सुश्री इन्दिरा किसलय

☆ लघुकथा ☆ चीनी और मैंगो मैन…” ☆ सुश्री इन्दिरा किसलय ☆

— ‘सुनिए!बाजार जा रहे हैं। जरा 5 किलो चीनी लेते आना !’ — महिमा ने निशान्त से कहा।

— ‘क्या चीनी चीनी लगा रखा है। गुड़ खाओ गुड़।’

— ‘देखिए ये दिखने दिखाने का जमाना है। गुड़, गंवई है। भौंडा है। चीनी कैसी सुदर्शना, गोरी गोरी, चिकनी, चमकीली और दानेदार होती है।’

— ‘फिर चीनी। अरे बाबा शक्कर नहीं तो शर्करा कहो न।’

— ‘चीनी क्या कह गई आप तो लाल बंबोड़े जैसे काट खाने को दौड़ पड़े। शब्दों का काला जादू तुम भी सीख गये। जिसने ” चीनी कम” फिल्म बनाई उसे भी कुछ कहो। अब बढ़िया केले को “चीनीचंपा”और मूँगफली को “चीनीबादाम” न कहो तो मानूं। वैसे भी “शकर” फारसी शब्द है।’

— ‘अब तुम मुझे शब्दों का जुगराफिया समझाओगी ?’

— ‘तुम तो भनक गये। मैं तो बस इतना कह रही थी कि शब्दों में क्या रखा है ?’

— ‘क्या रखा है ! चतुष्पदी कुर्सियां और चतुर्मुखी मीडिया इसी की ताकत से लोकतंत्र के जनाजे को कंधा देने की तैयारी कर रहा है।’

— ‘निशांत तुम मेरे पीछे हाथ धोकर क्यों पड़े हो। दिन में सौ बार हाथ धोकर भी तुम्हारा जी नहीं भरा। मैं तो एक “आम इन्सान” (मैंगो मैन) हूं।’

— ‘आम आदमी ! सियासत ने उसे चूस चूसकर गुठली कूड़ेदान में फेंक दी है। हमें आम रहने देना भी उसे मंजूर नहीं।’

— ‘सच कहूं चीनी शब्द सुनते ही कलेजे में बहुत दर्द होता है महिमा ! मेरे 20फौजी जवानों के ताबूत आँखों के सामने आ जाते हैं।’ —-

©  सुश्री इंदिरा किसलय 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

image_print
0 0 votes
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments