☆ सूचनाएँ/Information ☆

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

🌹 हिंदी के छात्र- लेखकों की “कहानी वाचन और विश्लेषण” – नवीन प्रयोगशाला : – वाचन प्रेरणा दिवस आयोजित –  डॉ. प्रेरणा उबाळे 🌹

दिनांक 15 अक्टूबर, राष्ट्रीय वाचन प्रेरणा दिन के उपलक्ष्य में हिंदी विभाग के सभी प्राध्यापकों ने अपनी-अपनी कक्षाओं में छात्रों द्वारा रचित कहानियों का वाचन करावाया l
प्रा. असीर मुलाणी जी ने तृतीय वर्ष कला की कक्षा के छात्रों से तो प्रा. संतोष तांबे जी ने प्रथम वर्ष वाणिज्य की कक्षा में कहानी वाचन करवाया तथा इन सभी का समापन डॉ. प्रेरणा उबाळे जी ने प्रथम वर्ष कला, द्वितीय वर्ष कला ( हिंदी विशेष) की कक्षा में किया l साहित्यकार के लेखन की छटपटाहट, अनुभव को शब्दांकित करने की प्रक्रिया, लेखन की शैली आदि विषयों पर डॉ. प्रेरणा उबाळे, हिंदी विभागाध्यक्ष जी ने प्रकाश डाला l

हिंदी विभाग द्वारा आयोजित “कहानी वाचन और विश्लेषण” के अंतिम समापन में हिंदी के हमारे प्रिय छात्र लेखकों ने स्वरचित लघुकथाओं को पढ़कर आज गंभीर साहित्यिक माहौल बना दिया l

प्रथम वर्ष कला के छात्र सुमेध ने अपनी “लम्हा” नामक कहानी पढ़कर सभी छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया l जीवन सत्य घटना को उसने कहानी के रूप में बहुत सुंदरता से अंकित कर सभी को प्रभावित कर दिया l इसी के समान प्रथम वर्ष कला की छात्रा प्राची जोशी ने अपनी काव्यात्मक कथा को सबके सम्मुख रखा l इन छात्रों की कथाओं को अन्य सभी छात्रों ने खूब सराहा l

पिछले वर्ष हमारे दृष्टिबाधित छात्रों ने अपने पुस्तक वाचन के अनुभवों को साझा किया था l आज एक चरण और आगे बढ़कर हिंदी विभाग, मॉडर्न महाविद्यालय (स्वायत्त), शिवाजीनगर, पुणे 05 ने छात्र लेखकों की कहानियों का पाठ आयोजित किया l आज के कार्यक्रम में 70 से अधिक छात्रों ने उत्स्फूर्त सहभाग दर्शाया l

हिंदी कविताएँ लिखनेवाले छात्रों के समान आज हमें हिंदी कहानियाँ और लघुकथा लिखनेवाले लेखक मिल गए, यह हिंदी विभाग की आज की एक बड़ी उपलब्धि रही l

प्रस्तुति – डॉ. प्रेरणा उबाळे

हिंदी विभागाध्यक्षा, मॉडर्न कला, विज्ञानऔर वाणिज्य महाविद्यालय, (स्वायत्त), शिवाजीनगर, पुणे 05

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

image_print
0 0 votes
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments