हिन्दी साहित्य – कविता ☆ अद्भुत है फागुन… ☆ डॉ. जसप्रीत कौर फ़लक ☆

डॉ जसप्रीत कौर फ़लक

☆ कविता ☆ अद्भुत है फागुन… ☆  डॉ. जसप्रीत कौर फ़लक 

मधुमक्खियाँ

कितनी व्यस्त हैं इन दिनों

उन्हें ठहरने की

बात करने की

भी फ़ुर्सत नहीं है

उन्हें तो लाना  है  पराग

उन्हें आकर्षित करते हैं

महकते हुए बाग

वह कर रही हैं

अपना  काम  निस्वार्थ भाव से

हँसी  ख़ुशी  से  चाव-चाव  से

महुए के फूलों की मादकता

अंकुरित आम मंजरियों की कोमलता

पलाश की आभा

गेहूँ की गंध

अलसी के फूलों का रंग

 

टेसू की महक

सरसों के फूलों के खेत

धनिये के फूलों की क्यारियाँ

अद्भुत है यह फागुन

महक उठा है मन का आँगन

मंडराती तितलियाँ

गुंजायमान भँवरे

आम के पेड़ों पर निकलती

नव पत्तियाँ

करती हैं

प्रकृति को नमन

हवा में छिटक रहे हैं

रंग, गंध,रस के कण

 

हैं पुलकित दिशायें

सुगंधित हवायें

महकते वन-फूल,फलियाँ

ओस में भीगी-भीगी कलियाँ

हरितिम वसुंधरा

नन्हीं कोपलों पर

लाज की लालिमा

जगा  रही  है  मन  में  नये-नये अहसास

यूँ  ही  महकते  रहना हे! मधुरिम मधुमास

 डॉ. जसप्रीत कौर फ़लक

संपर्क – मकान न.-11 सैक्टर 1-A गुरू ग्यान विहार, डुगरी, लुधियाना, पंजाब – 141003 फोन नं – 9646863733 ई मेल – [email protected]

≈ संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

English Literature – Poetry ☆ Anonymous litterateur of social media # 227 ☆ Captain Pravin Raghuvanshi, NM ☆

Captain (IN) Pravin Raghuvanshi, NM

 

? Anonymous Litterateur of social media # 227 (सोशल मीडिया के गुमनाम साहित्यकार # 227) ?

Captain Pravin Raghuvanshi NM—an ex Naval Officer, possesses a multifaceted personality. He served as a Senior Advisor in prestigious Supercomputer organisation C-DAC, Pune. An alumnus of IIM Ahmedabad was involved in various Artificial and High-Performance Computing projects of national and international repute. He has got a long experience in the field of ‘Natural Language Processing’, especially, in the domain of Machine Translation. He has taken the mantle of translating the timeless beauties of Indian literature upon himself so that it reaches across the globe. He has also undertaken translation work for Shri Narendra Modi, the Hon’ble Prime Minister of India, which was highly appreciated by him. He is also a member of ‘Bombay Film Writer Association’. He is also the English Editor for the web magazine www.e-abhivyakti.com

Captain Raghuvanshi is also a littérateur par excellence. He is a prolific writer, poet and ‘Shayar’ himself and participates in literature fests and ‘Mushayaras’. He keeps participating in various language & literature fests, symposiums and workshops etc.

Recently, he played an active role in the ‘International Hindi Conference’ at New Delhi. He presided over the “Session Focused on Language and Translation” and also presented a research paper. The conference was organized by Delhi University in collaboration with New York University and Columbia University.

हिंदी साहित्य – आलेख ☆ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन ☆ कैप्टन प्रवीण रघुवंशी, एन एम्

In his Naval career, he was qualified to command all types of warships. He is also an aviator and a Sea Diver; and recipient of various awards including ‘Nao Sena Medal’ by the President of India, Prime Minister Awards and C-in-C Commendation. He has won many national and international awards.

He is also an IIM Ahmedabad alumnus.

His latest quest involves writing various books and translation work including over 100 Bollywood songs for various international forums as a mission for the enjoyment of the global viewers. Published various books and over 3000 poems, stories, blogs and other literary work at national and international level. Felicitated by numerous literary bodies..! 

? English translation of Urdu poetry couplets of Anonymous litterateur of Social Media # 227 ?

☆☆☆☆☆

एक नफरत ही नहीं

दुनिया में  दर्द का सबब ….

मोहब्बत भी सकूँ वालों को

बड़ी तकलीफ़ देती है….

☆☆

Hatred  is  not  only  the

Cause of pain in this world

Love  also  hurts  a lot to

those who live in peace…!

☆☆☆☆☆

हर किसी के नसीब में

कहाँ लिखी होती हैं चाहतें

कुछ लोग दुनिया में आते हैं

सिर्फ तन्हाइयों के लिए…

☆☆

When do the wishes ever get

materialised in everyone’s fate

Some  people  just  come to

the world to be  loners only…

☆☆☆☆☆

कोई तो जुर्म रहा होगा…

जिस में हर शख़्स था शामिल

तभी  तो  हर  शख़्सियत

मुँह छुपाए फिर रही है..!

☆☆

There musta been some crime

Which had everyone  involved

Why  else  every person here

would  be  hiding  his  face ..!

☆☆☆☆☆

वक़्त के नाखून

बहुत गहरा नोंचते हैं दिल को

तब जाके कुछ जख़्म

तज़ुर्बा बनके नज़र आते हैं…

☆☆

Talons of the time tear up

The heart too deep then only

Some wounds manifest as

An experienced wisdom…

☆☆☆☆☆

~ Pravin Raghuvanshi

© Captain Pravin Raghuvanshi, NM

Pune

≈ Editor – Shri Hemant Bawankar/Editor (English) – Captain Pravin Raghuvanshi, NM ≈

Please share your Post !

Shares

English Literature – Articles ☆ Positive Education # 15: Summary and Conclusion ☆ Shri Jagat Singh Bisht ☆

Shri Jagat Singh Bisht

(Master Teacher: Happiness & Well-Being, Laughter Yoga Master Trainer, Author, Blogger, Educator, and Speaker.)

Authored six books on happiness: Cultivating Happiness, Nirvana – The Highest Happiness, Meditate Like the Buddha, Mission Happiness, A Flourishing Life, and The Little Book of HappinessHe served in a bank for thirty-five years and has been propagating happiness and well-being among people for the past twenty years. He is on a mission – Mission Happiness!

Positive Education # 15: Summary and Conclusion 

A Flourishing Life

“You have to do your own work,

those who have reached the goal will only show the way.”

Buddha

Children and parents need to learn and understand the fundamentals of happiness and well-being to flourish in life.

Positive Psychology is the modern science of happiness and well-being. It provides a new understanding of happiness and well-being and how to achieve them.

Positive Education is the combination of traditional education with the study of happiness and well-being. It is an approach to education that blends academic learning with character and well-being.

Positive Education focuses on specific skills that assist students to strengthen their relationships, build positive emotions, enhance personal resilience, promote mindfulness and encourage a healthy lifestyle.

Happiness is the experience of joy, contentment, or positive well-being, combined with a sense that one’s life is good, meaningful, and worthwhile.

The five elements of well-being are positive emotion, engagement, relationships, meaning, and accomplishment.

Flow is what we feel when we are fully alive, involved with what we do, and in harmony with the environment around us.

It is something that happens most easily when we sing, dance, or do sports – but it can happen when we work, read a good book, or have a good conversation.

Happy people are good at their friendships, families, and intimate relationships.

You can be happier if you cultivate good relationships with your family, friends and even strangers whom you meet in your day-to-day life.

Meaning, or purpose, is an important element of happiness and well-being.

We derive meaning by developing the best within us and serving something beyond ourselves.

Achieving your goals in life brings happiness. Deep absorption in an activity brings achievement.

Grit is defined as perseverance and passion for long-term goals. Components of grit include self-regulation, discipline, and sacrificing short-term results for long-term gain.

Exercises are not only good for your body. They bring happiness and well-being.

Along with sports and games, the practice of yoga, tai chi, and martial arts sharpens the mind and reflexes, and enhances concentration and patience.

One of the greatest obstacles to attaining happiness is that most of our beliefs about what will make us happy are in fact erroneous.

There are several myths surrounding happiness. The most common myth about happiness is: “I will be happy when I am rich.”

The Happiness Formula:

H = S + C + V

where H represents the enduring level of happiness, S is the set range, C is the circumstances of life, and V represents the variables under our voluntary control.

Every major religious and cultural tradition endorses six virtues: Wisdom and knowledge, Courage, Love and humanity, Justice, Temperance, and Spirituality and transcendence.

Signature strengths are the routes – the strengths of character – by which we achieve the virtues. If you want to be happy, you have to discover your signature strengths and put them into action.

50% of happiness is in our genes, 10% depends on the circumstances of life, and the rest 40% can be cultivated by us by taking up activities, intentionally and voluntarily, that bring joy and happiness.

You can create your own happiness by engaging in exercise, yoga, meditation, helping someone, being kind, expressing gratitude, and savouring life’s little pleasures.

The practice of meditation is especially useful for children in developing concentration and focusing on their studies. It improves memory and makes them more creative.

Nurturing and developing your spirituality may be just as important as eating a healthy diet, exercising, and building strong relationships.

Flourishing is the experience of life going well – a combination of feeling good and functioning effectively. It is the opposite of languishing – living a life that feels hollow and empty.

People flourish when they experience a balance of positive emotions, engagement with the world, good relationships with others, a sense of meaning and moral purpose, and the accomplishment of valued goals.

May you flourish in life!

“Do not accept something:

because you have heard it many times,

because it has been believed traditionally for generations,

because it is believed by a large number of people,

because it is in accordance with your scriptures,

because it seems logical,

because it is in line with your own beliefs,

because it is proclaimed by your teacher, who has an attractive personality and for whom you have great respect.

“Accept it only after you have realized it yourself at the experiential level and have found it to be wholesome and beneficial to one and all. Then, not only accept it but also live up to it.”

Buddha

Reference Books

Flourish: A New Understanding of HAPPINESS AND WELL-BEING – and How to Achieve Them –  By Martin Seligman

Authentic Happiness: Using the New Positive Psychology to Realize Your Potential for Lasting Fulfilment – By Martin Seligman

Flow: The Classic work on How to Achieve Happiness – By Mihaly Csikszentmihalyi

The How of Happiness: A New Approach to Getting the Life You Want – By Lyubomirsky

The Myths of Happiness: What Should Make You Happy, but Doesn’t, What Should Make You Happy, but Does – By Sonja Lyubomirsky

Happier: Learn the Secrets to Daily Joy and Lasting Fulfillment – By Tal Ben-Shahar

The Happiness Hypothesis: Finding Modern Truth in Ancient Wisdom – By Jonathan Haidt

The Art of Meditation – By Matthieu Ricard

The Dhammapada: Wisdom of the Buddha – Translated by F. Max Muller

 ♥ ♥ ♥ ♥

Please click on the following links to read previously published posts “Positive Education” 👉

 

English Literature – Articles ☆ Positive Education # 10: Myths and Reality ☆ Shri Jagat Singh Bisht ☆

English Literature – Articles ☆ Positive Education # 11: Happiness Equation ☆ Shri Jagat Singh Bisht ☆

English Literature – Articles ☆ Positive Education # 14: Flourish ☆ Shri Jagat Singh Bisht ☆

 

© Jagat Singh Bisht

Master Teacher: Happiness & Well-Being, Laughter Yoga Master Trainer, Author, Blogger, Educator, and Speaker

FounderLifeSkills

A Pathway to Authentic Happiness, Well-Being & A Fulfilling Life! We teach skills to lead a healthy, happy and meaningful life.

The Science of Happiness (Positive Psychology), Meditation, Yoga, Spirituality and Laughter Yoga. We conduct talks, seminars, workshops, retreats and training.

≈ Editor – Shri Hemant Bawankar/Editor (English) – Captain Pravin Raghuvanshi, NM

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ सलिल प्रवाह # 226 – जोगी जी! ☆ आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’ ☆

आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’

(आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’ जी संस्कारधानी जबलपुर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार हैं। आपको आपकी बुआ श्री महीयसी महादेवी वर्मा जी से साहित्यिक विधा विरासत में प्राप्त हुई है । आपके द्वारा रचित साहित्य में प्रमुख हैं पुस्तकें- कलम के देव, लोकतंत्र का मकबरा, मीत मेरे, भूकंप के साथ जीना सीखें, समय्जयी साहित्यकार भगवत प्रसाद मिश्रा ‘नियाज़’, काल है संक्रांति का, सड़क पर आदि।  संपादन -८ पुस्तकें ६ पत्रिकाएँ अनेक संकलन। आप प्रत्येक सप्ताह रविवार को  “साप्ताहिक स्तम्भ – सलिल प्रवाह” के अंतर्गत आपकी रचनाएँ आत्मसात कर सकेंगे। आज प्रस्तुत है आपकी एक कविता – जोगी जी!)

☆ साप्ताहिक स्तम्भ – सलिल प्रवाह # 226  ☆

☆ जोगी जी! ☆ आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’ ☆

सदाचार का डालिए,

चौक रंगीला द्वार।

सद्भावों की फाग गा,

मेटें सब तकरार।।

जोगी जी सा रा रा रा

बाधाओं की लकड़ियाँ,

दें होरी में बार।

पीर गुलेरी सब जलें,

बचे न एकऊ खार।।

जोगी जी सारा रा रा

राजनीति की होलिका,

करे नहीं तकरार।

नेता-अफसर कर सकें,

लोकनीति से प्यार।।

जोगी जी सारा रा रा

भुज भरकर मिलिए गले,

बढ़े खूब अपनत्व।

संसद से दूरी मिटे,

बढ़े खूब बंधुत्व।।

जोगी जी सा रा रा रा

सुख पिचकारी दें भिगा,

रंग हर्ष का, डाल।

मस्तक पर शोभित रहे,

यश का लाल गुलाल।।

जोगी जी सा रा रा रा

हिंदी मैदा माढ़िए,

उर्दू मोयन डाल।

देशज मेवाएँ भरें,

गुझिया बने कमाल।।

जोगी जी सा रा रा रा

परंपरा बेसन बने,

नवाचार हो तेल।

खांय-खिलाएँ पपड़ियाँ,

जी भर होली खेल।।

जोगी जी सा रा रा रा

कविता पिचकारी बना,

भरें छंद का रंग।

रस-लय की ठण्डाई पी,

करें गीत गा जंग।।

जोगी जी सा रा रा रा

फाग कबीरा गाइए,

भर मस्ती में झूम।

ढोल-मँजीरा बजाएँ,

खूब मचाएँ धूम।।

जोगी जी सा रा रा रा

©  आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’

१३.३.२०२५

संपर्क: विश्ववाणी हिंदी संस्थान, ४०१ विजय अपार्टमेंट, नेपियर टाउन, जबलपुर ४८२००१,

चलभाष: ९४२५१८३२४४  ईमेल: [email protected]

 संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – आलेख ☆ अभी अभी # 628 ⇒ परीक्षा और अग्नि परीक्षा ☆ श्री प्रदीप शर्मा ☆

श्री प्रदीप शर्मा

(वरिष्ठ साहित्यकार श्री प्रदीप शर्मा जी द्वारा हमारे प्रबुद्ध पाठकों के लिए साप्ताहिक स्तम्भ “अभी अभी” के लिए आभार।आप प्रतिदिन इस स्तम्भ के अंतर्गत श्री प्रदीप शर्मा जी के चर्चित आलेख पढ़ सकेंगे। आज प्रस्तुत है आपका आलेख – “परीक्षा और अग्नि परीक्षा।)

?अभी अभी # 628 ⇒  परीक्षा और अग्नि परीक्षा ? श्री प्रदीप शर्मा  ?

परीक्षा तो हम बचपन से देते आ रहे हैं। परीक्षा फल या तो पास होता है अथवा फैल। हर व्यक्ति पास नहीं होता और हर व्यक्ति फैल भी नहीं होता। सफलता और असफलता जीवन के दो आयाम हैं, जो सफल होता है, वह आगे बढ़ जाता है, और जो असफल होता है, वह थोड़ा पीछे रह जाता है। लेकिन संसार में अस्तित्व दोनों प्रकार के लोगों का हमेशा कायम रहता है, कोई जीवन में सफल है, तो कोई असफल। कोई अगर आगे बढ़ रहा है तो कोई पीछे भी छूट रहा है।

जीवन की परीक्षा में सफल होना अपने आपमें एक पुरस्कार है और असफल होना एक सबक। जो आज फैल हुआ हैं, वह कल पास भी हो सकता है।

गारंटीड सक्सेस गाइड से भी लोग जीवन में आगे बढ़े हैं और कोचिंग क्लासेस से भी। कुछ लोग परीक्षाएं पास कर करके भी जीवन में सफल नहीं हो पाए और कुछ बिना पढ़े ही बाजी मार ले गए। संभावनाओं और विसंगतियों, सफलता और असफलता का नाम ही तो जिंदगी है।।

कभी कभी हमें जीवन में अग्नि परीक्षा भी देनी पड़ती है। सीता ने भी अग्नि परीक्षा दी थी। भक्त प्रह्लाद की भी एक तरह से अग्नि परीक्षा ही तो थी। अग्नि परीक्षा में सब उत्तीर्ण नहीं होते। सुकरात और मीरा दोनों ने जहर का प्याला पीया। इतिहास में दोनों अमर हैं।

जब जब भी हम अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ते हैं, वह हमारी अग्नि परीक्षा ही तो होती है। युद्ध में एक सिपाही की अग्नि परीक्षा ही तो होती है, युद्ध में जीत अगर अग्नि परीक्षा है तो युद्ध में शहीद होना भी अग्नि परीक्षा ही है। अग्नि परीक्षा में परिणाम नहीं देखा जाता, त्याग और समर्पण देखा जाता है।।

जो सच्चाई, ईमानदारी और धर्म के मार्ग पर चलते हैं, संसार उनकी अग्नि परीक्षा लेता ही रहता है।

सत्यवादी हरिश्चंद्र एक ही पैदा हुआ है, क्योंकि वह अग्नि परीक्षा में सफल हुआ। आज के युग में सत्य के मार्ग पर चलना कांटों से खेलना है। अगर आप सच के मार्ग पर निःसंकोच निडर होकर चल रहे हैं, तो मान लीजिए आप अग्नि परीक्षा ही दे रहे हैं।

झूठ फरेब, अन्याय, अत्याचार और शोषण की इस दुनिया में एक आम आदमी पल पल में अग्नि परीक्षा दे रहा है, फिर भी वह जिंदा है, क्या यह ईश्वर का चमत्कार नहीं !

आज दुनिया किताबी ज्ञान, आधुनिक विज्ञान और एक नई बीमारी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बलबूते पर ही चल रही है। आप परीक्षाएं देते रहिए, गला काट स्पर्धा में आगे बढ़ते रहिए, सफलता के परचम गाड़ते रहिए। निश्चिंत रहिए, आपको जीवन में कोई अग्नि परीक्षा नहीं देनी। वैसे भी होती क्या है अग्नि परीक्षा, गूगल सर्च तो इसे महज एसिड टेस्ट बता रहा है। यह कलयुग है, यहां परीक्षा और अग्नि परीक्षा नहीं, डिजिटल शिक्षा होती है। वैसे डिजिटल क्राइम से बचना भी किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं।।

♥ ♥ ♥ ♥ ♥

© श्री प्रदीप शर्मा

संपर्क – १०१, साहिल रिजेंसी, रोबोट स्क्वायर, MR 9, इंदौर

मो 8319180002

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ दोहे  – सरहद पर होली ☆ प्रो. (डॉ.) शरद नारायण खरे ☆

प्रो. (डॉ.) शरद नारायण खरे

☆ दोहे  – सरहद पर होली ☆ प्रो. (डॉ.) शरद नारायण खरे

सरहद पर होली हुई, रक्षा की हुंकार।

बहे ख़ून पर देश की, करते हैं जयकार।।

खेलें सारे देश के, लोग आज तो रंग।

सरहद पर है शौर्य बस, घुसपैठी से जंग।।

 *

सरहद पर सैनिक डटे, लेकर शौर्य अबीर।

रँग-गुलाल बलिदान का, खेलें सारे वीर।।

 *

वतनपरस्ती हँस रही,  सम्मानित है तेज।

सरहद पर हर वीर है, क़ुर्बानी लबरेज।।

 *

याद आ रहे दोस्त सब, यादों में है गाँव।

होली पर सरहद डटे, बंकर की है छाँव।।

 *

भेजो मंगलकामना, हर सैनिक की ओर।

दूरी है परिवार से, होली है बिन शोर।।

 *

बंदूकों की है गरज, शौर्य गा रहा फाग।

बम्म-धमाके, टेंक ही, होली का अनुराग।।

 *

इक-दूजे के माथे पर , मल दी नेह-गुलाल।

सरहद पर सैनिक सदा, करते शौर  यह कमाल।।

 

© प्रो.(डॉ.)शरद नारायण खरे

प्राचार्य, शासकीय महिला स्नातक महाविद्यालय, मंडला, मप्र -481661

(मो.9425484382)

ईमेल – [email protected]

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (17 मार्च से 23 मार्च 2025) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (17 मार्च से 23 मार्च 2025) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

जय श्री राम। इस सप्ताह में 19 मार्च को रंग पंचमी है। आप सभी को रंग पंचमी की हार्दिक बधाई।

वक्त अच्छा था, वक्त अच्छा है

आगे भी अच्छा वक्त आएगा।

गम ना कर, शुक्रिया कर भगवान का।

जिसने तेरा वक्त अच्छा बनाया।

आपका अच्छा समय ईश्वर की कृपा से ही मिलता है। परंतु आपको अच्छे समय का उपयोग करना चाहिए जिससे आगे का समय भी अच्छे ढंग से बीते। अगले सप्ताह अर्थात 17 मार्च से 23 मार्च 2025 तक के सप्ताह को अच्छा बिताने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आपके पास इस साप्ताहिक राशिफल को लेकर आ रहा हूं।

इस सप्ताह सूर्य, वक्री बुध, वक्री शुक्र तथा बक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे इनके अलावा मंगल मिथुन राशि में, गुरु वृष राशि में और शनि कुंभ राशि में विचरण करेंगे।

आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि

इस सप्ताह सूर्य, वक्री शुक्र, वक्री बुध तथा वक्री राहु यह चारों ग्रह आपकी द्वादश भाव में है। राहु को छोड़कर शुक्र और बुध दोनों ग्रह अस्त भी है। इनके अलावा एकादश भाव में स्थित शनि भी अस्त है। इन सभी ग्रहों के कारण आपके खर्च और आए दोनों में कमी आएगी। कचहरी के कार्यों में आप सावधानी पूर्वक कार्य करने पर सफलता भी पा सकते हैं। आपका आपके जीवनसाथी का और माताजी पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। भाई बहनों के साथ आपके संबंध थोड़े तनावपूर्ण हो सकते हैं। इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 फरवरी कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है। 19, 20 और 21 तारीख को आपको सफलता मिलने में काफी परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। धन आने की उम्मीद की जा सकती है। अस्त होने के कारण बक्री बुध और शुक्र धन लाभ में बाधक नहीं बन पाएंगे। गलत रास्ते से भी धन आने का योग है। कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी। इस सप्ताह आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए 19, 20 और 21 तारीख तनावपूर्ण हो सकते हैं। प्रेम संबंधों के लिए भी ये तारीख ठीक नहीं है। इस पूरे सप्ताह आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें तथा प्रतिदिन रुद्राष्टक का भी पाठ करें। सप्ताह के सभी दिन एक जैसे हैं।

मिथुन राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। भाग्य से भी आपको मदद मिल सकती है। कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी। खर्चों में वृद्धि हो सकती है। अगर आप प्रयास करेंगे तो नीच के चंद्रमा के षठ भाव में होने के कारण अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं। इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 मार्च विभिन्न अनुकूल है। 19, 20 और 21 को अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और माता जी तथा पिता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपकी संतान का आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे। भाग्य से कभी मदद मिलेगी और कभी नहीं मिल पाएगी। इस सप्ताह आपके भाग्य भाव में तीन वक्री ग्रह होने के कारण भाग्य से मदद मिलने में थोड़ी कमी आएगी। इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 मार्च लाभदायक है। आपकी संतान को 19, 20 और 21 तारीख को कुछ नुकसान हो सकता है। 22 और 23 मार्च को आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का, माता जी और पिताजी का तथा संतान का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपको कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है। इस सप्ताह आपके अष्टम भाव में राहु के साथ-साथ वक्री बुध और वक्री शुक्र भी हैं। इस कारण से आपको दुर्घटनाओं के प्रति सतर्क रहना चाहिए। कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी। इस सप्ताह आपको 19, 20 और 21 तारीख को अपने प्रतिष्ठा के प्रति सर्तक रहना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि

इस सप्ताह आपका, आपके जीवनसाथी का और आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है। अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपके राज्य भाव में अपनी शत्रु राशि में मंगल बैठा हुआ है, जिसके कारण आपको अपने कार्यालय में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है। भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ देगा। आपका पराक्रम चंद्रमा के नीच भंग राजयोग के कारण बढ़ जाएगा। भाई बहनों के साथ आपके संबंध भी अच्छे हो जाएंगे। इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 मार्च किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है। सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि

इस सप्ताह आपका आपकी माताजी, पिताजी का और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। छठे भाव में बैठे सूर्य के कारण अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं। शत्रु क्षैत्रीय मंगल के कारण भाग्य से आपको काम मदद मिल पाएगी। आपको अपने परिश्रम पर ज्यादा विश्वास करना होगा। आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 मार्च परिणाम दायक है। 19, 20 और 21 तारीख को आपको धन की कमी हो सकती है। सप्ताह के बाकी दिन ठीक है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। धन आने की संभावना है। आपको जनता में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। दुर्घटनाओं से आपको बचने का प्रयास करना चाहिए। अगर आप चाहेंगे तो आपको भाई बहनों से सहयोग प्राप्त हो सकता है। 19, 20 और 21 तारीख को आपको स्वास्थ्य की थोड़ी समस्या हो सकती है। सप्ताह के बाकी दिन ठीक हैं। 17 और 18 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपके जीवन साथी को रक्त संबंधी कोई समस्या हो सकती है। आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। भाई बहनों का आपके सहयोग प्राप्त होगा। कार्यालय में आपको थोड़ा बहुत सम्मान प्राप्त हो सकता है। आपको पेट संबंधी समस्या भी हो सकती है। इस सप्ताह 22 और 23 मार्च कार्यों को करने के लिए परिणाम दायक हैं। 19, 20 और 21 तारीख को अगर आप प्रयास करेंगे तो आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि

इस सप्ताह आपके परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। भाग्य आपका साथ देगा। लंबी यात्रा का योग भी बन सकता है। भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेगा। छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी। आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं परंतु इसके लिए आपको अत्यंत परिश्रम करना पड़ेगा। कचहरी के कार्यों पर अगर आप ध्यान देंगे तो सफलता प्राप्त हो सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 मार्च कार्यों को करने के लिए अनुकूल हैं। 19, 20 और 21 तारीख को आपको चाहिए कि आप धन संबंधी मामले को सावधानी के साथ निपटाएं अन्यथा नुकसान हो सकता है। 22 और 23 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं। इस सप्ताह, सप्ताह के सभी दिन एक जैसे हैं।

कुंभ राशि

यह सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है। आपका तथा आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आपके जीवनसाथी के गरदन या कमर में दर्द हो सकता है। आपको अपने संतान से कम सहयोग मिलेगा। इस सप्ताह 19, 20 और 21 तारीख को कार्यालय में आपको सतर्क होकर कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द की दाल का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव की आराधना करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि

इस सप्ताह सामान्य रूप से आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपके माता जी को इस सप्ताह कष्ट हो सकता है। आपकी प्रतिष्ठा में गिरावट भी संभव है। 19, 20 और 21 मार्च को भाग्य आपका विशेष रूप से साथ दे सकता है। कचहरी के कार्यों में सावधान रहें। आपके जीवनसाथी को कष्ट संभव है। इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 मार्च कार्यों को करने के लिए लाभप्रद हैं। 17 और 18 मार्च को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है। अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए। मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय मां शारदा।

 राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’  ≈

Please share your Post !

Shares

मराठी साहित्य – कवितेचा उत्सव ☆ चांदणे शिंपित आली… ☆ प्रा. सौ. सुमती पवार ☆

प्रा. सौ. सुमती पवार

? कवितेचा उत्सव ?

चांदणे शिंपित आली… ☆ प्रा. सौ. सुमती पवार ☆

चांदणे शिंपित आली जीवनाची ही घडी

उंच गेली आभाळी ती डौलाने फडके गुढी…

*

काय काय नाही केले, काय काय केले हो

कंटकांच्या होत्या राशी फुलझेले कधी हो

चालणे माहित होते.. चाल होती फाकडी…

चांदणे शिंपित आली….

*

चांदणे केले उन्हाचे त्यात केला गारवा

मोती झाले घामाचे नि जग म्हणाले वाह! वा!

कष्टाला येतेच फळ हो.. वेळ जरी ती वाकडी

चांदणे शिंपित आली…

*

चाल ठेवावीच साधी सत्य ठेवावे मुखी

चांदणे होते उन्हाचे दु:खे होती पारखी

शुद्ध गंगा ती मनीची भाषा होती रोकडी

चांदणे शिंपित आली…

*

मार्गावरूनी चाललो ज्या अडथळ्यांची शर्यत

गेलो ओलांडून तरीही टेकड्या नि पर्वत

साथ दैवाची मिळाली मऊमखमली चौघडी

चांदणे शिंपित आली…

© प्रा.सौ.सुमती पवार 

 नाशिक

मो. ९७६३६०५६४२; ईमेल – [email protected]

≈संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडळ (मराठी) – श्रीमती उज्ज्वला केळकर/श्री सुहास रघुनाथ पंडित /सौ. मंजुषा मुळे/सौ. गौरी गाडेकर≈

Please share your Post !

Shares

मराठी साहित्य – कवितेचा उत्सव ☆ मै त्री! ☆ श्री प्रमोद वामन वर्तक ☆

श्री प्रमोद वामन वर्तक

? कवितेचा उत्सव ? 

🤝👨‍❤️‍👨 मै त्री! 👩‍❤️‍💋‍👨🤝 श्री प्रमो वामन वर्तक ⭐ 

रंग नसतो मैत्रीला

तरी असते रंगीत,

सूर जुळता मैत्रीचे

वाजे स्वर्गीय संगीत!

*

चेहरा नसतो मैत्रीला

तरीही असते सुंदर,

तारा जुळता मैत्रीच्या

उघडे हृदयाचे दार!

*

नसतात कधी मैत्रीत

अटी आणिक वचने,

मैत्री जपतांना हवीत

फक्त स्वच्छ दोन मने!

*

घर नसले जरी मैत्रीला

फिकीर ना तिला फार

मैत्री जपता विश्वासाने

करून राहे ह्रदयी घर! 💓

करून राहे ह्रदयी घर! 💓

© श्री प्रमोद वामन वर्तक

संपर्क – दोस्ती इम्पिरिया, ग्रेशिया A 702, मानपाडा, ठाणे (प.) – 400610 

मो – 9892561086 ई-मेल – [email protected]

≈संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडळ (मराठी) – श्रीमती उज्ज्वला केळकर/श्री सुहास रघुनाथ पंडित /सौ. मंजुषा मुळे/सौ. गौरी गाडेकर≈

Please share your Post !

Shares

मराठी साहित्य – कवितेचा उत्सव ☆ तुकाराम बीज… ☆ सौ.उज्वला सुहास सहस्त्रबुद्धे ☆

सौ.उज्वला सुहास सहस्त्रबुद्धे

?  कवितेचा उत्सव  ?

☆ तुकाराम बीज… ☆ सौ.उज्वला सुहास सहस्त्रबुद्धे ☆

बीजे च्या दिवशी,

स्मरण तुकयाचे!

दर्शन विठ्ठलाचे,

मनोमनी!

 *

तुकयाची आवली,

भाबडी तिची माया!

अज्ञानाची छाया,

प्रपंचावरी!

 *

तुकयासाठी आले,

सजून विमान!

वैकुंठ गमन,

तुकयाचे!

 *

सदेह वैकुंठी,

जाई संत तुका!

आक्रितच लोका,

दिसले ते!

 *

जनांचे ती गर्दी,

अचंबित झाली!

जाई तुका माऊली,

वैकुंठ वाटे!

© सौ. उज्वला सुहास सहस्रबुद्धे

≈संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडळ (मराठी) – सौ. उज्ज्वला केळकर/श्री सुहास रघुनाथ पंडित /सौ. मंजुषा मुळे/सौ. गौरी गाडेकर≈

Please share your Post !

Shares