(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही गंभीर लेखन। शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं। हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं। )
अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार ☆सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय ☆संपादक– हम लोग ☆पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆ ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स ☆
(डॉ भावना शुक्ल जी (सह संपादक ‘प्राची‘) को जो कुछ साहित्यिक विरासत में मिला है उसे उन्होने मात्र सँजोया ही नहीं अपितु , उस विरासत को गति प्रदान किया है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि माँ सरस्वती का वरद हस्त उन पर ऐसा ही बना रहे। आज प्रस्तुत हैं “भावना के दोहे”। )
(आदरणीय श्री संतोष नेमा जी कवितायें, व्यंग्य, गजल, दोहे, मुक्तक आदि विधाओं के सशक्त हस्ताक्षर हैं. धार्मिक एवं सामाजिक संस्कार आपको विरासत में मिले हैं. आपके पिताजी स्वर्गीय देवी चरण नेमा जी ने कई भजन और आरतियाँ लिखीं थीं, जिनका प्रकाशन भी हुआ है. आप डाक विभाग से सेवानिवृत्त हैं. आपकी रचनाएँ राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में लगातार प्रकाशित होती रहती हैं। आप कई सम्मानों / पुरस्कारों से सम्मानित/अलंकृत हैं. “साप्ताहिक स्तम्भ – इंद्रधनुष” की अगली कड़ी में प्रस्तुत हैं विशेष भावप्रवण कविता “संतोष के दोहे”। आप श्री संतोष नेमा जी की रचनाएँ प्रत्येक शुक्रवार आत्मसात कर सकते हैं।)
(हिंदी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर डॉ. राकेश ‘चक्र’ जी की अब तक शताधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। जिनमें 70 के आसपास बाल साहित्य की पुस्तकें हैं। कई कृतियां पंजाबी, उड़िया, तेलुगु, अंग्रेजी आदि भाषाओँ में अनूदित । कई सम्मान/पुरस्कारों से सम्मानित/अलंकृत। इनमें प्रमुख हैं ‘बाल साहित्य श्री सम्मान 2018′ (भारत सरकार के दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी बोर्ड, संस्कृति मंत्रालय द्वारा डेढ़ लाख के पुरस्कार सहित ) एवं उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा ‘अमृतलाल नागर बालकथा सम्मान 2019’। आप “साप्ताहिक स्तम्भ – समय चक्र” के माध्यम से उनका साहित्य आत्मसात कर सकेंगे ।
आज से हम प्रत्येक गुरवार को साप्ताहिक स्तम्भ के अंतर्गत डॉ राकेश चक्र जी द्वारा रचित श्रीमद्भगवतगीता दोहाभिव्यक्ति साभार प्रस्तुत कर रहे हैं। कृपया आत्मसात करें । आज प्रस्तुत है द्वादश अध्याय।
स्नेही मित्रो सम्पूर्ण श्रीमद्भागवत गीता का अनुवाद मेरे द्वारा श्रीकृष्ण कृपा से दोहों में किया गया है। पुस्तक भी प्रकाशित हो गई है। आज आप पढ़िए बारहवें अध्याय का सार। आनन्द उठाइए।
– डॉ राकेश चक्र
बारहवाँ अध्याय – भक्तियोग
अर्जुन ने श्रीकृष्ण भगवान से भक्तियोग के बारे में जिज्ञासा प्रकट की——–
अर्जुन पूछे कृष्ण से, पूजा क्या है श्रेष्ठ।
निराकार- साकार में, कौन भक्ति है ज्येष्ठ।। 1
श्रीभगवान ने अर्जुन को भक्तियोग के बारे में विस्तार से समझाया——-
परमसिद्ध हैं वे मनुज, पूजें मम साकार।
श्रद्धा से एकाग्र चित, यही मुझे स्वीकार।। 2
वश में इन्द्रिय जो करें, भक्ति हो एकनिष्ठ।
निराकार अर्चन करें, वे भी भक्त विशिष्ट।। 3
अमित परे अनुभूति के, जो अपरिवर्तनीय।
कर्मयोग कर, हित करें, भक्ति वही महनीय।। 4
निराकार परब्रह्म की, भक्ति कठिन है काम।
दुष्कर कष्टों से भरी, नहीं शीघ्र परिणाम।। 5
कर्म सभी अर्पित करें,अडिग, अविचलित भाव।
मेरी पूजा जो करें, नहीं डूबती नाव।। 6
मुझमें चित्त लगायं जो, करें निरन्तर ध्यान।
भव सागर से छूटते, हो जाता कल्यान।। 7
चित्त लगा स्थिर करो, भजो मुझे अविराम
विमल बुद्धि अर्पित करो, बन जाते सब काम।। 8
अविचल चित्त- स्वभाव से, नहीं होय यदि ध्यान।
भक्तियोग अवलंब से, करो स्वयं कल्यान।। 9
विधि-विधान से भक्ति का, यदि न कर सको योग।
कर्मयोग कल्यान का,सर्वोत्तम उद्योग।। 10
नहीं कर सको कर्म यदि, करो सुफल का त्याग।
रहकर आत्मानंद में, करो समर्पित राग।। 11
यदि यह भी नहिं कर सको, कर अनुशीलन ज्ञान।
श्रेष्ठ ध्यान है ज्ञान से, करो तात अनुपान।। 12
कर्मफलों का त्याग ही, सदा ध्यान से श्रेष्ठ।
ऐसे त्यागी मनुज ही, बन जाते नरश्रेष्ठ।। 12
द्वेष-ईर्ष्या से रहित, हैं जीवों के मित्र।
अहंकार विरहित हृदय, वे ही सदय पवित्र।। 13
सुख-दुख में समभाव रख,हों सहिष्णु संतुष्ट।
आत्म-संयमी भक्ति से, जीवन बनता पुष्ट।। 14
दूजों को ना कष्ट दे, कभी न धीरज छोड़।
सुख-दुख में समभाव रख,मुझसे नाता जोड़।। 15
शुद्ध, दक्ष, चिंता रहित, सब कष्टों से दूर।
नहीं फलों की चाह है, मुझको प्रिय भरपूर। 16
समता हर्ष-विषाद में,है जिनकी पहचान।
ना पछताएं स्वयं से, करें न इच्छा मान। 17
नित्य शुभाशुभ कर्म में, करे वस्तु का त्याग।
मुझको सज्जन प्रिय वही, रखे न मन में राग।। 17
शत्रु-मित्र सबके लिए, जो हैं सदय समान।
सुख-दुख में भी सम रहें, वे प्रियवर मम प्रान। 18
यश-अपयश में सम रहें, सहें मान-अपमान।
सदा मौन, संतुष्ट जो, भक्त मोहिं प्रिय जान।। 19
भक्ति निष्ठ पूजे मुझे, श्रद्धा से जो व्यक्ति।
वही भक्त हैं प्रिय मुझे , मिले सिद्धि बल शक्ति।। 20
इति श्रीमद्भगवतगीतारूपी उपनिषद एवं ब्रह्मविद्या तथा योगशास्त्र विषयक भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन संवाद में ” भक्तियोग ” बारहवाँ अध्याय समाप्त।
(सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार श्री सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’ जी अर्ध शताधिक अलंकरणों /सम्मानों से अलंकृत/सम्मानित हैं। आपकी लघुकथा “रात का चौकीदार”महाराष्ट्र शासन के शैक्षणिक पाठ्यक्रम कक्षा 9th की “हिंदी लोक भारती” पाठ्यपुस्तक में सम्मिलित। आप हमारे प्रबुद्ध पाठकों के साथ समय-समय पर अपनी अप्रतिम रचनाएँ साझा करते रहते हैं। आज प्रस्तुत हैं आपकी एक भावप्रवण कविता “अब हृदय के बोल गुम….”। )
(श्री प्रह्लाद नारायण माथुर जी अजमेर राजस्थान के निवासी हैं तथा ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी से उप प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। आपकी दो पुस्तकें सफर रिश्तों का तथा मृग तृष्णा काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुकी हैं तथा दो पुस्तकें शीघ्र प्रकाश्य । आज से प्रस्तुत है आपका साप्ताहिक स्तम्भ – मृग तृष्णा जिसे आप प्रति बुधवार आत्मसात कर सकेंगे। इस कड़ी में आज प्रस्तुत है आपकी भावप्रवण कविता ‘दुनिया के दस्तूर’। )
Amazon India(paperback and Kindle) Link: >>> मृग तृष्णा
☆ साप्ताहिक स्तम्भ – मृग तृष्णा # 47 ☆
☆ दुनिया के दस्तूर☆
दुनिया के दस्तूर भी अजीब हैं,
जिनके लिए लड़ता रहा ताउम्र, मुझे देखते ही नजर फेर लेते हैं ||
अब तो मुस्कराने पर भी घबराने लगा हूँ,
मेरी मुस्कराहट को लोग अब नजरअंदाज कर देते हैं ||
अब कुछ भी बोलने से घबराता हूँ,
मैं सच बोलता हूँ तो लोग मुझे ही झूठा कहने लगते हैं ||
अब जब मैं चुप रहता हूँ ,
तो मेरे चुप रहने को लोग बुझदिली कहते हैं ||
मैं अब हंसने से भी घबराता हूँ,
मेरे हंसी को लोग बनावटी हंसी कहने लगते हैं ||
अपना दुख साँझा करने से भी ड़रता हूँ,
लोग मेरे दुखों का मजाक उड़ा दिल दुखाने लगते हैं ||
अब तो ख़ुशी जाहिर करने से भी घबराता हूँ,
ड़रता हूँ लोग मेरी खुशियों का भी मजाक उड़ाने लगेंगे ||
देखना एक दिन यूँ ही चला जाऊंगा,
लोग मेरे जाने को भी मजाक समझ मेरी हंसी उड़ाने लगेंगे ||
(सुश्री नीलम सक्सेना चंद्रा जी सुप्रसिद्ध हिन्दी एवं अङ्ग्रेज़ी की साहित्यकार हैं। आप अंतरराष्ट्रीय / राष्ट्रीय /प्रादेशिक स्तर के कई पुरस्कारों /अलंकरणों से पुरस्कृत /अलंकृत हैं । सुश्री नीलम सक्सेना चंद्रा जी का काव्य संसार शीर्षक से प्रत्येक मंगलवार को हम उनकी एक कविता आपसे साझा करने का प्रयास करेंगे। आप वर्तमान में एडिशनल डिविजनल रेलवे मैनेजर, पुणे हैं। आपका कार्यालय, जीवन एवं साहित्य में अद्भुत सामंजस्य अनुकरणीय है।आपकी प्रिय विधा कवितायें हैं। आज प्रस्तुत है आपकी एक भावप्रवण कविता “ऐ जिंदगी”। )
आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सुश्री नीलम सक्सेना चंद्रा जी के यूट्यूब चैनल पर उनकी रचनाओं के संसार से रूबरू हो सकते हैं –