कैप्टन प्रवीण रघुवंशी, एन एम्

(हम कैप्टन प्रवीण रघुवंशी जी द्वारा ई-अभिव्यक्ति के साथ उनकी साहित्यिक और कला कृतियों को साझा करने के लिए उनके बेहद आभारी हैं। आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व छात्र कैप्टन प्रवीण जी ने विभिन्न मोर्चों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर देश की सेवा की है। वर्तमान में सी-डैक के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एचपीसी ग्रुप में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं साथ ही विभिन्न राष्ट्र स्तरीय परियोजनाओं में शामिल हैं।)

कैप्टन प्रवीण रघुवंशी जी  द्वारा सुप्रसिद्ध कवि सर्वेश्वर दयाल सक्सेना जी की कालजयी कविता “देश  कागज पर बना नक्शा नहीं होता ”  का अंग्रेजी भावानुवाद  “Nation is not a map on the paper” ई-अभिव्यक्ति  के प्रबुद्ध पाठकों तक पहुँचाने का अवसर एक संयोग है।

भावनुवादों में ऐसे  प्रयोगों के लिए हम हिंदी, संस्कृत, उर्दू एवं अंग्रेजी भाषाओँ में प्रवीण  कैप्टन  प्रवीण रघुवंशी जी के ह्रदय से आभारी हैं। 

आइए…हम लोग भी इस कविता के मूल हिंदी  रचना के साथ-साथ अंग्रेजी में भी आत्मसात करें और अपनी प्रतिक्रियाओं से कैप्टन प्रवीण रघुवंशी जी  को परिचित कराएँ.। 

☆ सर्वेश्वर दयाल सक्सेना जी की मूल कालजयी  रचना – देश कागज पर बना नक्शा नहीं होता ☆

 

यदि तुम्हारे घर के

एक कमरे में आग लगी हो

तो क्या तुम

दूसरे कमरे में सो सकते हो?

यदि तुम्हारे घर के एक कमरे में

लाशें सड़ रहीं हों

तो क्या तुम

दूसरे कमरे में प्रार्थना कर सकते हो?

यदि हाँ

तो मुझे तुम से

कुछ नहीं कहना है।

 

देश कागज पर बना

नक्शा नहीं होता

कि एक हिस्से के फट जाने पर

बाकी हिस्से उसी तरह साबुत बने रहें

और नदियां, पर्वत, शहर, गांव

वैसे ही अपनी-अपनी जगह दिखें

अनमने रहें।

यदि तुम यह नहीं मानते

तो मुझे तुम्हारे साथ

नहीं रहना है।

 

इस दुनिया में आदमी की जान से बड़ा

कुछ भी नहीं है

न ईश्वर

न ज्ञान

न चुनाव

कागज पर लिखी कोई भी इबारत

फाड़ी जा सकती है

और जमीन की सात परतों के भीतर

गाड़ी जा सकती है।

जो विवेक

खड़ा हो लाशों को टेक

वह अंधा है

जो शासन

चल रहा हो बंदूक की नली से

हत्यारों का धंधा है

यदि तुम यह नहीं मानते

तो मुझे

अब एक क्षण भी

तुम्हें नहीं सहना है।

 

याद रखो

एक बच्चे की हत्या

एक औरत की मौत

एक आदमी का

गोलियों से चिथड़ा तन

किसी शासन का ही नहीं

सम्पूर्ण राष्ट्र का है पतन।

ऐसा खून बहकर

धरती में जज्ब नहीं होता

आकाश में फहराते झंडों को

काला करता है।

जिस धरती पर

फौजी बूटों के निशान हों

और उन पर

लाशें गिर रही हों

वह धरती

यदि तुम्हारे खून में

आग बन कर नहीं दौड़ती

तो समझ लो

तुम बंजर हो गये हो-

तुम्हें यहां सांस लेने तक का नहीं है अधिकार

तुम्हारे लिए नहीं रहा अब यह संसार।

 

आखिरी बात

बिल्कुल साफ

किसी हत्यारे को

कभी मत करो माफ

चाहे हो वह तुम्हारा यार

धर्म का ठेकेदार,

चाहे लोकतंत्र का

स्वनामधन्य पहरेदार

 

☆  English Version  of  Classical Poem of  Sarveshwar Dayal Saxena ☆ 

☆  Nation is not a map  made on paper” – by Captain Pravin  Raghuwanshi

 

If a room in your

house is on fire

Then, can you sleep

in another room?

If, a room of your house

is rotting with corpses,

Then, can you pray

in another room?

If yes, then,

I’ve got nothing

more to say to you…

 

Nation is not a map

made on paper of which,

when a part is torn

Then, the rest of it

will remain intact;

And rivers, mountains,

town, villages

will appear in their

own places,

and remain unaffected…

If you don’t believe it

Then, I do not have

to stay with you…

 

There’s nothing

greater than  the

man’s own life

in this world

Neither the God

Nor the knowledge

Nor the election

Anything written

on the paper

Can be torn and

buried deep in the

layers of the ground…

 

If the conscience

is supported

by the corpses,

Then, it sure is blind

If the rule of the land

is running through

the barrel of  gun

Then, it is nothing but a

‘Business of killers’

If you don’t believe it

Then, I don’t have to

tolerate you even

for a moment…

 

Always remember-

Killing a child

Murdering a woman

Bullet ridden body

of a man

Is not the fall

of a government

but the decay

of the entire nation…

Such a blood is not

accepted by the earth,

it only does blacken

the flags

fluttering high in the sky…

 

The land, which is

trampled by its

dictatorial boots, and

Corpses keep falling on it

If, that land, doesn’t run

in your blood like a fire

Then you must understand

That you have become

starkly barren-

You do not even have

the right to breathe here

This world is no longer for you…!

 

Last thing

Very straightforward-

Never forgive

An assassin

-Whether it’s your friend

or reverend preacher

of your religion,

-Whether he is the

Self-appointed sentinel

of the democracy…!

 

© Captain Pravin Raghuvanshi, NM

 

image_print
0 0 votes
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments