सप्ताह आपको भाग्य का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । कार्यालय में आपको अच्छा सहयोग मिलेगा । इस सप्ताह आपके पास धन आने में बाधाएं आएंगी । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 फरवरी उत्तम है । 2 और 3 फरवरी को आपके बहुत सारे कार्य संपन्न हो सकते हैं । 30 ,31 और 1 जनवरी को आपको कई कार्यों में असफलता प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका  स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या होगी । भाग्य आपका अति उत्तम है । कार्यालय में आपकी लड़ाई दूसरों से हो सकती है । वाद विवाद  व्यर्थ में न करें । इस सप्ताह  आपकी संतान आपका सहयोग करेगी । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप आपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए  उत्तम है । 4 और 5 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी । 2 और 3 फरवरी को आपको सोच समझकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

सिंह राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंध आगे बढ़ेंगे । यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए । भाग्य पर नहीं । आपको अपनी संतान से मामूली सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई में थोड़ी बहुत बाधा आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 31 और 31 जनवरी तथा 1 फरवरी अत्यंत उत्तम है । आप द्वारा किए जा रहे सभी कार्य इन तीनों तारीखों में संपन्न हो जाएंगे । 4 और 5 फरवरी को आपको बहुत सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

कन्या राशि

इस वर्ष अगर आप अविवाहित हैं तो आपका विवाह संबंध हो सकता है । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य अत्यंत उत्तम रहेगा । पुराने शत्रु समाप्त होंगे परंतु नए शत्रु पैदा होंगे । कचहरी के कार्यों में सफलता की उम्मीद कम है । आपको अपने संतान से सहयोग नहीं प्राप्त होगा । भाग्य का सहयोग कम मिलेगा । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आपके सुख में कमी आएगी । भाई बहनों से संबंध उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 फरवरी उत्तम और लाभप्रद है । आपको चाहिए कि इस सप्ताह आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

तुला राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने की थोड़ी बहुत संभावना है । खर्चों में वृद्धि चलती रहेगी । धन आने में बहुत बाधाएं हैं । गलत रास्ते से अगर आपके पास धन आ रहा है तो कृपया अत्यंत सतर्क रहें । संतान से आपको उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । भाई बहनों से सामान्य संबंध रहेंगे । आपकी प्रतिष्ठा में गिरावट हो सकती है । मैं एक बार पुनः कह रहा हूं कि आप धन के मामले में अत्यंत सतर्क रहें । इस सप्ताह आपके लिए 4 और 5 फरवरी उत्तम और कार्य सिद्धि के लिए उचित तिथि है । 30 और 31 जनवरी तथा 1 फरवरी को आपके कई कार्य सफल हो सकते हैं ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का कम से कम 3 बार जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि हो सकती है ।आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आएगी । संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । व्यापार ठीक ठाक चलेगा । भाइयों से संबंध में  गतिरोध आ सकता है । कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी । भाग्य आपका ठीक-ठाक है । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जनवरी तथा 1 फरवरी उत्तम फलदायक है । 2 और 3 फरवरी को आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को हनुमान मंदिर या किसी भी मंदिर पर जाकर गरीबों के बीच में चावल का वितरण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाई बहनों के साथ संबंध उत्तम रहेंगे । धन आ सकता है परंतु उसकी मात्रा में कमी आएगी । शत्रुओं के साथ आपका संबंध ठीक-ठाक रहेगा । भाग्य से आपको कम फायदा होगा । परिश्रम पर ज्यादा भरोसा करें । कचहरी के कार्यों में सफलता हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 फरवरी उत्तम फलदायक हैं । बाकी दिनों में आपको सतर्क रहने की अत्यंत आवश्यकता है । बाकी दिनों में कोई भी काम करने के पहले पूरी तरह से छानबीन कर ले । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने बच्चों को संकट से बचाने के लिए काले कुत्ते को रोटी  खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने की अच्छी उम्मीद है । यह भी संभव है कि आप अच्छे धन लाभ के लिए  कोई योजना बनाएं  ,जो बाद में सफल हो । आपके माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहने की उम्मीद है । भाग्य सामान्य है । आप अपने परिश्रम पर भरोसा करें । अपनी संतान से आपको कम सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की परीक्षाएं में बाधा आ सकती है । इस सप्ताह  4 और 5 फरवरी आपके सभी कार्य सफल हो सकते हैं । ठीक से योजना बनाकर अपने कार्यों को 4 और 5 फरवरी को करने का प्रयास करें । 2 और 3 फरवरी को आप कई कार्यों में असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि 2 और 3 फरवरी को आप  कोई भी कार्य  सावधानीपूर्वक करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने व्यापार में वृद्धि के लिए गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य थोड़ी परेशानी आएगी । प्रेम संबंधों में बाधाएं आ सकती हैं । इस बात की ज्यादा संभावना है कि प्रेम संबंधों में वृद्धि हो । विवाह की बात करने के लिए यह समय अनुकूल है  । भाग्य आपका साथ देगा । धन आ सकता है ।कचहरी के कार्यों में असफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जनवरी तथा 1 फरवरी उत्तम फलदायक है । इन तारीखों में कार्यों में सफलता की उम्मीद ज्यादा है । 4 और 5 फरवरी को आपको कार्यों में सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को मंगल देव या हनुमान जी के मंदिर में जाएं तथा वहां पर बैठ कर के कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि

आपका स्वास्थ्य  उत्तम रहने की उम्मीद है । भाई और बहनों से तकरार हो सकता है । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी । भाग्य आपका साथ देगा । धन आएगा । कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । शत्रुओं पर आपको विजय प्राप्त होगी  । संतान से सामान्य सहयोग प्राप्त हो सकता है । 2 और 3 फरवरी आपके लिए अच्छे हैं । इन दोनों तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता की उम्मीद काफी है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप कार्यालय में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ स्वयं करें या किसी विद्वान ब्राह्मण से कराएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय मां शारदा

 राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (23 जनवरी से 29 जनवरी 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (23 जनवरी से 29 जनवरी 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

एक संत का वचन है:-

दिल में हौसला और जुनून रखिए

सपने छोटे नहीं कुछ बड़े देखिए ।।

क्या फर्क पड़ता है अगर मुश्किलें हैं सपनों के बीच में ।

परिश्रम के साथ भाग्य होगा तो सपने सच भी हो जाएंगे।।

आपके सपनों के सच होने में परिश्रम के साथ-साथ भाग्य का भी योगदान होता है । अगर आपका समय अच्छा चल रहा है , ठीक चल रहा है तो आपके किए हुए कार्यों में  लगातार सफलता मिलती है । और अगर समय खराब है तो आसान कामों में भी बहुत बाधाएं आती है  । राशिफल में आपका समय कब अच्छा होगा और कब अच्छा नहीं होगा बताया जाता है। मैं आपको इस सप्ताह अर्थात 23 जनवरी से 29 जनवरी 2023 एवं  विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के माघ मास के शुक्ल पक्ष द्वितीया से  अष्टमी तक के  सप्ताह का सप्ताहिक राशिफल को बताने के लिए प्रस्तुत हूं।

 इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मकर राशि में रहेगा ।उसके उपरांत कुंभ और मीन  राशि से होता हुआ 27 जनवरी को 12:30 रात से मेष राशि में गोचर करेगा । इस पूरे सप्ताह सूर्य मकर राशि में ,मंगल वृष राशि में बुध धनु राशि में गुरु मीन राशि में शनि और शुक्र कुंभ राशि में और राहु मेष राशि में निवास करेंगे।

 आइए और हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि

इस सप्ताह आपको धन की अच्छी प्राप्ति होगी ।परंतु खर्च भी उसी के हिसाब से होगा । कार्यालय में आपकी अपने अधिकारियों से लड़ाई हो सकती है । कृपया इससे बचें । भाग्य सामान्य है। सन्तान का सहयोग कम प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें। 23, 28 और 29 जनवरी आपके लिए उपयुक्त हैं। इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी । 26 और 27 जनवरी को आपके कई कार्य असफल हो सकते हैं । अतः 26 और 27 जनवरी को सावधानी पूर्वक कार्य करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान के उपरांत  तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

वृष राशि

इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में थोड़ा  सुधार हो सकता है । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके सभी काम आपके परिश्रम से बनेंगे  । भाग्य आपकी कम मदद करेगा । सुख में वृद्धि हो सकती है ।  क्रोध में वृद्धि होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 जनवरी उत्तम और परिणाम दायक हैं ।  28 और 29 जनवरी को आपके  कार्यों में बहुत बाधाएं आएंगी ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि

आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आपका भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । आपके कई कार्य केवल भाग्य की वजह से हो सकते हैं । शत्रुओं की पराजय हो जाएगी । आपके माता जी को थोड़ा कष्ट हो सकता है । आपके सुख में वृद्धि होगी । इस सप्ताह 26 और 27 जनवरी आपके लिए उत्तम और लाभदायक है । 23 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को प्रतिदिन हरा चारा खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि

आपका स्वास्थ्य ठीक ठाक रहेगा ।  आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है ।   धन कम आएगा । भाग्य उत्तम है ।  कई कामों में आपको एकाएक सफलता मिल सकती है । अधिकारियों से आपकी लड़ाई हो सकती है । पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । संतान का सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 23 , 28 और 29 जनवरी लाभदायक है । ये तीनों तारीखें  आपको हर कार्य में सफलता दायक हैं ।  24 और 25 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन  सोमवार है ।

सिंह राशि

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम रहेगा ।  विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे । परंतु उसमें कुछ बाधा हो सकती है । भाग्य ठीक से आपका कार्य नहीं करेगा । संतान से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 तारीख उत्तम और लाभप्रद है । 23 26 और 27 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

कन्या राशि

यह सप्ताह आप और आपके जीवन साथी दोनों के लिए उत्तम है । आपकी संतान को कष्ट हो सकता है । भाग्य अनुकूल नहीं है । परंतु प्रतिकूल भी नहीं है । इस सप्ताह आपके पास अच्छा धन आ सकता है । परंतु आपको इसके लिए बहुत प्रयास करने होंगे । इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 जनवरी श्रेष्ठ हैं । सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहना है । सप्ताह के बाकी दिनों में कोई भी कार्य करने के पहले आपको पूरा विचार करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । अगर आप स्वयं नहीं कर सकते हैं तो किसी विद्वान ब्राह्मणों से कराएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

तुला राशि

यह सप्ताह आपके संतान के लिए अति उत्तम है । उनको इस सप्ताह लाभ मिल सकता है । उनका बहुत अच्छा सहयोग भी आपके  साथ रहेगा । आपके सुख में थोड़ी कमी आएगी ।  जनता से आप की दूरी बढ़ेगी ।   क्रोध की मात्रा कम होगी । दुर्घटनाओं से बचने का उपाय करें । शत्रुओं की संख्या में कमी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 23 , 28 और 29 जनवरी उत्तम और कार्य में सफलता दायक है । 26 और 27 जनवरी को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें तथा वहां पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी । आप कोई सुख संबंधी सामग्री खरीद भी सकते हैं । आपके संतान के लिए यह सप्ताह उत्तम है । उनका आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । आपके पिताजी का भी स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । कार्यालय में आपको कष्ट प्राप्त होगा । भाग्य ठीक-ठाक काम करेगा । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 जनवरी उत्तम है । 28 और 29 जनवरी को सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि

इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम रहेगा । आपके व्यापार में वृद्धि भी हो सकती है ।  भाग्य थोड़ा कम साथ देगा ।  आपके सुख में वृद्धि होगी । आपके खर्चे में वृद्धि हो सकती है ।  संतान से आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा ।  धन प्राप्ति में बाधाएं आएंगी ।  परंतु आपके परिश्रम के कारण आपके पास धन आएगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 जनवरी  किसी भी कार्य करने  के लिए उपयुक्त है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

मकर राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने की अच्छी उम्मीद है । अगर आप थोड़ा परिश्रम करेंगे तो आपके पास धन अच्छी मात्रा में आ सकता है ।आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है । परंतु जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  भाइयों के साथ आपके संबंध ठीक रहेंगे । आपको अपनी संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 तथा 28 और 29 जनवरी लाभदायक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप कचहरी के मामलों में उलझने का प्रयास न करें । कचहरी के मामलों से दूर रहें ।  धन आने की उम्मीद है । व्यापार अच्छा चलेगा ।  भाग्य आपका साथ देगा ।माताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 जनवरी शुभ और उन्नति प्रदान करने वाले हैं । 23 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मीन राशि

इस सप्ताह में आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपको सभी तरफ से लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है । धन अच्छी मात्रा में आ सकता है । भाइयों से टकराव होगा । कचहरी के  मामले में आपको लाभ प्राप्त होगा । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा ।इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 जनवरी उपयुक्त एवं फलदायक है । 24 और 25 जनवरी को कोई भी कार्य करने के पहले आपको पूरी तरह से सावधानी बरतना चाहिए ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । इस सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय मां शारदा 🙏🏻

राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (16 जनवरी से 22 जनवरी 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (16 जनवरी से 22 जनवरी 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

  संस्कृत भाषा का यह कथन बिल्कुल सही है ।

 यथा हि एकेन चक्रेण न रथस्य गतिर्भवेत्।

 एवं   दैवं विना  पुरूषकारेण न सिध्यति ।।

इसका अर्थ है कि :-

जिस प्रकार एक पहिये वाले रथ की गति संभव नहीं है, उसी प्रकार भाग्य  के बिना केवल  पुरुषार्थ  से कार्य सिद्ध नहीं होते हैं।

मैं पंडित अनिल पाण्डेय आप सभी को 16 जनवरी से 22 जनवरी 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के माघ मास के कृष्ण पक्ष की नवमी से माघ मास के शुक्ल पक्ष की परिवार  तक के सप्ताह के समयावधि में  आपके भाग्य के बारे में आपको बताऊंगा । इस राशिफल का उपयोग कर आप  अपने पुरुषार्थ से  अपने कार्यों को आसानी से सिद्ध कर सकें।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा तुला राशि में रहेगा उसके उपरांत वृश्चिक और धनु राशि से गोचर करता हुआ 21 तारीख को 2: 51 दिन से मकर राशि में प्रवेश करेगा । अन्य ग्रहों में सूर्य मकर राशि में रहेंगे मंगल वृष राशि में गुरु मीन राशि में तथा राहु कुंभ राशि में पूरे सप्ताह भ्रमण करेंगे । बुध ग्रह में धनु राशि में वक्री रहेंगे और 18 तारीख को 6:45 पर मार्गी हो जाएंगे । शनि ग्रह प्रारंभ में मकर राशि में रहेंगे तो 17 तारीख को 1:40 से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे । इन दोनों के अलावा शुक्र ग्रह प्रारंभ में रहेंगे और 22 तारीख को 2:10 दिन से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे ।

आइए अब हम इस सप्ताह के राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि

इस सप्ताह आपको गलत रास्ते से धन मिल सकता है । भाग्य आपका साथ देगा । धन आने के मार्ग में बाधाएं भी हैं । शासन से आपको परेशानी हो सकती है । अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो आपका अधिकारी आपको परेशान कर सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 22 जनवरी उत्तम और लाभप्रद है । 17 और 18 जनवरी को भी आपको कुछ लाभ मिल सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । आपको अपने पिताजी या अधिकारियों से  कुछ परेशानी हो सकती है । आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह कचहरी के मामले में ना  उलझें । आपके लिए  इस सप्ताह 17 और 18 तारीख लाभप्रद है । आपके जीवन साथी को इन दोनों तारीखों में लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध और जल से प्रतिदिन अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि

इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं पर विजय मिलने की पूरी उम्मीद है । कचहरी के मामलों में इस सप्ताह टालने का प्रयास करें ।  इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से बचना चाहिए । इस सप्ताह धन आने के पूरे योग हैं । व्यापार ठीक ठाक चलेगा । माताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 19 ,20 और 21 जनवरी के सायंकाल  तक का समय लाभप्रद है । आपको चाहिए कि आपने कठिन कार्यों को इन तारीखों में करने का प्रयास करें । आपके कार्य आसानी से हो जाएंगे । 17 अट्ठारह और 22 जनवरी को सावधानीपूर्वक कोई कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप स्वयं या किसी विद्वान ब्राह्मण से पूरे सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका भाग्य  उत्तम है । शत्रुओं को हराने में आपको सफलता प्राप्त होगी । अगर आप अविवाहित हैं तो आपके विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंधों में लाभ होगा । आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 22 जनवरी उत्तम तथा लाभप्रद है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें और शिव जी का अभिषेक करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी को लाभ की प्राप्ति होगी । कार्यालय के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए । भाग्य के स्थान पर आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए । शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए । संतान से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । 17 और 18 तारीख को आपको कई कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है ।  22 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि

इस सप्ताह कचहरी के कार्यों में आपके लिए सफलता का थोड़ा बहुत योग है । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है । आपके सुख में बाधा पड़ेगी ।  अगर आप के   दो संतान हैं तो एक संतान आपको मदद करेगी । दूसरे संतान का सहयोग आपको इस सप्ताह प्राप्त नहीं हो पाएगा ।  19  , 20 और 21 जनवरी लाभदायक है ।  इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उसका आपको उत्तम परिणाम मिलेगा । 17 और 18 तारीख को भी आपके कुछ कार्य सिद्ध हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश  अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

तुला राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । धन आने का योग है । आपके खर्चे में वृद्धि जारी रहेगी जो धन आएगा वह खर्च हो जाएगा ।  अविवाहित जातकों के विवाह में बाधा आ सकती है । प्रेम संबंधों में गिरावट हो सकती है । दुर्घटना भी हो सकती है । दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 22 जनवरी लाभकारी है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार का व्रत करें ।  पूरे माह हर शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी का दर्शन करें एवं कम से कम 3 बार वहां बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें ।सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ देगा ।आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी को कष्ट संभव है । कार्यालय में आपको परेशानी आ सकती है । धन आने का योग है । भाइयों से टकराव हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 जनवरी परिणाम दायक है । किए गए कार्यों का परिणाम आपको प्राप्त हो सकता है । 16 जनवरी को किये गए कार्यों में आपको कम सफलता मिलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । तथा रामचंद्र जी के मंदिर में जाकर रामचंद्र जी का दर्शन करें ।सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि

इस सप्ताह आपको अपने व्यापार में काफी फायदा होगा । व्यापार में गति आएगी । शत्रुओं पर आप विजय प्राप्त कर सकेंगे । भाग्य सामान्य है ।संतान से आपको मदद नहीं मिलेगी । धन आएगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 , 20 और 21 की शाम तक का समय , किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है ।  17 और 18 जनवरी को आपको कोई भी कार्य बहुत सावधानी से करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को शनि देव का पूजन करें और गरीबों को दान दें ।सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा । कचहरी के कार्यों में कम फंसे । माताजी को कष्ट हो सकता है । भाइयों से स्नेह बना रहेगा । पुत्र सहयोग कम करेगा । अविवाहित जातकों के विवाह संबंध बनने के योग हैं । प्रेम संबंधों में भी वृद्धि हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 22 जनवरी   फलदायक है ।  16 और 22 जनवरी को किए गए कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी  । 17 और 18 जनवरी को आपको लाभ होगा । 19 , 20 और 21 जनवरी को आपको सोच समझकर कोई कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि

इस सप्ताह आप का स्वास्थ अच्छा रहेगा । अगर आपके ऊपर कुछ उधारी है तो वह कम हो सकती है । धन आने की  उम्मीद है । आपका व्यापार अच्छा चलेगा । व्यापार में  शासन की तरफ से कुछ बाधा आ सकती है । भाग्य ठीक है । माताजी का स्वास्थ खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 जनवरी उत्तम और किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । 22 जनवरी को आपके कुछ कार्य असफल  हो सकते हैं । अतः सावधान रहें । इस सप्ताह आप को चाहिए कि आप शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दीपक जलाकर पीपल की सात बार परिक्रमा करें । सप्ताह  का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि

वर्तमान में आपके लग्न में लग्नेश स्वयं विराजमान है । इस कारण आपका स्वास्थ्य अत्यंत अच्छा रहेगा । आपको अपनी संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई उत्तम चलेगी । भाइयों से आपका तकरार हो सकता है । भाग्य उत्तम है ।धन आएगा । खराब रास्ते और अच्छे रास्ते दोनों रास्तों से धन आएगा । इस सप्ताह आपके लिए 19 ,20 और 21 जनवरी की शाम तक का समय उत्तम है ।  इस समय आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आप सफल होंगे । 16 तारीख को आपको कोई भी कार्य सोच समझ कर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।

राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (9 जनवरी से 15 जनवरी 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (9 जनवरी से 15 जनवरी 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

महाकवि जयशंकर प्रसाद जी की कविता है

सब जीवन बीत जाता है

धूप छांव के खेल से  सदृश

सब जीवन बीत जाता है ।।

जीवन में कभी दुख के क्षण आते हैं और कभी सुख के । हमें यह मालूम नहीं होता कि  हमारे  जीवन की गाड़ी कब खराब रास्ते पर होगी और कब अच्छे रास्ते पर  । आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार ।  आज मैं आप सभी के सामने 9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के माघ कृष्ण पक्ष की द्वितीया से माघ कृष्ण पक्ष की अष्टमी तक के  सप्ताह में आपकी गाड़ी कब अच्छे रास्ते पर होगी और कब खराब रास्ते पर बताने के लिए प्रस्तुत हूं।

इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा कर्क राशि में रहेंगे । सिंह और कन्या राशि से होते हुए 14 तारीख को 2:15 रात्रि से तुला राशि में प्रवेश करेंगे । सूर्य प्रारंभ में धनु राशि में रहेंगे अगर 14 तारीख को 3:10 रात्रि से मकर राशि में गमन करेंगे । मंगल प्रारंभ में विश्वास में बकरी रहेंगे और 13 तारीख के 3:12 दिन से वृष राशि में ही मार्गी हो जाएंगे । पूरे सप्ताह वक्री बुध  धनु राशि में  ,गुरु मीन राशि में शनि और शुक्र  मकर राशि में तथा राहु मेष राशि में रहेंगे ।

आइए अब हम राशिफल राशिफल की चर्चा करते हैं

मेष राशि

इस सप्ताह भी  भाग्य आपका अच्छा साथ देगा । कार्यालय में आपकी स्थिति उत्तम रहेगी ।  धन आने की योग है ।  भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे ।  आपके स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है । व्यापार ठीक ठाक चलेगा । इस सप्ताह आप के लिए 9 और 15 जनवरी अनुकूल तथा उपयुक्त है । 13 और 14 जनवरी को आप कई कार्यों में असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

वृष राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि हो सकती है ।मुकदमे में आपको सफलता मिलेगी । भाग्य आपका साथ देगा । आपके स्वयं का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । माताजी और जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।इस सप्ताह आपके लिए 10 ,11 और 12 जनवरी उत्तम एवं अनुकूल है । 15 जनवरी को आपको सचेत रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान के उपरांत तांबे के पात्र में जल ,अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को सूर्य मंत्र के साथ जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवनसाथी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है। । कचहरी के कार्यों में आपको सफलता नहीं मिल पाएगी । धन कम आने का योग है । रोगों से मुक्ति पाना संभव है । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 जनवरी उत्तम और लाभप्रद हैं  । 9 जनवरी को आपको धन लाभ हो सकता है । इस सप्ताह  आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं। । आज का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि

अविवाहित जातकों के लिए बहुत सुंदर अवसर है । आपके विवाह की बात अच्छे रूप से चलेगी । प्रेम संबंधों में  भी वृद्धि होगी  । जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । आपके संतान का आपको सहयोग प्राप्त होगा । भाइयों से आपका संबंध खराब हो सकता है । अगर आप कर्मचारी हैं तो अधिकारी से बहस में उलझने से बचें। । थोड़ा बहुत धन आने का योग है ।  शत्रु परास्त होंगे । 9 और 15 जनवरी आपके लिए उपयुक्त हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी और मंगल देव की आराधना करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि

आपका आपके जीवन साथी का और आपके माताजी का स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है। अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में परेशानी आ सकती है । भाग्य  आपका बहुत कम साथ देगा । नये शत्रु बन सकते हैं । संतान को कष्ट हो सकता है । संतान के संबंध आपसे खराब हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 10 ,11 और 12 जनवरी अनुकूल और लाभदायक हैं । 9 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति हेतु उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

कन्या राशि

कन्या राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह वर्ष  अच्छा है । आपके प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी ।आपके संतान के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा ।संतान से आपके संबंध भी अच्छे होंगे ।  संतान की उन्नति भी होगी ।  मुकदमों में मामूली सफलता मिल सकती है ।  माताजी को मामूली कष्ट हो सकता है । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन आने का अच्छा योग है । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 जनवरी उत्तम और लाभप्रद है । 10, 11 और 12 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पूरे सप्ताह पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

तुला राशि

इस सप्ताह  लोगों के बीच में आप को सम्मान प्राप्त होगा । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । सुख की कोई सामग्री आप खरीद सकते हैं । भाइयों से संबंध अच्छा रहेगा । एक बहन या एक भाई से संबंध खराब हो सकता है । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा बहुत खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 15 जनवरी उत्तम और  कार्य योग्य है। 13 और 14 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध और पानी से अभिषेक करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक हो  सकता है । आपके जीवनसाथी , माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके पास  धन आने का अच्छा योग है । भाई बहनों से संबंध अच्छे रहेंगे । संतान की उन्नति हो सकती है ।  संतान से आपको सहयोग भी प्राप्त होगा। । खर्चे बढ़ेंगे ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 ,11 और 12 जनवरी उत्तम और परिणाम दायक है । 15 जनवरी को आपको सचेत रहकर  कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह रूद्राष्टक का पाठ करें और शिवजी का जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि

यह सप्ताह आपके लिए ठीक रहेगा ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है । आपके पास धन आने का अच्छा योग है । आपके सुख में वृद्धि होगी । आप सुख संबंधी कोई सामान क्रय कर सकते हैं ।  आपके घर में कोई शुभ कार्य होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 जनवरी उत्तम फलदायक है । 9 जनवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि

मकर राशि के अविवाहित जातकों के विवाह तय होने का संबंध निकट आ रहा है । इस सप्ताह आपके पास उत्तम प्रस्ताव आएंगे । कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिलेगी । मुकदमे में आप जीत सकते हैं । आपके माताजी और पिताजी को कष्ट हो सकता है । भाइयों से संबंध अच्छे रहेंगे । भाइयों की उन्नति होगी । इस सप्ताह आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा  । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 15 जनवरी शुभ लाभदायक है ।  10 ,11 और 12 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

कुंभ राशि

यह सप्ताह आपके लिए सामान्य है । धन की अच्छी प्राप्ति हो सकती है । व्यापार में उन्नति होगी । कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । दूर देश की यात्रा भी हो सकती है । माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । पिताजी को थोड़ी परेशानी हो सकती है । आपकी मानसिक चिंताएं बढ़ सकती हैं । इस सप्ताह आपके लिए 10, 11 और 12 जनवरी उन्नतिदायक हैं । 9, 13 और 14 जनवरी को आप कई कार्यों में असफल हो सकते हैं ।  9, 13 और 14 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि

यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा मिलेगी । आपको अच्छी सीट भी मिल सकती है । धन आने का अच्छा योग है ।आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवनसाथी के पेट में कोई समस्या हो सकती है । भाइयों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । आपके प्रेम संबंधों को बल मिलेगा । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 जनवरी फलदाई है ।  10, 11 ,12 और 15 जनवरी को आपको सावधान रहना है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय मां शारदा।

राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (2 जनवरी से 8 जनवरी 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (2 जनवरी से 8 जनवरी 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

हश्र कुछ यूँ हुआ जिन्दगी की किताब का,

मैं जिल्द संवारता रहा और पन्ने बिखरते गये !।

आपकी जिंदगी में ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप उसको संभालने का प्रयास करें और वह निरंतर बिखरती जाए। आपकी जिंदगी को संवारने के लिए मैं पंडित अनिल कुमार पाण्डेय आपके पास 2 जनवरी से 8 जनवरी 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 ई शक संवत 1944 के पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी से माघ कृष्ण पक्ष की  द्वितीया तक के सप्ताह का सप्ताहिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए हुआ हूं।

इस सप्ताह चंद्रमा पहले मेष राशि का रहेगा। 2 तारीख को 11:02 रात से  वृष राशि में प्रवेश करेगा। 5 तारीख को 8:23 दिन से मिथुन राशि में गोचर करेगा। अंत में 7 तारीख को 7:30 रात्रि से कर्क राशि का हो जाएगा।

इस सप्ताह सूर्य धनु राशि में, मंगल वृष राशि में वक्री, बुध धनु राशि में वक्री, गुरु  मीन राशि में,शनि और शुक्र मकर राशि में, और राहु मेष राशि में रहेंगे।

आइए अब हम राशिफल की चर्चा करते हैं

मेष राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका विशेष रूप से साथ देगा। आपके कई कार्य केवल भाग्य की वजह से हो जाएंगे। शासकीय कार्यालयों में आपको सफलता प्राप्त होगी। अगर आप चाहेंगे तो आप कोई बड़ा कार्य भी कर सकते हैं। पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है। आपका व्यय विशेष रूप से बढ़ेगा। सुख के सामानों की खरीदी हो सकती है।   धन आने का योग है।  इस सप्ताह आप के लिए 2 और 8 जनवरी उत्तम है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

वृष राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है। धन आने का उत्तम योग है। भाग्य अच्छी तरह से आपका साथ देगा।। आपके कई कार्य केवल भाग्य की वजह से हो जाएंगे। आपको अपने कार्यों को संपन्न कराने में कम परिश्रम करना पड़ेगा। छोटी मोटी दुर्घटना का योग है।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 जनवरी सफलता दायक है। 2 जनवरी को आपको कई कार्यों में असफलता प्राप्त हो सकती है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल स्नान के उपरांत एक तांबे के पात्र में जल अक्षत और  लाल पुष्प लेकर भगवान  सूर्य को मंत्रों के साथ जल अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। व्यापार में उन्नति होगी। गलत रास्ते से धन हानि का योग है। कचहरी के कार्य में सफलता प्राप्त होगी। आपके  प्रयासों के कारण आपके शत्रु पराजित हो सकते हैं।  छोटी मोटी दुर्घटना का योग है। इस सप्ताह आपके लिए 5, 6 और 7 जनवरी लाभदायक हैं।  3 और 4 जनवरी को आपको कोई भी कार्य  सोच समझ कर करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार का व्रत रखें एवं  शनिवार को शनि देव का पूजन करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कर्क राशि

कर्क राशि के अविवाहित जातकों के विवाह की उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं। आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। मामूली धन आने का योग है। कार्यालय में आपकी अपने अधिकारी से लड़ाई हो सकती है। कृपया सावधान रहें।। भाग्य आपका भरपूर साथ देगा।आपके प्रयासों से आपके शत्रु पराजित हो सकते हैं। आपको अपने संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा। इस सप्ताह आपके लिए 2 और 8 जनवरी लाभप्रद हैं। 2 और 8 जनवरी को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे। 5, 6 और 7 जनवरी को आपको सभी कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए। अगर आप सावधानीपूर्वक कार्य नहीं करेंगे तो कार्य सफल नहीं हो पाएगा। आपको चाहिए क्या आप इस सकता शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि

आपको अपने संतान से इस सप्ताह पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। आपके संतान की उन्नति हो सकती है। उनके और आपके बीच में अच्छा प्रेम संबंध रहेगा।आपका और आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य मैं थोड़ा परेशानी आ सकती है।  इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर यकीन करना चाहिए। भाग्य पर नहीं। भाग्य  इस सप्ताह कम साथ देगा। भाइयों से भी संबंध खराब हो सकता है।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 जनवरी उत्तम और फलदायक हैं।। 8 जनवरी को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए।। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार के दिन मंगलवार का व्रत रखें और हनुमान जी तथा मंगल देव की पूजा करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

कन्या राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आप अगर अविवाहित हैं तो  इस वर्ष विवाह हेतु अच्छे प्रस्ताव आएंगे। इस वर्ष आपका विवाह हो जाना चाहिए। प्रेम संबंधों में लाभ होगा। भाग्य आपका साथ देगा। संतान के साथ उत्तम संबंध रहेंगे।। छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी। माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। इस सप्ताह आपके लिए 5, 6 और 7 जनवरी उत्तम और लाभदायक है। 5,  6 और 7 जनवरी को आप सभी कार्यों में सफल रहेंगे। 2 जनवरी को आप कई कार्यों में असफल हो सकते हैं। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  स्वयं या किसी विद्वान ब्राह्मण से गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ  करवाएं।सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

तुला राशि

इस सप्ताह आपका अपने भाई और बहनों से बहुत अच्छे संबंध रहेंगे।  भाई और बहनों का आपको सहयोग प्राप्त होगा। माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आप  सुख की सामग्री खरीद सकते हैं।  घर में कोई अच्छा कार्य भी हो सकता है।जिसमें काफी धनराशि व्यय होगी।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है।  कार्यालय में आपकी स्थिति में गिरावट आ सकती है।  भाग्य आपका साथ देगा। इस सप्ताह आपके लिए 2 और 8 जनवरी शुभ परिणामदायक हैं।  3 और 4 जनवरी को आप कई कार्यों में असफल हो सकते हैं।आपको चाहिए कि  पिताजी के स्वास्थ्य के लिए तथा कार्यालय में अपनी प्रतिष्ठा प्राप्त करने के लिए भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें।  इस अभिषेक के कार्य में किसी विद्वान ब्राह्मण से ही  मदद लें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि

आपके जीवनसाथी के लिए यह सप्ताह उत्तम है।भाई बहनों से आपके अच्छे संबंध रहेंगे। धन आने का अच्छा योग है।। व्यापार में लाभ होगा। आप अपने शत्रुओं को अपने प्रयास से समाप्त कर सकते हैं। संतान आपके साथ सहयोग करेंगी। छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी। आपके कार्य आपके परिश्रम के कारण आराम से हो जाएंगे।छोटी मोटी दुर्घटना का भी योग है। इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 जनवरी अति उत्तम है।  3 और 4 जनवरी को आपके सभी कार्य अच्छे ढंग से हो जाएंगे।  2, 5,6 और 7 जनवरी को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि

आपके प्रयासों से इस सप्ताह आपके सभी शत्रु परास्त हो सकते हैं। शत्रु को परास्त करने के लिए यह आपको अच्छा समय प्राप्त हुआ है।  माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।। पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है।  धन आने का अच्छा योग है।  आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।  व्यापार में वृद्धि हो सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 5,6 और 7 जनवरी उत्तम और फलदायक है। इन तारीखों में आपके कार्य सफल होंगे। 3, 4 और 8 जनवरी को आपके कम कार्य सफल  होंगे।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कुंभ राशि

यह सप्ताह आपके लिए  उत्तम है। मुकदमों में आपको सफलता मिलेगी। व्यापार बढ़ेगा। कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी। संतान के साथ अच्छे संबंध रहेंगे। भाई बहन के साथ अच्छे संबंध रहेंगे।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी।  इस सप्ताह आपके लिए 2 और 8 जनवरी श्रेष्ठ और लाभदायक है।  5, 6 और 7 जनवरी को  कार्य को करने के पूर्व कार्य के बारे में आपको विचार करना चाहिए और सावधानीपूर्वक कोई भी कार्य करना चाहिए।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें।

सप्ताह का शुभ दिन बुध है।

कुंभ राशि

इस सप्ताह  कचहरी के कार्यों में सफलता का उत्तम योग है। धन प्राप्ति का भी अच्छा योग है। व्यापार में सफलता प्राप्त होगी। माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।। पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है।   अपनी संतान के साथ आपका अच्छा संबंध रहेगा। संतान आपकी मदद करेंगे इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 जनवरी अत्यंत उत्तम है 3 और 4 जनवरी को आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे 8 जनवरी को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि

इस सप्ताह व्यापार में आपकी अच्छी उन्नति हो सकती है। अगर आप नौकरी में हैं तो आपको अच्छी पदस्थापना मिल सकती है।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। अगर आप  अविवाहित हैं तो इस वर्ष विवाह होने के अच्छे अवसर आएंगे।आपका विवाह इस वर्ष हो भी सकता है। पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। माताजी के स्वास्थ्य थोड़ी तकलीफ आ सकती है। भाग्य कम साथ देगा। इस सप्ताह आपके लिए 5,6 और 7 जनवरी उत्तम और लाभदायक है।   आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।

 राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares
image_print