मराठी साहित्य – पुस्तकांवर बोलू काही ☆ पुस्तक “अमिबा” – श्री श्रीकांत सिंधु मधुकर ☆ श्री ओंकार कुंभार

☆ पुस्तकांवर बोलू काही ☆ पुस्तक “अमिबा” – श्री श्रीकांत सिंधु मधुकर ☆ श्री ओंकार कुंभार ☆ 

पुस्तक – काव्यसंग्रह – अमीबा

कवी – श्रीकांत सिंधु मधुकर

प्रकाशक – अंतर्नाद पब्लिकेशन

प्रथम आवृत्ती – 15 आँगस्ट 2018 (रायगड)

मूल्य –  100 रुपये

पृष्ट संख्या – 76

 

पुस्तक परिक्षण

श्री श्रीकांत सिंधु मधुकर या नवोदित कवीने एका वेगळ्याच नावाने लिहलेला हा सुंदर काव्य संग्रह आहे. काव्यसंग्रहाला अमिबा हे नाव का ठेवावस वाटले ते मलपृष्ठावर सांगितलेले कवीच्याच शब्दात सांगायचे झाले तर कवी म्हणतात, “माणसाचं आयुष्य अमिबासारखं हवं. एकपेशीय, तरीही स्वच्छंदी. हवा तसा आकार घेऊनही सार्यांच्या नजरेत बरोबर असणार्या साध्या आणि सोप्या अमिबासारखं! ज्याच्या नावात आईचा अ, माझा मी आणि बाबांचा ब आहे, तो जगातील सर्वांत श्रीमंत व्यक्ती आहे. म्हणून या काव्यसंग्रहास अमिबा म्हणावसं वटतं.”

पुस्तकाच्या मुखपृष्ठावर इंद्रधनू कडे कौतुकाने पाहणारे आई, वडील आणि मुलगा यांची छायाकृती आपणास पहावयास मिळते. मुखपृष्ठाद्वारे मुखपृष्टकार मधुरा जोशी यांनी आपणास एक छान संदेश देण्याचा प्रयत्न केला आहे. तो म्हणजे आयुष्यातील काळोखाच्या समयी इंद्रधनू च्या रंगांनी जीवन बहरुन जाते, जीवन जगण्याची प्रेरणा प्राप्त होते.

कवी श्रीकांत हे पट्टीचे गिर्यारोहक आहेत आणि एक उत्तम कवीही. अमीबा या काव्यसंग्रहात 69 कविता आहेत आणि कवितांना आशयघन करणार्या चित्रांचीही खूप सुंदर रेलचेल आहे. हा पूर्ण कवितासंग्रह मुक्तछंदात लिहला आहे.   सगळ्याच कविता या सुंदर आहेत. कवितेत कवीने वेगवेगळे विषय खूपच छान व वेगळेपणाने हाताळले आहेत व मांडणीही वेगळेपणाने केली आहे.

मित्र या कवितेत शेवटी मित्राची छान व्याख्या करताना कवी म्हणतो,

“एक मित्र असावा असा सुचणार्या कवितांप्रमाणे श्रीमंत

एक असला तरी भासावा असा शंभराहूनी मूर्तिमंत !!”

पहिला पाऊस या कवितेचा शेवटही कवीने असाच सुंदर केला आहे.

“मनात त्यांच्या भिजविणारा

मज थेंब भेटला होता

दारावरी ज्यांच्या असा तो

पाऊस दाटला होता.”

सूर्यपुत्र या पहिल्याच कवितेत कवी कर्णाची भावना आपल्या शब्दात व्यक्त करताना म्हणतो,

“नियतीने मारलं तरी

मरण मला कधी आलच नाही

जे तत्वांसाठी जगतात एकनिष्ठ

ते मरूनही कधी मरत नाहीत.

शरीरं जाळली जाऊ शकतात

आणि कपडेलत्ते संपत्तीही

जाणिवा कधी जळत नाहीत

काळ पलटून गेला तरीही.”

आपल्या रायबा कवितेही तरुण पिढीच्या डोळ्यात रसरशीत अंजन घातले आहे. त्यातील काही ओळी…

“राबाकडे बुलेट नव्हती

रायबा नव्हता नाचत डिजेवर

रायबाला नव्हती माहीत मदिरा

नव्हता झिंगला तो कधी वेशीवर

रायबाला दिसलच नव्हतं

परस्रीचं ते खणी रुपडं कधी

असायचं लक्ष ज्याचं तिच्या पैजणावर”

शेवटी किन्नरांच्या व्यथा किन्नर या कवितेतून मांडताना कवीचे सामाजिक भान किती प्रगल्भ आहे ते जाणवते. त्यामध्ये कवी मांडतो…

कवितेतील काही ओळी अश्या…

ते स्पष्ट बोलत नाहीत,

 ते एकमेकांना फसवतात!

 ते दंगली घडवून आणतात,

 ते बाईला नाचवतात!

ते मढ्यावरचही मिळून खातात!

‘ते’ म्हटलं की तुम्हाला ‘ते’ आठवत नाहीत

कारण काय तर त्यांना लिंग आहे

आम्ही शरीरानं नपुंसक असू;

पण मनानं ते खोल अपंग आहेत

उपेक्षु नकोस मला किन्नर म्हणून

विचार माझे तुझ्याहून स्वच्छ आहेत,

परिस्थितीनं डावललं जरासं तरी

या सर्वांहून मी उच्च आहे!

शेवटी एक गोष्ट आवर्जून सांगावेसे वाटते. ते म्हणजे सर्वांनी हा कवितासंग्रह मुळातून पूर्ण वाचायला हवा. आवर्जून विकत घेऊन आपल्या संग्रही ठेवावयास हवा.

असा हा अप्रतिम काव्यसंग्रह माझ्या वाचनात आला आणि त्याचा पुस्तक परिचय मला आवर्जून द्यावासा वाटला. कारण, या कवितासंग्रहाची शैली होय. श्रीकांत सिंधू मधुकर यांचा हा काव्यसंग्रह वाचकाला भरभरून काही तरी अलौकिक देतो म्हणूनच. कविंना व काव्यसंग्रहास खूप खूप शुभेच्छा.

धन्यवाद!

©️ श्री ओंकार कुंभार

श्रीशैल्य पार्क, हरिपूर सांगली.

मो.नं. 9921108879

≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडळ (मराठी) – श्रीमती उज्ज्वला केळकर/श्री सुहास रघुनाथ पंडित ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ सुश्री नीलम सक्सेना चंद्रा जी का काव्य संसार # 65 ☆ क़ैद ☆ सुश्री नीलम सक्सेना चंद्रा

सुश्री नीलम सक्सेना चंद्रा

(सुश्री नीलम सक्सेना चंद्रा जी  सुप्रसिद्ध हिन्दी एवं अङ्ग्रेज़ी की  साहित्यकार हैं। आप अंतरराष्ट्रीय / राष्ट्रीय /प्रादेशिक स्तर  के कई पुरस्कारों /अलंकरणों से पुरस्कृत /अलंकृत हैं ।  सुश्री नीलम सक्सेना चंद्रा जी का काव्य संसार शीर्षक से प्रत्येक मंगलवार को हम उनकी एक कविता आपसे साझा करने का प्रयास करेंगे। आप वर्तमान में  एडिशनल डिविजनल रेलवे मैनेजर, पुणे हैं। आपका कार्यालय, जीवन एवं साहित्य में अद्भुत सामंजस्य अनुकरणीय है।आपकी प्रिय विधा कवितायें हैं। आज प्रस्तुत है “क़ैद”। )

आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सुश्री नीलम सक्सेना चंद्रा जी के यूट्यूब चैनल पर उनकी रचनाओं के संसार से रूबरू हो सकते हैं –

यूट्यूब लिंक >>>>   Neelam Saxena Chandra

☆ साप्ताहिक स्तम्भ ☆ सुश्री नीलम सक्सेना चंद्रा जी का काव्य संसार # 65 ☆

☆ क़ैद

हाँ, बहुत खूबसूरत दिख रहा था वो

इंसान को, दुनिया को,

पर छलनी में फंसा हुआ चाँद

किसी तरह क़ैद से निकलने के लिए

तड़प रहा था…

 

उसे देखकर कितनी सखियों ने

उस दिन अपने उपवास भी तोड़ दिया थे,

और उनके प्रीतम उनका हाथ पकड़ ले गए थे उन्हें भीतर

अपने हाथों से खाना खिलाने के लिए;

पर चाँद तो क़ैद था

छलनी में

और वो उसके पलकों के कोने से

आंसू की कुछ बूँदें

लुढ़ककर उसके गालों को गीला कर रही थीं!

 

न जाने कहाँ से

मुझे सुनाई दे गया उसका वो सुबकना

और मैं उसे सीढ़ी पर चढ़कर

ऊपर टंगी हुई छलनी में से निकाल दिया!

 

वो ख़ुशी-ख़ुशी आसमान में उड़ गया

और अपनी मदमस्त चाल में

घूमने लगा आवारा सा!

 

क़ैद किसे अच्छी लगती है-

चाहें वो कितनी भी खूबसूरत हो?

 

© नीलम सक्सेना चंद्रा

आपकी सभी रचनाएँ सर्वाधिकार सुरक्षित हैं एवं बिनाअनुमति  के किसी भी माध्यम में प्रकाशन वर्जित है।

≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि ☆ ‘है’ और *’था’..(2) ☆ श्री संजय भारद्वाज

श्री संजय भारद्वाज 

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं। )

☆ संजय दृष्टि  ☆  ‘है’ और *’था’..(2) ☆

‘है’ और ‘था’,

देखें तो

सम्बंधों से साँसों तक

हर जगह अहम खड़ा है,

‘है’ और ‘था’,

सोचें तो

मुनादी करते

समय सबसे बड़ा है!

 

# हर पल निर्मल हो

©  संजय भारद्वाज

(रात्रि 3:34 बजे, 22 मई 2019)

☆ अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार  सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय  संपादक– हम लोग  पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆ ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स 

संजयउवाच@डाटामेल.भारत

[email protected]

मोबाइल– 9890122603

≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

English Literature – Poetry (भावानुवाद) ☆ लिखावट…/Mystical walls … – Ms. Neelam Saxena Chandra ☆ Captain Pravin Raghuvanshi, NM

Captain Pravin Raghuvanshi, NM

(Captain Pravin Raghuvanshi—an ex Naval Officer, possesses a multifaceted personality. Presently, he is serving as Senior Advisor in prestigious Supercomputer organisation C-DAC, Pune. An alumnus of IIM Ahmedabad is involved in various Artificial Intelligence and High-Performance Computing projects of national and international repute. He has got a long experience in the field of ‘Natural Language Processing’, especially, in the domain of Machine Translation. He has taken the mantle of translating the timeless beauties of Indian literature upon himself so that it reaches across the globe. He has also undertaken translation work for Shri Narendra Modi, the Hon’ble Prime Minister of India, which was highly appreciated by him. He is also a member of ‘Bombay Film Writer Association’.)

We present an English Version of Ms. Neelam Saxena Chandra’s mesmerizing poem  “लिखावट.  We extend our heartiest thanks to the learned author Captain Pravin Raghuvanshi Ji (who is very well conversant with Hindi, Sanskrit,  English and Urdu languages) for this awesome translation.)

Ms Neelam Saxena Chandra

(Ms. Neelam Saxena Chandra ji is a well-known author. She has been honoured with many international/national/ regional level awards. Ms. Neelam Saxena Chandra ji is  an Additional Divisional Railway Manager, Indian Railways, Pune Division.

☆ लिखावट … ☆

क्या लिखा है इन तिलस्मी दीवारों पर?

 

क्या है वो जिसे चाहकर भी

इंसान खोज ही नहीं पाता?

 

क्या यह ज़िंदगी के गाम हैं

जो क़ुदरत हमसे छुपाकर रखना चाहती है?

या यह किस्मत की लकीरें हैं

जिसे हम जानकार भी बदल नहीं सकते

और उसकी मौजूदगी को नकारते फिरते हैं?

या यह कोई ऐसा अमीक़ रहस्य है

जिसे न जानना ही अच्छा है?

 

कुछ तो लिखा होगा इन सदियों से

तनहा खड़ी इन दीवारों पर

जो वो कहना तो चाहती हैं

और हम समझ नहीं पाते

लफ़्ज़ों की नामौज़ूदगी में?

 

शायर मन कहाँ मानता है हार?

 

जबसे पता चला है कि यह रहस्य

अभी तक कोई जान नहीं पाया है,

मैंने बस उस दीवार को हौले से छू दिया-

न जाने क्यों रूह को महसूस हुआ

कि इन पत्थरों ने मुझे भी गले लगा लिया

और हम दोनों अपनी भीगी पलकों से

एक रिश्ता बना बैठे!

 

गाम = steps

अमीक़ = profound

© नीलम सक्सेना चंद्रा

आपकी सभी रचनाएँ सर्वाधिकार सुरक्षित हैं एवं बिनाअनुमति  के किसी भी माध्यम में प्रकाशन वर्जित है।

☆ Mystical Wall…

What is it written on

these mystical walls…

What is that even after desiring mankind cannot

ever find it…

Are these the enigmatic

trails of the life

Which nature wants to

keep hiding from us; or,

Are these the streaks of luck

That we cannot even change despite wishing desperately

And, move around denying

its intriguing presence…

Or, is it such an abyssal secret that is coercively prohibitive to know…

Something must have been written for centuries on these lonely standing walls

Which they want to burst reveal desperately

That we’re unable to comprehend in the

absence of the words…

But, would the poet-mind ever accept the defeat…

Ever since I learnt that the secrets have yet not been revealed to anyone,

I curiously touched the wall, deftly; But knoweth not,

why did I have this soul-stirring experience of

these stones embracing me,

And we both,

-with our soulfully saddened eyes, developed an everlasting inseparable bond…!

 

© Captain Pravin Raghuvanshi, NM

Pune

≈  Blog Editor – Shri Hemant Bawankar/Editor (English) – Captain Pravin Raghuvanshi, NM ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ विवेक की पुस्तक चर्चा # 87 ☆ व्यंग्य संग्रह – अब तक ७५, श्रेष्ठ व्यंग्य रचनायें – संपादन – डा लालित्य ललित और डा हरीश कुमार सिंह ☆ श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’

श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ 

(हम प्रतिष्ठित साहित्यकार श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’जी के आभारी हैं जिन्होने  साप्ताहिक स्तम्भ – “विवेक की पुस्तक चर्चा”शीर्षक से यह स्तम्भ लिखने का आग्रह स्वीकारा। श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र जी, अतिरिक्त मुख्यअभियंता सिविल (म प्र पूर्व क्षेत्र विद्युत् वितरण कंपनी, जबलपुर ) में कार्यरत हैं। तकनीकी पृष्ठभूमि के साथ ही उन्हें साहित्यिक अभिरुचि विरासत में मिली है।  उनका कार्यालय, जीवन एवं साहित्य में अद्भुत सामंजस्य अनुकरणीय है। इस स्तम्भ के अंतर्गत हम उनके द्वारा की गई पुस्तक समीक्षाएं/पुस्तक चर्चा आप तक पहुंचाने का प्रयास  करते हैं । आप प्रत्येक मंगलवार को श्री विवेक जी के द्वारा लिखी गई पुस्तक समीक्षाएं पढ़  सकते हैं ।

आज प्रस्तुत है व्यंग्य संग्रह “अब तक ७५, श्रेष्ठ व्यंग्य रचनायें” पर श्री विवेक जी की पुस्तक चर्चा। )

☆ साप्ताहिक स्तम्भ – विवेक की पुस्तक चर्चा – अब तक ७५, श्रेष्ठ व्यंग्य रचनायें # 87 ☆ 
पुस्तक चर्चा

पुस्तक – व्यंग्य संग्रह – अब तक ७५, श्रेष्ठ व्यंग्य रचनायें

संचयन व संपादन –  डा लालित्य ललित और डा हरीश कुमार सिंह

प्रकाशक – इंडिया नेट बुक्स गौतम बुद्ध नगर, दिल्ली

पृष्ठ – २३६

मूल्य – ३०० रु

☆ पुस्तक चर्चा – व्यंग्य संग्रह – अब तक ७५, श्रेष्ठ व्यंग्य रचनायें – संचयन व संपादन –  डा लालित्य ललित और डा हरीश कुमार सिंह ☆ समीक्षा – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र☆

लाकडाउन अप्रत्याशित अभूतपूर्व घटना थी. सब हतप्रभ थे. किंकर्त्व्यविमूढ़ थे. कहते हैं यदि हिम्मत न हारें तो जब एक खिड़की बंद होती है तो कई दरवाजे खुल जाते हैं. लाकडाउन से जहां एक ओर रचनाकारो को समय मिला, वैचारिक स्फूर्ति मिली वहीं उसे अभिव्यक्त करने के लिये इंटरनेट के सहारे सारी दुनियां का विशाल कैनवास मिला. डा लालित्य ललित वह नाम है जो अकेले बढ़ने की जगह अपने समकालीन मित्रो को साथ लेकर दौड़ना जानते हैं. वे सक्रिय व्यंग्यकारो का एक व्हाट्सअप समूह चला रहे हैं. देश परदेश के सैकड़ो व्यंग्यकार इस समूह में उनके सहगामी हैं. इस समूह ने अभिनव आयोजन शुरू किये. प्रतिदिन एक रचनाकार द्वारा नियत समय पर एक व्यंग्यकार की नयी रचना की वीडीयो रिकार्डिंग पोस्त की जाने लगी. उत्सुकता से हर दिन लोग नयी रचना की प्रतीक्षा करने लगे, सबको लिखने, सुनने, टिप्पणिया करने में आनंद आने लगा. यह आयोजन ३ महीने तक अविराम चलता रहा. रचनायें उत्कृष्ट थी. तय हुआ कि क्यो न लाकडाउन की इस उपलब्धि को किताब का स्थाई स्वरूप दिया जाये, क्योंकि मल्टी मीडिया के इस युग में भी किताबों का महत्व यथावत बना हुआ है. ललित जी की अगुआई में हरीश जी ने सारी पढ़ी गई रचनायें संग्रहित की गईं, वांछित संपादन किया गया. इस किताब में स्थान पाना व्यंग्यकारो में प्रतिष्ठा प्रश्न बन गया. इ्डिया नेटबु्क्स ने प्रकाशन भार संभाला, निर्धारित समय पर महाकाल की नगरी उज्जैन में भव्य आयोजन में विमोचन भी संपन्न हुआ. देश भर के समाचारो में किताब बहुचर्चित रही.

अब तक पचहत्तर में अकारादि क्रम में अजय अनुरागी की रचना लॉकडाउन में फंसे रहना, अजय जोशी की छपाक लो एक और आ गया, अतुल चतुर्वेदी की कैरियर है तो जहान है,  अनीता यादव की रचना ऑनलाइन कवि सम्मेलन के साइड इफेक्ट, अनिला चाड़क की रचना करोना का रोना, अनुराग बाजपाई की रचना प्रश्न प्रदेश बनाम उत्तर प्रदेश, अमित श्रीवास्तव की भैया जी ऑनलाइन, अरविंद तिवारी की खुद मुख्तारी के दिन, अरुण अरुण खरे की रचना साब का मूड,  अलका अग्रवाल नोट नोटा और लोटा, अशोक अग्रोही की रचना करोना के सच्चे योद्धा, अशोक व्यास चुप बहस चालू है, आत्माराम भाटी सपने में कोरोना,आशीष दशोत्तर संक्रमित समय और नाक का सवाल, मेरी राजनीतिक समझ कमलेश पांडे, मेरा अभिनंदन कुंदन सिंह परिहार, 21वीं सदी का ट्वेंटी ट्वेंटी  केपी सक्सेना दूसरे, मैं तो पति परमेश्वर हूं जी गुरमीत बेदी, नाम में क्या रखा है चन्द्रकान्ता, चीन की लुगाई हमार गांव आई जय प्रकाश पांडे,  अगले जन्म मोहे खंबानी कीजो जवाहर चौधरी, बाप रे इतना बुरा था आदमी टीका राम साहू, टथोफ्रोबिया  दिलीप तेतरवे, जाने पहचाने चेहरे दीपा गुप्ता शामिल हैं.

कहानी कान की देवकिशन पुरोहित, हे कोरोना कब तक रोएं तेरा रोना देवेंद्र जोशी, पिंजरा बंद आदमी और खुले में टहलते जानवर निर्मल गुप्त, टांय टांय फिस्स नीरज दैया, हिंदी साहित्य का नया वाद कोरोनावाद पिलकेंद्र अरोड़ा, बहुमत की बकरी प्रभात गोस्वामी, स्थानांतरण मस्तिष्क का प्रमोद तांबट, सुन बे रक्तचाप प्रेम जनमेजय, यस बास प्रेमविज, सेवानिवृति का संक्रमण काल बल्देव त्रिपाठी, मन के खुले कपाट बुलाकी शर्मा, मेरा स्कूल ब्युटीफुल भरत चंदानी, जी की बात मलय जैन, आवश्यकता गरीब बस्ती की मीनू अरोड़ा, हिंदी साहित्य की मदद मुकेश नेमा, श्रद्धांजलि की ब्रेकिंग न्यूज़ मुकेश राठौर, छबि की हत्या मृदुल कश्यप, और सपने को सिर पर लादे चल पड़ा रामखेलावन गांव की ओर रण विजय राव, यमलोक में सन्नाटा रतन जेसवानी, चालान रमाकांत ताम्रकार, छूमंतर काली कंतर रमेश सैनी, बुरी नजर वाले रवि शर्मा मधुप,  झक्की मथुरा प्रसाद रश्मि चौधरी, डरना मना है राकेश अचल, करोना से मरो ना राजशेखर चौबे,  वाह री किस्मत राजेंद्र नागर,  स्वच्छ भारत राजेश कुमार,  लॉकडाउन में आत्मकथा लिखने का टाइम रामविलास जांगिड़,  पांडेय जी बन बैठे जिलाधिकारी गाजियाबाद लालित्य ललित, कोरोना वायरस वर्षा रावल के लेख हैं

फॉर्मेट करना पड़ेगा वायरस वाला 2020 विवेक रंजन श्रीवास्तव, आई एम अनमैरिड वीणा सिंग, सरकार से सरकार तक वेद प्रकाश भारद्वाज, रतन झटपट आ और करोड़पति बन वेद माथुर, दीपिका आलिया और मेरी मजबूरी शरद उपाध्याय, नैनं छिद्यन्ति शस्त्राणि श्याम सखा श्याम, करोना तुम कब जाओगे संजय जोशी, टीपूजी से कपेजी संजय पुरोहित, अंगुलीमाल का अहिंसा का नया फंडा संजीव निगम, मैडम करुणा की प्रेस कान्फ्रेंस संदीप सृजन,  हमाई मजबूरी जो है समीक्षा तैलंग, तस्वीर बदलनी चाहिये  सुदर्शन वशिष्ठ, रुपया और करोना सुधर केवलिया, लॉकडाउन के घर में सुनीता शानू, मन लागा यार फकीरी में सुनील सक्सेना, तुम क्या जानो पीर पराई सुषमा राजनीति व्यास, लाकडाउन में तफरी सूरत ठाकुर, भाया बजाते रहो स्वाति श्वेता, क्वारंटाइन वार्ड स्वर्ग में हनुमान मुक्त, मैं तो अपनी बैंक खोलूंगा पापा हरीश कुमार सिंह और अस्पताल में एंटरटेनमेंट हरीश नवल के व्यंग्य सम्मलित हैं.

जैसा कि व्यंग्य लेखों के शीर्षक ही स्पष्ट कर रहे हैं किताब के अधिकांश  व्यंग्य करोना पर केंद्रित तत्कालीन पृष्ठभूमि के हैं. जब भी भविष्य में हिन्दी साहित्य में कोरोना काल के सृजन पर शोध कार्य होंगे इस किताब को संदर्भ ग्रंथ के रूप में लिया ही जायेगा यह तय मानिये. आप को इन व्यंग्य लेखो को पढ़ना चाहिये. देखना सुनना हो तो यूट्यूब खंगालिये शायद लेखक के नाम या व्यंग्य के नाम से कहीं न कही ये व्यंग्य सुलभ हों. क्योकि हर व्यंग्य का वीडियो पाठ मैंने व्हाट्सअप ग्रुप पर कौतुहल से देखा सुना है. बधाई सभी सम्मलित रचनाकारो को, जिनमें वरिष्ठ, कनिष्ठ, नियमित सक्रिय, कभी जभी लिखने वाले, महिलायें, इंजीनियर, डाक्टर, संपादक, सभी शामिल हैं. बधाई संपादक द्वय को और प्रकाशक जी को.

समीक्षक .. विवेक रंजन श्रीवास्तव

ए १, शिला कुंज, नयागांव, जबलपुर ४८२००८

मो ७०००३७५७९८

 ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – आलेख ☆ ऋतुचक्र – श्रीमती उज्ज्वला केळकर ☆ भावानुवाद श्रीमती माया सुरेश महाजन

श्रीमती उज्ज्वला केळकर

☆ आलेख ☆ ऋतुचक्र – श्रीमती उज्ज्वला केळकर ☆ भावानुवाद – श्रीमती माया सुरेश महाजन ☆

(मूल मराठी आलेख पढ़ने के लिए कृपया यहाँ पर क्लिक करें  >> ऋतुचक्र )

रसोईघर से सटकर होनेवाली गैलरी में पेड़-पौधों को निहारते हुए, चाय की चुस्कियों का मजा लेते हुए खड़ी रहना – मेरे बड़ी पुरानी आदत है । सुबह की ठंडी हवा, सामने फैली हुई पेड़-पौधों की नेत्रसुखद हरियाली, जरा सी ही सही लेकिन साफ हवा की लहरें – इस सब माहौल से तन-मन प्रसन्न हो जाता है।

श्रीमती माया सुरेश महाजन

कुछ समय पहले मैं आठ-दस दिन के लिए शहर से बाहर गई थी । उस समय पतझड़ का मौसम था । उजड़ी हुई पेड़ों की शाखों पर आने जानेवाले पंछी साफ नजर आते थे।

जब शहर वापस आई, आदतन दूसरे दिन चाय की प्याली लेकर गैलरी में जा खड़ी हुई। उसी समय ‘चिर्र ssss’ आवाज करता  हुआ एक पंछी आया और पेड़ की हरी पत्तियों से बने छाते में घुसकर गायब हो गया। मैंने पेड़ में नजरे गड़ाकर ऊपर-नीचे, दाएँ-बाएँ चारों ओर देखा, परंतु वह कहीं नहीं दिखाई दिया । मन में विचार उठा – जब मैं बाहर गाँव गई थी तब यह पेड़ उजड़ा हुआ था, अब देखो कैसे नाजुक, कोमल, फीके हरी पत्तियों से भर गया है । हवा के झोंके के साथ ये नई अंकुरित पत्तियाँ कैसे मस्त डोल रही थी ।

नीचे झुकी हुई एक शाखा पर एक छोटी सी कोमल पत्ती के पास में ही एक पुराना, सूखा पत्ता, विदीर्ण पत्ता अभी भी मौजूद था । उसका ऊबड़-खाबड़ डंठल पेड़ की टहनी को जिद से पकड़े हुए था । लेकिन उसकी यह पकड़ अब किसी भी पल छूटनेवाली थी । उसके पास ही उगी हुई वह छोटी, नाजूक, कोमल दूसरी पत्ती लड़ में आकर कभी उसे स्पर्श करती तो कभी पल भर के लिए उसकी गोदी में समा जाती । यह दृश्य देखते हुए लगा कि मानो दादाजी की गोदी में पोता खेल रहा हो; उनसे बातें कर रहा हो । मन में विचार आया – ‘क्या बातें हो रही होंगी उनकी आपस में !’

उस पुरानी पत्ती को तो अब थोड़े ही समय में टहनी से अलग होना था । छोटी कोमल पत्ती के माथे पर हाथ फेरते हुए मानो वह विदा लेने की तैयारी कर रही हो तो रुआंसी होकर वह कोमल पत्ती कह रही होगी, “दादाजी, आप मत जाइए, आप के जाने से मुझे बहुत बुरा लगेगा।”

वह दादाजी पत्ता मानो समझाने लगेगा, “मुझे जाना ही पड़ेगा ! हम पुरानी पत्तियां नहीं जाएंगे तो नए फूल -पत्ते कैसे उगेंगे ?” “कहाँ जाएँगे आप ?” छोटा पत्ता पूछता है।

“मैं यहाँ से पेड़ की तराई में जाऊंगा, मिट्टी में समाऊंगा, घुलमिल जाऊंगा । धीरे-धीरे धरती के अंदर जाऊंगा …. बिलकुल गहराई में ! नीचे जड़ों में पहुँचकर मेरा खाद बनेगा । जड़ें मेरा सत्व चूस लेंगी । तने से होते हुए मुझे टहनियों तक पहुंचा देंगी । वहाँ से मैं फूल-पत्तों तक पहुंचूंगा । इस तरह मैं फिर से तुम्हारे पास आकर तुम में समा जाऊंगा । अब तुम नहीं ना उदास होगे ? नहीं ना रोओगे ? ”

“दादाजी जल्दी आना, मैं इंतजार करूंगा !” कोमल पत्ते ने कहा शायद ! “हाँ हाँ” कहते हुए उस सूखे पत्ते के डंठल ने टहनी का अपना घर छोड़ दिया । छोटे पत्ते से विदा लेकर वह पेड़ की तराई में मिट्टी पर गिर गया। वहाँ पर पड़े सूखे-पीले पत्तों में खो गया।

यह सब देखकर मेरे मन में कुछ पंक्तियाँ उभर आईं –

‘पर्णराशि सुनहरी तरुतराई में उतर आई,

ऊंचाई पर खिलखिलाते फूल रत्नप्रभा से दमक उनकी ;

आज हंस रहें हैं फूल, कल माटी चूमेंगे वे भी’

लेकिन फलों के रस-रूप में चमकेगी शाश्वत हंसी उनकी ।

फिर से झड़ेंगे पत्ते, फूल माटी में खो जाएंगे,

रस से बनेगा बीज, बीज से वृक्ष बन जाएंगे।”

तो इस तरह से यह कविता बनी, सामनेवाले पेड़ के बदलते रूप को देखकर सहजता से उमड़ पड़ी येँ  पंक्तियाँ!!

 

अनुवाद – सुश्री माया सुरेश महाजन 

मो.-९८५०५६६४४२

©  श्रीमती उज्ज्वला केळकर 

176/2 ‘गायत्री ‘ प्लॉट नं12, वसंत साखर कामगार भवन जवळ , सांगली 416416 मो.-  9403310170

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कथा कहानी ☆ महामारी ☆ डॉ. अनिता एस. कर्पूर ’अनु’

डॉ. अनिता एस. कर्पूर ’अनु’

डॉ. अनिता एस. कर्पूर ’अनु’ जी  बेंगलुरु के जैन महाविद्यालय में सह प्राध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं एवं  साहित्य की विभिन्न विधाओं की सशक्त हस्ताक्षर हैं। आपकी प्रकाशित पुस्तकों में मन्नू भंडारी के कथा साहित्य में मनोवैज्ञानिकता, स्वर्ण मुक्तावली- कविता संग्रह, स्पर्श – कहानी संग्रह, कशिश-कहानी संग्रह विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। इसके अतिरिक्त आपकी एक लम्बी कविता को इंडियन बुक ऑफ़ रिकार्ड्स 2020 में स्थान दिया गया है। आप कई विशिष्ट पुरस्कारों /अलंकरणों से पुरस्कृत/अलंकृत हैं। आज  प्रस्तुत है, महामारी के दौरान मध्यमवर्गीय परिवारों  की समस्याओं पर आधारित कहानी महामारी। )  

☆ कथा कहानी – महामारी

पम्मी और दम्मी दोनों सहेलियाँ एक काव्य गोष्ठी से लौट रही थी । पम्मी को अपनी कविता पढ़ने का पहला मौका मिला था, जब कि दम्मी के लिए यह चौथा कवि सम्मेलन था । यह जगह दम्मी के घर से बहुत दूर था । पम्मी भी  उसके घर से थोडी दूर पर रहती थी । आज दोनों साथ में काव्य गोष्ठी के लिए गई थी । वहां पर सबने अपनी-अपनी कविता पढ़ी और आते समय पम्मी ने एक टैक्सी बुक करी । घर दूर होने के कारण कोई भी आने के लिए तैयार नहीं था । अंत में एक टैक्सी ने आने के लिए स्वीकार किया । उसने पूछा, आपको कहां जाना है ?

तो पम्मी ने बताया कि हमें चामराज नगर जाना है । आप हमें वहां छोड देंगे। अभी तो शाम के सात बजे है ।

मेमसाब, मेरा घर भी उसी तरफ है । मैं आप लोगों को छोडता हुआ घर चला जाऊँगा। मेमसाब यह जगह बहुत दूर है । यहाँ पर आप लोगों को कोई भी टैक्सी नहीं मिलेगी । कहते हुए ड्राइवर ने दोनों को अपनी गाडी में बैठने के लिए कहा ।

जाते हुए पम्मी अपनी सहेली दम्मी को कह रही है कि, अरी! वो इन्दु ने बहुत ही अच्छा गीत प्रस्तुत किया । विद्या तो लाजवाब है । सब से अच्छा गीत तो आपने भी प्रस्तुत किया ।

ड्राइवर इन दोनों की बात सुन रहा था । अचानक उसने पूछा, मेमसाब आप लोग लिखते हो क्या ? अगर हो सके तो मेरी भी कहानी लिख दीजिए । सच में कभी लगता है कि हमारी भी कोई कहानी लिखकर देखें तो कितना दर्द है हमारी जिंदगी में ।

दम्मी ने उससे पूछा कि आपकी जिंदगी में ऐसा क्या हो गया है ? जिसकी वजह से आप इतने परेशान हो । कुछ बताएँगे आप । वैसे तो सबकी अपनी परेशानी होती है । सब यही समझते है कि हमारे दुःख ज्यादा है ।

मेमसाब मुझे दूसरों के बारे में पता नहीं है, लेकिन मेरे लिए तो एक-एक दिन बहुत महंगा है । लगता है कोई कहानी लिखकर दुनिया को क्यों नहीं बताता है । हर दिन एक नयी बात हम सीखते है । कहते हुए अपनी गाडी की रफ्तार कम करता है ।

दम्मी को उसकी बात सुनकर अजीब लगता है, वह कहती है, भैया ऐसा क्या है जो आप इतने दुखी है । अगर मुझे बतायेंगे तो कुछ कहानी के माध्यम से ही मदद कर सकती हूँ । मैं एक लेखिका हूं और कहानी लिखकर  लोगों तक आपके विचार पहुंचाने में मदद कर सकती हूं ।

तो सुनिए । मैं चामराजनगर के पास एक झौंपड़ी में रहता हूँ । मैंने पढ़ाई ज्यादा नहीं की है । मैंने दसवीं कक्षा तक ही पढाई की है । मैं बहुत नटखट था । उस समय मुझे पढ़ने का इतना शौक नहीं था, जितना कमाने का । लगा कि रुपया कमाना आसान है । पढ-लिखकर करना क्या है ? मेरे पिताजी ऑटो चलाते थे । वे चाहते थे कि मैं पढ लिखकर अच्छा काम करुँ । उन्हों ने मुझे बहुत मारा, मैंने उनकी एक न मानी और पढाई छोड दी । वे मेरा भला ही चाहते थे । मैं भी बहुत उद्दंड था । किसी की भी बात नहीं मानता था । सिर्फ अपने मन की सुनता था । एक दिन ऐसे ही जब सोचा कि पैसे कमाने है । कैसे? अब आगे करना क्या है? जब मैंने सोचा तो मुझे पापा का ऑटो तो नहीं चलाना था । मैंने पापा से कहा, आप चिंता ना करो । मैं अपनी जिंदगी का जुगाड कर लूंगा । मेरी चिंता में ही मेरे पापा का देहांत हो गया । घर की सारी जिम्मेदारी मेरे कंधो पर थी । मैंने भी बैंक से ऋण लेकर एक टैक्सी खरीदी । यही टैक्सी है मेमसाब ।

अब आपको क्या परेशानी है? कुछ भी समझ नहीं आ रहा है ? अभी तो आपका बैंक का ऋण भी चुकता हो गया   होगा । कहते हुए दम्मी शीशे की खिडकी से बाहर की ओर देखती है ।

मेमसाब अभी तो परेशानी के बारे में मैंने आपको बताया नहीं है। मेरी परेशानी कुछ और ही है । सुनिए तो! कहते हुए ड्राइवर अपनी जिंदगी की कहानी को आगे बढाता है । मेमसाब मैंने टैक्सी चलाना शुरु किया और बैंक का कर्ज भी मुझे ही चुकता करना था । अब मैं अपने कर्ज को देखूं या घर को । उसके ऊपर मेरी माँ ने मेरी शादी कर दी । मैंने सोचा कि मुझे बच्चे नहीं चाहिए । मैंने अपनी पत्नी को समझाया । रोज़ मैं टैक्सी लेकर भोर होते ही निकल पडता हूं और रात तक बाहर रहता हूं । जितनी कमाई होती है उससे थोडा कर्ज चुकता करता हूं और थोडा घर में देता हूं । एक दिन आपने भी सुना होगा की टैक्सीवालों ने आंदोलन किया था। हम भी टैक्सी खरीदते है और कमाई के लिए किसी कंपनी में काम करते है । जैसे अभी आपने एक एप के द्वारा मुझे बुलाया । मैं उन्हीं लोगों के लिए रुपये के वास्ते काम करता हूँ । आप जो रुपया मुझॆ देते हो उसमें से कुछ प्रतिशत उनके लिए होते है । सब ने सोचा कि अगर वे हमें थोडा वेतन ज्यादा दे तो अच्छा है । वही सोचकर उन्होंने आंदोलन किया था ।

हाँ सुना तो था । इतना तो पता चला कि वेतन बढ़ाने के लिए आंदोलन किया । क्या हुआ कुछ भी पता नहीं चला ? ऐसे तो होता ही रहता है । कहते हुए दम्मी कार में ठीक तरह से बैठती है ।

सुनिए मेमसाब । उस वक्त हमें आंदोलन में भाग लेने के लिए मजबूर किया गया । हमारे घर की स्थिति बहुत बिगड चुकी थी । घर में मैं अकेला ही कमानेवाला था । रोज़ जो भी मैं कमाकर अपनी पत्नी को देता था, उसीसे गुज़ारा होता था । अगर मेरे घर जाने में देर हो गई तो घर पर सब मेरा इंतजार करते थे ।

अरे! तुम तो कह रहे थे कि तुम्हारे बच्चे नहीं है । घर में सब मतलब…..और तुम्हारे घर में और कौन-कौन है ? पूछते हुए कार में आगे के आइने में दम्मी उसका चेहरा देखती है ।

मेमसा’ब मेरे बच्चे अभी तक मैंने नहीं सोचा है । मेरे छोटे भाई और बहिन है, जिनकी पढाई और शादी अभी तक बाकी है । शायद मेरे पापा इसलिए ही परेशान थे कि मैं बडा बेटा हूं । घर की ओर ध्यान नहीं दे रहा हूं । आज घर में इतनी परेशानी है कि मैं चावल ले जाकर दू तभी घर में खाना बनता है । आंदोलन की वजह से घर में सब भूखे थे । घर में सब को देखकर मुझे भी परेशानी होती थी । मेरे आंखों में भी आंसू आते थे । मैं अपने आंसू किसी को नहीं दिखाता था । मुझे लगता था कि अगर मालिक मान गये तो सारी परेशानी दूर हो जाएगी । सिर्फ मैं अकेला नहीं था । हमारे जैसे अनेक लोग आंदोलन में शामिल थे ।  मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता था । बल्कि धीरे-धीरे माजरे का कुछ और ही रुख बदल गया । वहाँ पर हमारे यूनियन लीडर को कुछ पैसे दे दिये ताकि मामला रफा-दफा हो जाए । उसने एक हफ्ते के बाद रुपये लेकर मामले को दबा दिया ।

हम लोग इंतजार करते रहे कि कुछ अच्छा नतीजा निकलेगा । कुछ तो अच्छा होगा । मेमसाब सच तो यह है कि कुछ भी नहीं हुआ । बल्कि घर में परेशानी और बढ़ गई । मेमसाब अगर हो सके तो आप इस कहानी को ज़रुर लोगों के समक्ष रखियेगा ।

ड्राइवर पम्मी के घर के पास अपनी कार खडी करते हुए कहता है मेमसाब आपका घर आ गया है । एक हज़ार रुपये हुए है । वह रुपये लेकर वहां से चला जाता है । दम्मी और पम्मी दोनों उसके कार को ही देखते रह जाती  है ।

दम्मी को उसकी बात सुनकर बहुत दुख हुआ । उसने पम्मी से कहा, देखना मैं एक दिन इस ड्राइवर की कहानी लिखूंगी । लोगों को सचेत करना है कि पढाई करें । जीवन में पढना भी ज़रुरी होता है। आज नवयुवक पढाई के ओर कम ध्यान देते है,बाद में पछताते है । कम से कम स्नातक तो करना ही है वरना इस ड्राइवर के जिंदगी की तरह बर्बाद कर लेंगे । यह ठेकेदारों ने भी अपन वर्चस्व जमाकर रखा है । भ्रष्टाचार के बारे में भी मुझे बताना है ।

भ्रष्टाचार? मुझे तो भ्रष्टाचार के अलावा सिर्फ एक गरीब व्यक्ति के घर का दुख ही नज़र आया, कहते हुए पम्मी अपने घर की तरफ जाती है ।

दम्मी भी अपने घर लौटती है । रात के नौ बजे उसने सोचा की थोडा समाचार देख लेते है । बाद में खाना  खाऊँगी । जैसे ही उसने दूरदर्शन देखा, महामारी के कारण इक्कीस दिन का लोकडाउन घोषित किया गया है ।

दम्मी लोकडाउन सुनते ही परेशान हो गई । लोकडाउन मतलब कोई बाहर नहीं जाएगा । संपूर्ण देश में लोग अपने ही घर में कैद रहेंगे । दम्मी ने तुरंत सोचा कि घर में कुछ राशन है, उससे ही काम चलाना पड़ेगा । कोई दूसरा उपाय नहीं है । पूरे मोहल्ले में सन्नाटा है । दम्मी थोडी परेशान होकर अपनी बाल्कनी से देख रही थी ।  उसके घर के पास एक झौपडी है । वहाँ से आवाज़ आ रही है । वैसे तो रोज़ होता है, आज सन्नाटे की वजह से स्पष्ट रुप से सुनाई दे रही था । दम्मी मन ही मन सोचती है, मैं चाहकर भी उनकी आर्थिक स्थिति में मदद नहीं कर सकती हूँ । मध्यमवर्गीय परिवार की अपनी अलग दुविधा होती है । वे न तो गरीबी में आते है,न तो अमीरों की तरह रुपया किसी को दे सकते है । वह भूखे भी मर जाएँगे लेकिन किसी से भी नहीं मांगेगे । दम्मी अपनी असहायता को भी किसी से बांट नहीं सकती थी, वह मात्र एक मूक दृष्टा बनकर वहाँ पर सब देख रही थी ।

अरी ओ! कलमुही कुछ काम कर, उठ । पूरा दिन सोती रहती है । बच्चा तो हमने भी जना है, लेकिन ऐसे सोते नहीं रहते थे । आजकल की छोरियाँ पता नहीं क्या हो जाता है ? थोडा सा कुछ हो जाता है और आराम करने लगती है । आज अगर काम पर नहीं गए तो घर पर क्या बनाएंगे ? कुछ भी तो नहीं है । कहते हुए सांवली माही अपनी बहु कमली पर चिल्लाती है ।

कमली को तीन महीने हुए है । उसकी कमर में बहुत दर्द हो रहा है । उसका पति रोनक भी ऑटो चलाता है । अब घर में कोई कमाई नहीं थी । अब यह लोग करें तो भी क्या? माही सारा दुख नहीं झेल पाती थी  और कमली पर चिल्लाती है ।  बेचारी कमली!… उसका पति भी कमली का साथ नहीं देता । माही उसे अपने पिता जी के घर से कुछ रुपया लाने के लिए कहती है । कमली का मायका भी गरीब था । उपर से  पूरे देश में लोकडाउन था । आने-जाने की सुविधा भी नहीं थी । उसने गोपाल से कहा कि वह अपने मायके अभी नहीं जा सकती है । गोपाल ने भी उसकी बातों को अनसुना कर दिया ।

उसे पता चला कि कुछ लोग चलकर रास्ता पार करते हुए अपने घर पहुँच रहे है । मजदूरों के लिए शहर में रहना  बहुत ही मुश्किल था । अपने घर जाने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं थी । सबने तय किया कि वे चलकर ही कई किलोमीटर का फासला पार करेंगे । बीच में रुककर थकान मिटा लेंगे । अब कमली को भी इस बात का पता चला । उसने भी तय किया, वैसे भी यहां पर उसकी कोई कद्र करनेवाला नहीं है । दूसरे दिन सुबह वह घर से निकली । घर में किसी ने भी उसे जाने से मना नहीं किया । उसका मायका बहुत दूर था ।

गर्भवती कमली थक जाती थी । पानी पीते हुए बीच में आराम करते हुए उसने कुछ किलोमीटर तय किए । बाद में वह अपने मायके नहीं पहुंच सकी । बीच में ही उसकी मृत्यु हुई । उसके घर पर पुलिस भी आई । माजरा दबा दिया         गया । माही बहुत चालाक थी । उसने सारी घटना में कमली की गलती को ही बताया । पुलिस भी वहां से चली गई । मैं सब देख रही थी । मैं  कमली के लिए कुछ न कर सकी, उसका दुख हमेशा के लिए रह गया । सच में लोकडाउन के कारण अच्छा भी हुआ है और बुरा भी । अच्छा तो बहुत कम लेकिन बुरा बहुत हुआ है ।  कितने परिवार परेशान हो रहे है । उससे अच्छा होता कि वे किसी महामारी के शिकार होकर मर जाते । जब मैंने ऐसा सोचा तो तुरंत मुझे टैक्सी ड्राइवर की बात याद आ गई । मुझे उसकी परेशानी कम और यह सब अधिक लगने लगा । मुझे लगा कि ड्राइवर से भी ज्यादा परेशानी इन लोगों की है ।

मुझे लगता था कि सिर्फ अनपढ लोग ही परेशान होते है । मैं इस सोच में गलत थी । मेरे पडोस में एक अध्यापक भी परेशान थे । एक दिन मैंने ऐसे ही उनके हालचाल के बारे में पूछ लिया था ।

क्या बताएँ दम्मी जी अभी तो नौकरी भी रहेगी कि या नहीं उसका पता नहीं है । हमारे यहाँ तो किसी से भी सवाल करने का अधिकार नहीं रखते है । उसके उपर तनख्वाह भी बहुत कम दे रहे है । मेरे दो बच्चे है, उनकी पढाई के लिए भी रुपये नहीं जोड़ पा रहा हूं । हम मध्यमवर्गीय परिवार भीख भी तो नहीं मांग सकते। हम लोग बहुत बुरी अवस्था में है । ऊपर से अभिभावक भी आंदोलन कर रहे है । बच्चे की फीस इस बार कम देंगे । हमारे पास तो फीस कम देने के लिए भी पैसे नहीं है । इस साल हम बच्चों का दाखिला नहीं करवायेंगे तो कुछ नहीं होगा । ज्यादा से ज्यादा क्या होगा ? बच्चे का साल ही तो बरबाद होगा । सोच लेंगे कि हमारा बच्चा पांचवी में ही पढ रहा है ।  इसमें आप भी क्या कर सकती है ? हम सब अपने-अपने करम करते है, फल भी कर्मों का ही भुगत रहे है । दम्मी जी हमारी पढाई का कोई फायदा नहीं है, कहते हुए दुःखी होकर वे अपने घर के अंदर चले जाते है ।

दम्मी खडी-खडी इन सबके बारे में सोचते हुए लग रहा है कि समाज में परेशानी ही ज्यादा है । कोई भी तो सुखी नहीं है । कई लोग दुःखी है, अब भगवान ने हमें भी तो इतना नहीं दिया है कि किसी परिवार की आर्थिक परेशानी दूर कर सकें । सिर्फ स्वयं का देख लें, बहुत बडी बात है । यह महामारी सबको ले डूबेगी, ऐसा लगता है ।

©  डॉ. अनिता एस. कर्पूर ’अनु’

लेखिका व कवयित्री, सह प्राध्यापिका, हिन्दी विभाग, जैन कॉलेज-सीजीएस, वीवी पुरम्‌, वासवी परिसर, बेंगलूरु।

ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ “मेघदूतम्” श्लोकशः हिन्दी पद्यानुवाद # मेघदूत ….पूर्वमेघः ॥१.१०॥ ☆ प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’

महाकवि कालीदास कृत मेघदूतम का श्लोकशः हिन्दी पद्यानुवाद : द्वारा प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’

☆ “मेघदूतम्” श्लोकशः हिन्दी पद्यानुवाद # मेघदूत ….पूर्वमेघः ॥१.१०॥ ☆

 

त्वां चावश्यं दिवसगणनातत्पराम एकपत्नीम

अव्यापन्नाम अविहतगतिर द्रक्ष्यसि भ्रातृजायाम

आशाबन्धः कुसुमसदृशं प्रायशो ह्य अङ्गनानां

सद्यः पाति प्रणयि हृदयं विप्रयोगे रुणद्धि॥१.१०॥

लखोगे सुनिश्चित विवश जीवशेषा

तो गिनते दिवस भ्रात की भामिनी को

आशा ही आधार , पति के विरह में

सुमन सम सुकोमल सुनारी हृदय को

© प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव

A १, विद्युत मण्डल कालोनी, रामपुर, जबलपुर. म.प्र. भारत पिन ४८२००८

≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

मराठी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ श्री अशोक भांबुरे जी यांची कविता अभिव्यक्ती # 79 ☆ आसवांशी वैर ☆ श्री अशोक श्रीपाद भांबुरे

श्री अशोक श्रीपाद भांबुरे

☆ साप्ताहिक स्तम्भ – अशोक भांबुरे जी यांची कविता अभिव्यक्ती # 79 ☆ आसवांशी वैर ☆

का हजारो आसवांशी वैर केले ?

हे कसे गर्भात त्यांचे खून झाले ?

 

आसवे ही वाढती तुमच्याच देही

हा खरातर आसवांचा दोष नाही

 

ह्या मिठाला जागणाऱ्या आसवांना

पाहिले मी गूढ काही सांगतांना

 

भावना ह्या आसवांना भेटल्यावर

भेटल्याची खूण दिसते पापण्यांवर

 

हर्ष होता आसवांच्या हालचाली

जाणुनी घेण्यास आली ती खुशाली

 

हुंदका दाटून येता ती प्रवाही

सोडली ना साथ त्यांनी ही कधीही

 

वार देहावर कुठे झाला तरीही

भार वाही फक्त होती आसवे ही

 

© अशोक श्रीपाद भांबुरे

धनकवडी, पुणे ४११ ०४३.

[email protected]

मो. ८१८००४२५०६, ९८२२८८२०२८

≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडळ (मराठी) – श्रीमती उज्ज्वला केळकर/श्री सुहास रघुनाथ पंडित ≈

Please share your Post !

Shares

मराठी साहित्य – कवितेचा उत्सव ☆ चेहरा हरवलेला… ☆ श्री शरद कुलकर्णी

☆ कवितेचा उत्सव ☆ चेहरा हरवलेला… ☆ श्री शरद कुलकर्णी☆ 

आरशांनी व्यक्त केले,

अंतरीचे शल्य मोठे.

केले कबूल त्यांनी,

दाविले प्रतिबिंब खोटे.

 

रुप माझे ज्या समजलो,

बेगडी बुरखाच होता.

तोतया तोही निपजला ,

जो माझ्याच सारखा होता.

 

बेनकाब झाले अखेरी,

कळले उशिरा जरा.

संभ्रमि प्रतिमाच सार्‍या ,

हरवला चेहरा खरा.

 

©  श्री शरद कुलकर्णी

≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडळ (मराठी) – श्रीमती उज्ज्वला केळकर/श्री सुहास रघुनाथ पंडित  ≈

Please share your Post !

Shares