हिन्दी साहित्य – कविता ☆ एक प्रेम कहानी… ☆ कैप्टन प्रवीण रघुवंशी, एन एम् ☆

कैप्टन प्रवीण रघुवंशी, एन एम्

(हम कैप्टन प्रवीण रघुवंशी जी द्वारा ई-अभिव्यक्ति के साथ उनकी साहित्यिक और कला कृतियों को साझा करने के लिए उनके बेहद आभारी हैं। आई आई एम अहमदाबाद के पूर्व छात्र कैप्टन प्रवीण जी ने विभिन्न मोर्चों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर देश की सेवा की है। आप सी-डैक के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एचपीसी ग्रुप में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कार्यरत थे साथ ही आप विभिन्न राष्ट्र स्तरीय परियोजनाओं में भी शामिल थे।)

कैप्टन प्रवीण रघुवंशी जी ने अपने प्रवीन  ‘आफ़ताब’ उपनाम से  अप्रतिम साहित्य की रचना की है। आज प्रस्तुत है आपकी एक अप्रतिम भावप्रवण रचना “एक प्रेम कहानी…  

? एक प्रेम कहानी… ☆ कैप्टन प्रवीण रघुवंशी, एन एम् ☆ ?

मौन के विशाल सिंहासन पर विराजमान

वो अनकहे शब्द, जो हमारी खामोशियां

कभी बोल तक न सकीं…

वो अनछुए जज़्बात, जिन्हें हमारी आँख

कभी बयां न कर पाईं…

प्रेम-छंदें, जो हमारे दिलों की आवाजें थीं,

एक साथ गुनगुना भी न पाईं…

लहराती धड़कनें फिर कभी दिलों को

करीब से कभी छू भी न पाईं…

उन अनकही, अनसुनी अनुभूतियों का

अहसास तक भी न कर पाईं…

हमारे बीच हमेशा रहीं संवेदनाएं

कभी संवाद भी न कर पाईं…

 

आओ, उन भावनाओं  को

आत्मा से संवाद करने दें

आत्माओं को प्रेमावेश के 

आवेग के सामने झुक जाने दें

हमारी इस  अनोखी अनकही

प्रेम कहानी को सदा सर्वदा के

लिए अजर अमर हो जाने दें..!

~ प्रवीन रघुवंशी ‘आफताब’

© कैप्टन प्रवीण रघुवंशी, एन एम्

पुणे

संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ सलमा की कलम से # 67 ☆ ग़ज़ल – लौट आओ साजन… ☆ डॉ. सलमा जमाल ☆

डॉ.  सलमा जमाल 

(डा. सलमा जमाल जी का ई-अभिव्यक्ति में हार्दिक स्वागत है। रानी दुर्गावती विश्विद्यालय जबलपुर से  एम. ए. (हिन्दी, इतिहास, समाज शास्त्र), बी.एड., पी एच डी (मानद), डी लिट (मानद), एल. एल.बी. की शिक्षा प्राप्त ।  15 वर्षों का शिक्षण कार्य का अनुभव  एवं विगत 25 वर्षों से समाज सेवारत ।आकाशवाणी छतरपुर/जबलपुर एवं दूरदर्शन भोपाल में काव्यांजलि में लगभग प्रतिवर्ष रचनाओं का प्रसारण। कवि सम्मेलनों, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं में सक्रिय भागीदारी । विभिन्न पत्र पत्रिकाओं जिनमें भारत सरकार की पत्रिका “पर्यावरण” दिल्ली प्रमुख हैं में रचनाएँ सतत प्रकाशित।अब तक 125 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार/अलंकरण। वर्तमान में अध्यक्ष, अखिल भारतीय हिंदी सेवा समिति, पाँच संस्थाओं की संरक्षिका एवं विभिन्न संस्थाओं में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन।

आपके द्वारा रचित अमृत का सागर (गीता-चिन्तन) और बुन्देली हनुमान चालीसा (आल्हा शैली) हमारी साँझा विरासत के प्रतीक है।

आप प्रत्येक बुधवार को आपका साप्ताहिक स्तम्भ  ‘सलमा की कलम से’ आत्मसात कर सकेंगे। आज प्रस्तुत है पर्यावरण दिवस पर आपकी एक भावप्रवण ग़ज़ल लौट आओ साजन…

✒️ साप्ताहिक स्तम्भ – सलमा की कलम से # 67 ✒️

?  ग़ज़ल – लौट आओ साजन… ✒️  डॉ. सलमा जमाल ?

तन्हा रातें गुज़ारीं ,

करवट बदल – बदल के ।

अब लौट आओ साजन ,

क़हक़शां पे चलके ।।

ताउम्र साथ मेरा ,

तुमने निभाया होता ।

मझधार में छोड़ा ,

क्या हाल होंगे कल के ।।

तन्हा —————–

तुमको हो मुबारक ,

ख़ुदा का प्यारा होना ।

आऊंगी पास तेरे ,

एक दिन साथ अजल के

तन्हा —————–

तेरी सलामती की ,

मांगी हज़ार दुआएं ।

रह गए हो हमदम ,

तस्वीर में बदल के ।।

तन्हा —————–

बन जाए ना तमाशा ,

मेरी मोहब्बत का ।

ख़ामोश हुए अल्फ़ाज़ ,

सलमा की ग़ज़ल के ।।

तन्हा —————–

© डा. सलमा जमाल

298, प्रगति नगर, तिलहरी, चौथा मील, मंडला रोड, पोस्ट बिलहरी, जबलपुर 482020
email – [email protected]

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ कादम्बरी # 07 – कथा लिखी  बदहाली की… ☆ आचार्य भगवत दुबे ☆

आचार्य भगवत दुबे

(संस्कारधानी जबलपुर के हमारी वरिष्ठतम पीढ़ी के साहित्यकार गुरुवर आचार्य भगवत दुबे जी को सादर चरण स्पर्श । वे आज भी हमारी उंगलियां थामकर अपने अनुभव की विरासत हमसे समय-समय पर साझा करते रहते हैं। इस पीढ़ी ने अपना सारा जीवन साहित्य सेवा में अर्पित कर दिया है।सीमित शब्दों में आपकी उपलब्धियों का उल्लेख अकल्पनीय है। आचार्य भगवत दुबे जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें 👉 ☆ हिन्दी साहित्य – आलेख – ☆ आचार्य भगवत दुबे – व्यक्तित्व और कृतित्व ☆. आप निश्चित ही हमारे आदर्श हैं और प्रेरणा स्त्रोत हैं। हमारे विशेष अनुरोध पर आपने अपना साहित्य हमारे प्रबुद्ध पाठकों से साझा करना सहर्ष स्वीकार किया है। अब आप आचार्य जी की रचनाएँ प्रत्येक मंगलवार को आत्मसात कर सकेंगे।  आज प्रस्तुत हैं आपकी एक भावप्रवण रचना – कथा लिखी  बदहाली की।)

✍  साप्ताहिक स्तम्भ – ☆ कादम्बरी # 07 – कथा लिखी  बदहाली की… ☆ आचार्य भगवत दुबे ✍

पीड़ा का अध्याय जुड़ा क्‍यों

पुस्तक में खुशहाली की

 

जहाँ चाँद का चित्र बनाया

तारक दल का वहीं घनेरा

नभ पर शुभग वितान तना था

राहु-केतु से उल्‍का दल ने

पल में यूँ आतंक मचाया

फैली खूनी लाली थी

 

बन्द हुआ परियों का नर्तन

तम्बू उखड़ गये उत्सव के

हुआ दृश्य का यूँ परिवर्तन

महारास रूक गया अचानक

पल-भर में अंधियारा छाया

दुख की छाया काली थी

 

रक्त रंजिता हुई दिशाएँ.

ऐसी रात पिशाचिन आयी

अग्निबाण छोड़ें उल्काएँ

बहके अश्व विकास मार्ग से

चकनाचूर स्वप्न कर डाले

   कथा लिखी बदहाली की

© आचार्य भगवत दुबे

82, पी एन्ड टी कॉलोनी, जसूजा सिटी, पोस्ट गढ़ा, जबलपुर, मध्य प्रदेश

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ मनोज साहित्य # 84 – सजल – अग्नि सदा देती है आँच… ☆ श्री मनोज कुमार शुक्ल “मनोज” ☆

श्री मनोज कुमार शुक्ल “मनोज”

संस्कारधानी के सुप्रसिद्ध एवं सजग अग्रज साहित्यकार श्री मनोज कुमार शुक्ल “मनोज” जी  के साप्ताहिक स्तम्भ  “मनोज साहित्य ” में आज प्रस्तुत है “सजल – अग्नि सदा देती है आँच…”। आप प्रत्येक मंगलवार को आपकी भावप्रवण रचनाएँ आत्मसात कर सकेंगे।

✍ मनोज साहित्य # 84 – सजल – अग्नि सदा देती है आँच… ☆

अग्नि सदा देती है आँच ।

ज्ञानी तू, पुस्तक को बाँच।।

 

देख-सम्हल कर, चलें सभी,

राहों में बिखरे हैं, काँच।

 

क्यों करता तन पर अभिमान

ईश्वर करता सबकी जाँच।

 

नाच न आए आँगन टेढ़ा,

जीवन में तुम बोलो साँच।

 

उमर बढ़ी चलो सम्हल कर,

कभी न पथ पर भरो कुलाँच

 ©  मनोज कुमार शुक्ल “मनोज”

संपर्क – 58 आशीष दीप, उत्तर मिलोनीगंज जबलपुर (मध्य प्रदेश)- 482002

मो  94258 62550

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि – भेड़िया ☆ श्री संजय भारद्वाज ☆

श्री संजय भारद्वाज

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं। )

? संजय दृष्टि – भेड़िया ??

भेड़िया उठा ले गया

झाड़ी की ओट में,

बर्बरता से उसका

अंग-प्रत्यंग भक्षण किया,

कुछ दिन बाद

देह का सड़ा-गला

अवशेष बरामद हुआ,

भेड़ियों का ग्राफ

निरंतर बढ़ता गया,

फिर यकायक

दुर्लभ होते प्राणियों में

भेड़िये का नाम पाकर

मेरा माथा ठनक गया,

अध्ययन से यह

तथ्य स्पष्ट हुआ,

चौपाये भेड़िये

जिस गति से घट रहे हैं,

दोपाये भेड़िये

उससे कई गुना अधिक

गति से बढ़ रहे हैं…!

© संजय भारद्वाज 

(प्रातः 3.45 बजे, 26.4.2019)

अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय संपादक– हम लोग पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆   ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स 

मोबाइल– 9890122603

संजयउवाच@डाटामेल.भारत

[email protected]

☆ आपदां अपहर्तारं ☆

🕉️ आषाढ़ मास साधना- यह साधना आषाढ़ प्रतिपदा तदनुसार सोमवार 5 जून से आरम्भ होकर देवशयनी एकादशी गुरुवार 29 जून तक चलेगी। 🕉️

💥 इस साधना में इस बार इस मंत्र का जप करना है – 🕉️ ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।🕉️💥

अनुरोध है कि आप स्वयं तो यह प्रयास करें ही साथ ही, इच्छुक मित्रों /परिवार के सदस्यों  को भी प्रेरित करने का प्रयास कर सकते हैं। समय समय पर निर्देशित मंत्र की इच्छानुसार आप जितनी भी माला जप  करना चाहें अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं ।यह जप /साधना अपने अपने घरों में अपनी सुविधानुसार की जा सकती है।ऐसा कर हम निश्चित ही सम्पूर्ण मानवता के साथ भूमंडल में सकारात्मक ऊर्जा के संचरण में सहभागी होंगे। इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए आप श्री संजय भारद्वाज जी से संपर्क कर सकते हैं। 

संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ लेखनी सुमित्र की # 142 – वशीकरण है तेरा… ☆ डॉ. राजकुमार तिवारी “सुमित्र” ☆

डॉ राजकुमार तिवारी ‘सुमित्र’

(संस्कारधानी  जबलपुर के हमारी वरिष्ठतम पीढ़ी के साहित्यकार गुरुवर डॉ. राजकुमार “सुमित्र” जी  को सादर चरण स्पर्श । वे आज भी  हमारी उंगलियां थामकर अपने अनुभव की विरासत हमसे समय-समय पर साझा करते रहते हैं। इस पीढ़ी ने अपना सारा जीवन साहित्य सेवा में अर्पित कर दिया।  वे निश्चित ही हमारे आदर्श हैं और प्रेरणास्रोत हैं। आज प्रस्तुत हैं आपकी एक भावप्रवण रचना – वशीकरण है तेरा।)

✍  साप्ताहिक स्तम्भ – लेखनी सुमित्र की # 143 – वशीकरण है तेरा…  ✍

वशीकरण है तेरा, शरणागत मन मेरा।

 

लम्बी गहरी मरूस्थली में

भटक भटक भरमाया

जाने किसकी पुण्यप्रभा से

हरित भूमि को पाया

आनत हूँ आश्चर्यचकित हूँ, किसने दिया बसेरा।

 

धूल धूसरिता रही ज़िन्दगी

एक रंग था काला

मुझको कुछ भी पता नहीं था

कैसा है उजियाला।

दिव्य ज्योति अम्बर से उतरी, नूतन दृश्य उकेरा।

 

महक उठा है मन में मधुवन

अद्भुत रास रचा है

वेणुगीत सा जीवन लगता

या फिर वेद ऋचा है।

संभव हुआ असंभव कैसे, निश्चय जादू तेरा।

© डॉ राजकुमार “सुमित्र”

112 सर्राफा वार्ड, सिटी कोतवाली के पीछे चुन्नीलाल का बाड़ा, जबलपुर, मध्य प्रदेश

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ अभिनव गीत # 142 – “हुआ उड़ानों में कपोत…” ☆ श्री राघवेंद्र तिवारी ☆

श्री राघवेंद्र तिवारी

(प्रतिष्ठित कवि, रेखाचित्रकार, लेखक, सम्पादक श्रद्धेय श्री राघवेंद्र तिवारी जी  हिन्दी, दूर शिक्षा, पत्रकारिता व जनसंचार,  मानवाधिकार तथा बौद्धिक सम्पदा अधिकार एवं शोध जैसे विषयों में शिक्षित एवं दीक्षित। 1970 से सतत लेखन। आपके द्वारा सृजित ‘शिक्षा का नया विकल्प : दूर शिक्षा’ (1997), ‘भारत में जनसंचार और सम्प्रेषण के मूल सिद्धांत’ (2009), ‘स्थापित होता है शब्द हर बार’ (कविता संग्रह, 2011), ‘​जहाँ दरक कर गिरा समय भी​’​ ( 2014​)​ कृतियाँ प्रकाशित एवं चर्चित हो चुकी हैं। ​आपके द्वारा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए ‘कविता की अनुभूतिपरक जटिलता’ शीर्षक से एक श्रव्य कैसेट भी तैयार कराया जा चुका है।  आज प्रस्तुत है  आपका एक अभिनव गीत  “हुआ उड़ानों में कपोत)

☆ साप्ताहिक स्तम्भ # 142 ☆।। अभिनव गीत ।। ☆

हुआ उड़ानों में कपोत ☆

निर्धनता व भूख दिखाती

जहा जुगलबंदी

उस घर का बूढ़ा मालिक

है अपना रमचंदी

 

मामूली है नहीं पाँच जन का

पालन पोषण

उसी गाँव में जहाँ चौधरी

करता हो शोषण

 

बना नसेनी एक अकेला

है पहाड चढ़ता

कमर हुई है दोहरी

कम न हो पायी दृढ़ता

 

कुचले हैं अरमान जहाँ-

उसके, अपनों ने भी

विवश थका हारा

समेटता है चिन्दी चिन्दी

 

हुआ उड़ानों में कपोत

सा सपनों से बाहर

पता नहीं वह कौन

दिलासा देगा जोआकर

 

इस हिसाब से डरी हुई

हैं घर की स्थितियाँ

क्या गरीब का सामं-

जस्य , रही क्या गतिविधियाँ

 

खोज रहा उल्लास

शिथिल पत्नी के माथे पर

सहमी सहमी लगी जहाँ

पर कुंकुम की बिन्दी

 

एक हाथ में ले अनाज

दूजे में व्यथा कथा

झुकी पीठ पर लाद चला

रमचंदी वही प्रथा

 

पिसवाना है इसे साव की

आटा चक्की पर

पत्नी खुश होगी भोजन की

बडी तरक्की पर

 

पढ़ा लिखा था नहीं

जान न पाया ‘शोषण की

सरल लिपी में लिखी गई

यह गहन कठिन हिन्दी

 

©  श्री राघवेन्द्र तिवारी

10-06-2023

संपर्क​ ​: ई.एम. – 33, इंडस टाउन, राष्ट्रीय राजमार्ग-12, भोपाल- 462047​, ​मोब : 09424482812​

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि – अलार्म ☆ श्री संजय भारद्वाज ☆

श्री संजय भारद्वाज

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं। )

? संजय दृष्टि –  अलार्म ??

बतियाने के लिए

अब बचा नहीं

किसीके पास समय,

यूँ ही अकारण

हँसने-हँसाने के लिए

अब बचा नहीं

किसीके पास समय,

बातों में अब

होती है मार्केटिंग,

प्रचार, प्रसार,

विस्तार, व्यापार,

आजीविका के लिए

व्यापार करना

प्राकृतिक धर्म होता है,

पर आदमी का

व्यापारी भर रह जाना

संकट का अलार्म होता है…!

© संजय भारद्वाज 

अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय संपादक– हम लोग पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆   ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स 

मोबाइल– 9890122603

संजयउवाच@डाटामेल.भारत

[email protected]

☆ आपदां अपहर्तारं ☆

🕉️ आषाढ़ मास साधना- यह साधना आषाढ़ प्रतिपदा तदनुसार सोमवार 5 जून से आरम्भ होकर देवशयनी एकादशी गुरुवार 29 जून तक चलेगी। 🕉️

💥 इस साधना में इस बार इस मंत्र का जप करना है – 🕉️ ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।🕉️💥

अनुरोध है कि आप स्वयं तो यह प्रयास करें ही साथ ही, इच्छुक मित्रों /परिवार के सदस्यों  को भी प्रेरित करने का प्रयास कर सकते हैं। समय समय पर निर्देशित मंत्र की इच्छानुसार आप जितनी भी माला जप  करना चाहें अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं ।यह जप /साधना अपने अपने घरों में अपनी सुविधानुसार की जा सकती है।ऐसा कर हम निश्चित ही सम्पूर्ण मानवता के साथ भूमंडल में सकारात्मक ऊर्जा के संचरण में सहभागी होंगे। इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए आप श्री संजय भारद्वाज जी से संपर्क कर सकते हैं। 

संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ घनश्याम जी के दोहे – “पहली बरसात” ☆ श्री घनश्याम अग्रवाल ☆

श्री घनश्याम अग्रवाल

 

☆ घनश्याम जी के दोहे – “पहली बरसात” ☆ श्री घनश्याम अग्रवाल

मौका अच्छा हाथ मेँ, सोच रहा है चोर।

सोया थानेदार है, और घटा घनघोर ॥

(चोरोँ को पहली बरसात मुबारक )

कुछ के तो छप्पर उडे, कुछ के बहे मकान।

तब जाकर उनकी बनी, कोठी आलीशान ॥

(महाचोरोँ को भी पहली बरसात मुबारक)

चालाकी का फायदा, उठा रहें हैं आज ।

दुगुने दामों बेचते, भीगा हुआ अनाज ।।

(जमाखोरों को पहली बरसात मुबारक)

बेबस हो लुटती रही, चीख गई बेकार ।
शोर बादलों का घना, टूटे बिजली तार ।।

(हरामखोरों को भी पहली बरसात मुबारक)

(मित्रो, रचना और रचनाकार का संबंध माँ और बच्चे सा होता है। बिना नाम के शेयर करने का पाप न करें।)

© श्री घनश्याम अग्रवाल

(हास्य-व्यंग्य कवि)

094228 60199

 ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ क्या बात है श्याम जी # 134 ☆ # ठहाके लगाओ दोस्तों… # ☆ श्री श्याम खापर्डे ☆

श्री श्याम खापर्डे

(श्री श्याम खापर्डे जी भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी हैं। आप प्रत्येक सोमवार पढ़ सकते हैं साप्ताहिक स्तम्भ – क्या बात है श्याम जी । आज प्रस्तुत है आपकी एक भावप्रवण कविता “# ठहाके लगाओ दोस्तों… #”

☆ साप्ताहिक स्तम्भ ☆ क्या बात है श्याम जी # 134 ☆

☆ # ठहाके लगाओ दोस्तों… # ☆ 

जिंदगी के दो पल मिले हैं

गुनगुनाओ दोस्तों

बीत गया उसे भूल जाओ

ठहाके लगाओ दोस्तों

 

जो करना था हमने किया

हर लम्हा जी भरकर जिया

कभी फूलों में मशरूफ रहे

कभी कांटों का जहर पिया

फूलों का रस पीकर

भंवरे सा मुस्कुराओ दोस्तों

 

कौन कहता है बुढ़े हो गये

कौन ये झूठे किस्से गढ़ रहा है

चढ़ती उमर का नशा है भाई

धीरे-धीरे चढ़ रहा है

पहन कर बरमोड़ा, टी-शर्ट

दौड़ लगाओ दोस्तों

 

शाम को पत्नी के संग

नियमित सैर करा करो

एकांत में हाथों में हाथ धरे

आंखें चार किया करो

छोड़ कर शर्मो हया

पत्नी पर प्यार लुटाओ दोस्तों

 

दोस्तों की महफ़िल सजाओ

खूब ऐश किया करो

एक दो पेग लेकर

चुटकुले पेश किया करो

पेंशन तुम्हारी है

खुद पर उड़ाओ दोस्तों

 

दुनिया की चिंता मत करो

कि किसने पीछे क्या कहा ?

सब मतलब के मारे हैं

हमने तो हर पल यही सहा

दुनिया को आंखें मूंदकर

ठोकर लगाओ दोस्तों

 

ना किसी की चिन्ता

ना अब किसी का डर है

मृत्यु तो अटल है

यहां कौन है जो अमर है

जो दिल में उतर जाये

उससे प्रीत लगाओ दोस्तों /

 

© श्याम खापर्डे

फ्लेट न – 402, मैत्री अपार्टमेंट, फेज – बी, रिसाली, दुर्ग ( छत्तीसगढ़) मो  9425592588

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares