हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ सलिल प्रवाह # 139 ☆ क्यों?… ☆ आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’ ☆

आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’

(आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’ जी संस्कारधानी जबलपुर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार हैं। आपको आपकी बुआ श्री महीयसी महादेवी वर्मा जी से साहित्यिक विधा विरासत में प्राप्त हुई है । आपके द्वारा रचित साहित्य में प्रमुख हैं पुस्तकें- कलम के देव, लोकतंत्र का मकबरा, मीत मेरे, भूकंप के साथ जीना सीखें, समय्जयी साहित्यकार भगवत प्रसाद मिश्रा ‘नियाज़’, काल है संक्रांति का, सड़क पर आदि।  संपादन -८ पुस्तकें ६ पत्रिकाएँ अनेक संकलन। आप प्रत्येक सप्ताह रविवार को  “साप्ताहिक स्तम्भ – सलिल प्रवाह” के अंतर्गत आपकी रचनाएँ आत्मसात कर सकेंगे। आज प्रस्तुत है आचार्य जी द्वारा रचित  “क्यों?”)

☆ साप्ताहिक स्तम्भ – सलिल प्रवाह # 139 ☆ 

☆ क्यों? ☆ आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’ ☆

अघटित क्यों नित घटता हे प्रभु?

कैसे हो तुम पर विश्वास?

सज्जन क्यों पाते हैं त्रास?

अनाचार क्यों बढ़ता हे विभु?

कालजयी क्यों असत्-तिमिर है?

क्यों क्षणभंगुर सत्य प्रकाश?

क्यों बाँधे मोहों के पाश?

क्यों स्वार्थों हित श्वास-समर है?

क्यों माया की छाया भाती?

क्यों काया सज सजा लुभाती?

क्यों भाती है ठकुरसुहाती?

क्यों करते नित मन की बातें?

क्यों न सुन रहे जन की बातें?

क्यों पाते-दे मातें-घातें?

©  आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’

९-२-२०२२, जबलपुर

संपर्क: विश्ववाणी हिंदी संस्थान, ४०१ विजय अपार्टमेंट, नेपियर टाउन, जबलपुर ४८२००१,

चलभाष: ९४२५१८३२४४  ईमेल: [email protected]

 संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ “तू रात सुहानी…” ☆ श्री आशिष मुळे ☆

श्री आशिष मुळे

☆ कविता ☆ “तू रात सुहानी…” ☆ श्री आशिष मुळे ☆

सदियों से चलकर

रूह से गुजरकर

चली लंबी ये कहानी

मै जलता दिन, तू रात सुहानी….

 

गलियों से गुजरकर

खिड़की से झांककर

खेले मुझसे वो दीवानी

मै जलता दिन, तू रात सुहानी….

 

कभी..न मिलकर

मिलके भी..मिटकर

सपनों में समझाती कहानी

मै जलता दिन, तू रात सुहानी….

 

फिर मैं भी थककर

गुजरु भीड़ में खोकर

दिखे इक चेहरा नूरानी

मै जलता दिन, तू रात सुहानी….

 

© श्री आशिष मुळे

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ आतिश का तरकश #190 – 76 – “मिल गए ज़िंदगी में जो तुम…” ☆ श्री सुरेश पटवा ‘आतिश’ ☆

श्री सुरेश पटवा

(श्री सुरेश पटवा जी  भारतीय स्टेट बैंक से  सहायक महाप्रबंधक पद से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और स्वतंत्र लेखन में व्यस्त हैं। आपकी प्रिय विधा साहित्य, दर्शन, इतिहास, पर्यटन आदि हैं। आपकी पुस्तकों  स्त्री-पुरुष “गुलामी की कहानी, पंचमढ़ी की कहानी, नर्मदा : सौंदर्य, समृद्धि और वैराग्य की  (नर्मदा घाटी का इतिहास) एवं  तलवार की धार को सारे विश्व में पाठकों से अपार स्नेह व  प्रतिसाद मिला है। श्री सुरेश पटवा जी  ‘आतिश’ उपनाम से गज़लें भी लिखते हैं ।प्रस्तुत है आपका साप्ताहिक स्तम्भ आतिश का तरकशआज प्रस्तुत है आपकी ग़ज़ल “मिल गए ज़िंदगी में जो तुम…”)

? ग़ज़ल # 76 – “मिल गए ज़िंदगी में जो तुम…” ☆ श्री सुरेश पटवा ‘आतिश’ ?

हसीन हो जवाँ हो  कुछ तो इशारे होने चाहिए,

एक तरफ़ हम दूसरी तरफ़ नजारे होने चाहिए।

तराशा है संदल बदन चमकता हुआ चहरा तेरा,

तुम्हारा दिलवर एक नहीं बहुत सारे होने चाहिए।

असर मुहब्बत का महबूब को देखकर वाजिब है,

उधर घटा महकती हुई इधर दिलारे होने चाहिए। 

मिल गए ज़िंदगी में जो तुम हमको ए हमसफ़र,

मिल कर हम को अब प्यार में प्यारे होने चाहिए।

हम तुम मुश्किलों से मिलकर यूँही गुज़र जाएँगे,

चश्मतर आतिश अश्क़ों के नहीं धारे होने चाहिए।

© श्री सुरेश पटवा ‘आतिश’

भोपाल, मध्य प्रदेश

≈ सम्पादक श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ माँ!… ☆ सुश्री तृप्ती कुलकर्णी ☆

सुश्री तृप्ती कुलकर्णी

(मराठी लेखिका सुश्री तृप्ती कुलकर्णी जी की एक भावप्रवण कविता ‘माँ’।)

☆ कविता ☆ माँ!… सुश्री तृप्ती कुलकर्णी 

तुम तो अब रही नहीं…

तो तुम्हें कहाँ ढूँढूँ? तुम्हें कैसे देखूँ ?

 

मुझे तुम्हारी याद हर पल आती है,

मैं खयालों में डूब जाती हूँ

वे पल, जो मैंने तुम्हारे साथ गुज़ारे थे

वे फिर से जीना चाहती हूँ…

तुम्हारा ख़्याल मुझे अक्सर

यादों के आंगन में ले जाता है

डूब जाती हूँ उन पलों में,

जो हमने साथ गुजारे थे…

वे पल फिर से जीना चाहती हूँ

 

माँ!

इसलिए मैं अब हर रोज इस नदी किनारे आती हूँ,

इस रेत पर तुम्हारी बहुत सी यादें बिछी हुई हैं

मुझे उस पानी में अब भी दिखाई देती हैं

वे कश्तियाँ जो हमने मिलकर बहाई थीं

 

कई बार हमने इसमें दिया अर्पित किया था

उनकी टिमटिमाहट आज भी तरंगों में झलकती है

बहुत देर, तक नंगे पाँव बैठे रहते थे हम दोनों

छोटी-छोटी मछलियाँ  पैर गुदगदा कर जाती थीं

लगता, एक मछली मेरी चुग़ली तुमसे कर जाती

और एक तुम्हारी शरारत मुझसे कह ज़ाती थी

हम तो खामोश रहते थे…

लेकिन वे छोटी-छोटी मछलियाँ कहती रहती थीं

 

मुझे कभी भाता नहीं था सूरज का डूबना…

लेकिन तुम्हें तो बहुत पसंद था

सूरज का डूब जानेवाला प्रतिबिंब

कई बार देखें हैं तुम्हारे आंखों में आँसू,

जब सूरज पूरा ढल जाता था

मैं समझ न पाती थी उस दर्द को,

जो कहने से ज्यादा तुम्हें सहना पसंद था…

 

मंदिर की घंटियाँ बजते ही

बरबस हमारे हाथ जुड़ जाते,

हम खड़े हो जाते

तुम आगे-आगे चला करती 

मैं पीछे तुम्हारा हाथ थाम कर,

तुम्हारे क़दमों के निशान पर पैर जमाती

मैं चलती रहती थी…

बड़े विश्वास के साथ

न फिसलने का डर था,

न अंधेरे के घिर आने का!

 

आज तुम नहीं,

तुम्हारा साथ नहीं

लेकिन वह गीली मिट्टी है न माँ!

जो हमेशा गीला ही रहना पसंद करती है

वह मुझे फिसलने नहीं देती

शायद उसने तुम्हारे दिल को अच्छी तरह से पढ़ा है माँ!

 

इसीलिए मेरे पैरों को छूकर

तुम्हारे कोमल स्पर्श सा एहसास देती है

लहरें मेरे कानों में हौले से कह जाती हैं

मैं हूँ ना तुम्हारे साथ, हमेशा हमेशा

माँ!

तुम खोई कहाँ हो…

तुम साथ नहीं, पर आस-पास हो

तुम इस नदी में समा गई हो,

सूरज के प्रतिबिंब जैसी 

 

माँ!

अब मैं भी देखती हूँ

सूरज डूबने का वह दृश्य

मेरे भी आँसू बहते हैं

डूबता हुआ सूरज देखकर

अब मैं जान गई हूँ, माँ!

मन की तरलता में यादों की छवि देखने के लिए

कुछ बातें कहने से,  सहना ज्यादा अच्छा होता है

माँ! 

तुम्हारी बहुत-बहुत याद आती है

©  सुश्री तृप्ती कुलकर्णी

संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि – खोज ☆ श्री संजय भारद्वाज ☆

श्री संजय भारद्वाज

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं। )

? संजय दृष्टि – खोज ??

ढूँढ़ो, तलाशो,

अपना पता लगाओ,

ग्लोब में तुम जहाँ हो

एक बिंदु लगाकर बताओ,

अस्तित्व की प्यास जगी,

खोज में ऊहापोह बढ़ी,

कौन बूँद है, कौन सिंधु है..?

ग्लोब में वह एक बिंदु है या

ग्लोब उसके भीतर एक बिंदु है..?

© संजय भारद्वाज 

अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय संपादक– हम लोग पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆   ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स 

मोबाइल– 9890122603

संजयउवाच@डाटामेल.भारत

[email protected]

☆ आपदां अपहर्तारं ☆

🕉️ श्री हनुमान साधना संपन्न हुई साथ ही आपदां अपहर्तारं के तीन वर्ष पूर्ण हुए। 🕉️

💥 अगली साधना की जानकारी शीघ्र ही आपको दी जाएगी।💥

अनुरोध है कि आप स्वयं तो यह प्रयास करें ही साथ ही, इच्छुक मित्रों /परिवार के सदस्यों  को भी प्रेरित करने का प्रयास कर सकते हैं। समय समय पर निर्देशित मंत्र की इच्छानुसार आप जितनी भी माला जप  करना चाहें अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं ।यह जप /साधना अपने अपने घरों में अपनी सुविधानुसार की जा सकती है।ऐसा कर हम निश्चित ही सम्पूर्ण मानवता के साथ भूमंडल में सकारात्मक ऊर्जा के संचरण में सहभागी होंगे। इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए आप श्री संजय भारद्वाज जी से संपर्क कर सकते हैं। 

संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ “श्री हंस” साहित्य # 68 ☆ ।। मैं तेरी बात करूँ, तू मेरी बात करे ।। ☆ श्री एस के कपूर “श्री हंस”☆

श्री एस के कपूर “श्री हंस”

☆ मुक्तक  ☆ ।। मैं तेरी बात करूँ, तू मेरी बात करे ।। ☆ श्री एस के कपूर “श्री हंस” ☆ 

[1]

हाथों में सबके  ही  सबका हाथ हो।

एक दूजे के लिए  मन से  साथ   हो।।

जियो जीने दो,एक ईश्वर की संतानें।

बात ये दिल में हमेशा जरूर याद हो।।

[2]

सुख सुकून हर किसी   का आबाद हो।

हर किसी लिए संवेदना ये फरियाद हो।।

हर किसी लिए सहयोग बस हो सरोकार।

मानवता रूपी  एक  दूसरे से संवाद हो।।

[3]

हर दिल में  स्नेह  नेह का ही लगाव हो।

दिल भीतर तक बसता प्रेम का भाव हो।।

प्रभाव नहीं हो किसी पर घृणा  दंश का।

आपस में मीठेबोल का कहीं नअभाव हो।।

[4]

हर कोई दूसरे के जज्बात की ही बात करे।

विश्वास का बोलबाला न घात प्रतिघात करे।।

स्वर्ग से ही हिल मिल  कर रहें धरती पर हम।

मैं बस तेरी बात करूं, और तू मेरी बात करे।।

© एस के कपूर “श्री हंस”

बरेली

ईमेल – Skkapoor5067@ gmail.com

मोब  – 9897071046, 8218685464

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ काव्य धारा # 132 ☆ “रूख बदलता जा रहा है…” ☆ प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ ☆

प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध

(आज प्रस्तुत है गुरुवर प्रोफ. श्री चित्र भूषण श्रीवास्तव जी  द्वारा रचित ग़ज़ल – “रूख बदलता जा रहा है…” । हमारे प्रबुद्ध पाठकगण   प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ जी  काव्य रचनाओं को प्रत्येक शनिवार आत्मसात कर सकेंगे।) 

☆ काव्य धारा #131 ☆ ग़ज़ल – “रूख बदलता जा रहा है…” ☆ प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ ☆

ले रहा करवट जमाना मगर आहिस्ता बहुत।

बदलती जाती है दुनियाँ मगर आहिस्ता बहुत।।

 

कल जहां था आदमी है आज कुछ आगे जरूर

फर्क जो दिखता है, आ पाया है आहिस्ता बहुत।

 

सैकड़ों सदियों में आई सोच में तब्दीलियां

हुई सभी तब्दीजियां मुश्किल से आहिस्ता बहुत।

 

गंगा तो बहती है अब भी वहीं पहले थी जहां

पर किनारों के नजारे बदले आहिस्ता बहुत।

 

अंधेरे तबकों में बढ़ती आ चली है रोशनी  

पर धुंधलका छंट रहा है अब भी आहिस्ता बहुत।

 

रूख बदलता जा रहा है आदमी अब हर तरफ

कदम उठ पाते हैं उसके मगर आहिस्ता बहुत।

 

निगाहों में उठी है सबकी ललक नई चाह की

सलीके की चमक पर दिखती है आहिस्ता बहुत।

 

मन ’विदग्ध’ तो चाहता है झट बड़ा बदलाव हो

गति सजावट की है पर हर ठौर आहिस्ता बहुत।

© प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’

ए २३३ , ओल्ड मीनाल रेजीडेंसी  भोपाल ४६२०२३

मो. 9425484452

[email protected]

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ प्रेमा के प्रेमिल सृजन… प्रीति ने ही निखारा है… ☆ श्रीमति योगिता चौरसिया ‘प्रेमा’ ☆

श्रीमति योगिता चौरसिया ‘प्रेमा’ 

(साहित्यकार श्रीमति योगिता चौरसिया जी की रचनाएँ प्रतिष्ठित समाचार पत्रों/पत्र पत्रिकाओं में विभिन्न विधाओं में सतत प्रकाशित। कई साझा संकलनों में रचनाएँ प्रकाशित। दोहा संग्रह दोहा कलश प्रकाशित, विविध छंद कलश प्रकाशनाधीन ।राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय मंच / संस्थाओं से 200 से अधिक सम्मानों से सम्मानित। साहित्य के साथ ही समाजसेवा में भी सेवारत। हम समय समय पर आपकी रचनाएँ अपने प्रबुद्ध पाठकों से साझा करते रहेंगे।)  

☆ कविता ☆ प्रेमा के प्रेमिल सृजन… प्रीति ने ही निखारा है☆ श्रीमति योगिता चौरसिया ‘प्रेमा’ ☆

(विधा-अनुष्टुप्छन्दः)

यह एक संस्कृत छंद है, जिस पर भगवत गीता के श्लोक भी लिखे गये है‌ ‌।

कैसे भूलूँ सहारा हो जानो माधो सदैव ही ।

है तेरी याद सौगातें नैना भीगे वियोग में ।।1!!

 

चाहा तुम्हीं किनारा हो बहे प्रीति बहाव में।।

चैन भी देख खोते हैंं तुझे ढूँढ़ें अभाव में ।।2!!

 

दर्श की आस माधो है कौन देवे सुझाव को ।

साध प्रेमा पिपासा को ज़िन्दगी है लगाव में ।।3

 

नैन प्यासे जहाँ ताके बीते रैना उदास हो ।

आओ प्यारे नहीं रूठो तेरा हृद प्रवास हो ।।4!!

 

प्रीति ने ही निखारा है, रहती हूँ प्रभाव में।

प्रेम पंथ बुहारी हूँ, माधव मान लो अभी  ।।5!!

☆ 

© श्रीमति योगिता चौरसिया ‘प्रेमा’

मंडला, मध्यप्रदेश

(दोहा कलश (जिसमें विविध प्रकार के दोहा व विधान है) के लिए मो 8435157848 पर संपर्क कर सकते हैं ) 

संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिंदी साहित्य – कविता ☆ “वापसी…” ☆ सुश्री इन्दिरा किसलय ☆

सुश्री इन्दिरा किसलय

☆ कविता ☆ “वापसी…” ☆ सुश्री इन्दिरा किसलय ☆

बाँस की डलिया में

ओस भीगे फूल

सुई धागे में पिरोकर

भगवान की माला

बनाना

फूलों वाले पौधों को

सींचना

 

गर्मी की छुट्टियों में

स्लेट पर कलम से

रंगोलियां रचना

ड्राइंग बुक में सूरज नदी पहाड़

जंगल बनाकर

स्वयं को

पिकासो समझना

 

आम अमरूद जामुन के

 पेड़ों पर

ऊँचे ऊँचे

बहुत ऊँचे चढ़ जाना

बंदर या गिल्लू की तरह

 

बारिश की बूँदें जीभ पर

 झेलकर चखना

छोटे छोटे

ओले चुनना

 

रसोई में मदद करने की बात

सुनकर

 सीधे मना कर देना

माँ !

जिन्दगी इतनी सरल

क्यों नहीं होती!

वक्त

पीछे मुड़ना क्यों नहीं जानता ?

और तुम्हें लौटा लाना

मेरे पास।। 

©  सुश्री इंदिरा किसलय 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि – अकूत ☆ श्री संजय भारद्वाज ☆

श्री संजय भारद्वाज

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं। )

? संजय दृष्टि – अकूत ??

अपनी विपन्नता का शोक मनाओ,

हम सम्पन्नों से व्यर्थ मत टकराओ।

 

साधन हमारे पास,

धन बल हमारे पास,

जुगाड़ हमारे पास,

भाग्य हमारे साथ,

कुबेर सम्पन्नता के हम स्वामी,

भला क्या है तुम्हारे पास..?

 

संकल्प मेरे पास,

विश्वास मेरे पास,

परिश्रम मेरे पास,

सत्य मेरे साथ,

भौतिक साधन कम हुए तो क्या

मुझसे अकूत सम्पन्न तो नहीं हो तुम..!

© संजय भारद्वाज 

(रात्रि 12:37, 4 मई 2023)

अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय संपादक– हम लोग पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆   ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स 

मोबाइल– 9890122603

संजयउवाच@डाटामेल.भारत

[email protected]

☆ आपदां अपहर्तारं ☆

🕉️ श्री हनुमान साधना 🕉️

अवधि – 6 अप्रैल 2023 से 19 मई 2023 तक।

💥 इस साधना में हनुमान चालीसा एवं संकटमोचन हनुमनाष्टक का कम से एक पाठ अवश्य करें। आत्म-परिष्कार एवं ध्यानसाधना तो साथ चलेंगे ही 💥

अनुरोध है कि आप स्वयं तो यह प्रयास करें ही साथ ही, इच्छुक मित्रों /परिवार के सदस्यों  को भी प्रेरित करने का प्रयास कर सकते हैं। समय समय पर निर्देशित मंत्र की इच्छानुसार आप जितनी भी माला जप  करना चाहें अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं ।यह जप /साधना अपने अपने घरों में अपनी सुविधानुसार की जा सकती है।ऐसा कर हम निश्चित ही सम्पूर्ण मानवता के साथ भूमंडल में सकारात्मक ऊर्जा के संचरण में सहभागी होंगे। इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए आप श्री संजय भारद्वाज जी से संपर्क कर सकते हैं। 

संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares