☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
प्रो(डॉ)शरद नारायण खरे श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में सम्मानित – अभिनंदन
मंडला--सुपरिचित कवि/लेखक/वक्ता/विचारक/इतिहासकार व चार दशकों से मप्र उच्च शिक्षा विभाग में प्रोफेसर के रूप में शिक्षकीय दायित्व निर्वहन कर रहे शासकीय जेएमसी महिला स्नातक महाविद्यालय मंडला के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ शरद नारायण खरे को शिक्षक दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सहित अनेक संस्थाओं ने श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से अलंकृत किया।
अनेक कृतियों के सृजक प्रोफेसर डॉ शरद नारायण खरे रेडियो,टीवी व मंचों से सतत् प्रस्तुतियां देने वाले तथा देश भर के मंचों से काव्य रस प्रवाहित करने वाले अनेक अलंकरणों से विभूषित शिक्षक हैं।
ई-अभिव्यक्ति परिवार की ओर से प्रोफेसर डॉ शरद नारायण खरे जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈...
☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
डॉ. जवाहर कर्नावट मॉरीशस सरकार द्वारा आमंत्रित – अभिनंदन
भारत सरकार द्वारा विश्व हिंदी सम्मान से सम्मानित भोपाल के लेखक एवं प्रखर वक्ता डॉ. जवाहर कर्नावट को विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस ने हिंदी दिवस के अवसर पर 12 से 17 सितम्बार तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विशिष्ट वक्ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया है।
आप विश्व हिंदी सचिवालय तथा भारतीय दूतावास द्वारा 14 सितम्बर को आयोजित हिंदी दिवस समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे तथा 15 सितम्बर को “वैश्विक जनसंचार माध्यम और हिंदी' कार्यशाला का संचालन भी करेंगे। इसके अलावा डॉ. कर्नावट मॉरीशस बॉडकॉस्टिंग कारपोरेशन, महात्मा गांधी संस्थान, नागरी प्रचारिणी सभा, मॉरीशस विश्वविद्यालय आदि संस्थाओं में भी व्याख्यान देंगे।
उल्लेखनीय है कि डॉ. कर्नावट को वैश्विक हिंदी पत्रकारिता के शोध कार्य हेतु लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड 2023 में शामिल किया गया है। वर्तमान में आप रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के प्रवासी भारतीय साहित्य एवं संस्कृति शोध केन्द्र में सलाहकार तथा हिंदी भवन, भोपाल की पत्रिका 'अक्षरा' में...
संपादकीय निवेदन
☆ ई-अभिव्यक्ती (मराठी) – 🪔 दिवाळी अंक २०२३ – दिव्यांची दिवाळी – शब्दांची रांगोळी 🪔 ☆
दिव्यांची दिवाळी 🪔
शब्दांची रांगोळी... 🪔
श्रावणात घन निळा बरसेल. गौरींच माहेरपण संपेल. पुढच्या वर्षीचं निमंत्रण स्विकारुन बाप्पा निघूनही जातील. शारदोत्सवाची सांगताही होईल... आणि चाहूल लागेल दीपोत्सवाची !
दिवाळी! अंधारातून प्रकाशाकडे नेणारे प्रकाशपर्व! सुगंधी उटणे, अभ्यंगस्नान आणि फराळाने भरलेली ताटे. आपणही करायचा आहे फराळ... कधीही न संपणारा... अ क्षर फराळ !
चला, मग लागा तयारीला. तुमच्या उत्तमोत्तम अक्षर कलाकृती पाठवा आमच्याकडे आणि सजवा ई-अभिव्यक्तीचा दिवाळी विशेषांक. ठेवणीतले कपडे, दागिने तर काढाच पण त्याबरोबर खास खास लेख, कथा, कविता, रसग्रहण, पुस्तक परिचय अस सगळ काढा बाहेर आणि सजवा आपला दिवाळी अंक. रांगोळी शिवाय पंगत शोभत नाही आणि दिवाळी अंकाशिवाय मराठी दिवाळी सजत नाही हे लक्षात असू द्या.
साहित्य पाठवायचं नेहमीप्रमाणेच त्या त्या विभागाकडं. कोणताही एकच साहित्य प्रकार पाठवायचा आणि तो ही एकाकडचं. शिवाय 'दिवाळीअंकासाठी साहित्य' असा उल्लेख करायला विसरु नका. सर्वप्रकारच्या गद्य लेखनासाठी शब्द मर्यादा आहे 2000 शब्दांची.
वाट पाहात आहोत आपल्या दर्जेदार साहित्याची 15 सप्टेंबर 2023 पर्यंत. त्या नंतर मात्र एकदम...
सूचना/Information
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
Ms Neelam Saxena Chandra
☆Book Recitation of Neelam Saxena Chandra's latest book, by Literary Warrior group in association with NCPA ☆
An amazing surreal experience at one of the finest temples of arts NCPA is worth more than what my humble pen can scribe. The event began with the book reading of "Moh se Bandhi Mei" the latest addition to the ever-growing list of Neelam Saxena Chandra's book of poetries.
Neelam is the recipient of Sohanlal Dwivedi Purashkar for children's literature by Maharashtra State Hindi Sahitya Akedeni, Premchand award by Ministry of Railways, Freedom award by Radio City for Lyrics. Forbes has recognised her as one among the 78 most popular authors in the country.
It was amazing to hear Neelam Saxena Chandra reciting her poem from her latest popular book. The chief guest of honour Mr Pramod Aggarwal, Chief Commissioner Income Tax, superbly appreciated Neelam and the collective Literary Warrior Group, for an exemplary effort of awakening the society through...
☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
सिक्किम के गवर्नर द्वारा डॉ निशा अग्रवाल सम्मानित - अभिनंदन
भारत सरकार से मान्यता प्राप्त सच की दस्तक पत्रिका द्वारा मुगलसराय वाराणसी में छठवां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम सिक्किम गवर्नर महामहिम माननीय श्री लक्ष्मण आचार्य जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय गुजरात के पूर्व कुलपति प्रो. गोपबंधू मिश्रा जी, अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र बी.एच.यू वाराणसी निदेशक प्रो. प्रेमनारायण सिंह जी, विधानसभा मुगलसराय विधायक माननीय रमेश जायसवाल जी, महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी संस्थान पत्रकार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी से डॉ नागेंद्र सिंह जी, राजस्थान से वरिष्ठ साहित्यकार श्री राव शिवराज पाल सिंह जी शामिल हुए।
कार्यक्रम में प्रिंट मीडिया की प्रामाणिकता विषय पर परिचर्चा की गई। इस परिचर्चा का यही निष्कर्ष सामने आया कि आज के युग में भी प्रिंट मीडिया की प्रामाणिकता बरकरार है। आज भले ही डिजिटल युग और सोशल मीडिया का ज़माना आ गया है लेकिन प्रिंट मीडिया की...
☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
☆ डॉ कुँवर प्रेमिल जी को प्रदेश स्तरीय - लघुकथा रत्न सम्मान - अभिनंदन ☆
क्षितिज संस्था द्वारा वर्ष 2023 के सम्मान घोषित
इंदौर | वर्ष 7983 से लघुकथा विधा के संवर्धन के लिए कार्यरत साहित्यिक संस्था क्षितिज के द्वारा वर्ष 2023 के लिए सम्मान घोषित कर दिए गए हैं।
डॉ. उमेश महादोषी (बरेली, उत्तर प्रदेश) को क्षितिज लघुकथा शिखर सम्मान 2023, डॉ. सत्यवीर मानव (हुड्डा, नारनौल, हरियाणा) को (क्षितिज लघुकथा समालोचना सम्मान 2023, प्रदेश स्तरीय क्षितिज लघुकथा समग्र सम्मान 2023 श्री पवन जैन एवं श्रीमती मधु जैन (जबलपुर), क्षितिज लघुकथा नवलेखन सम्मान 2023 श्री विजय जोशी शीतांशु (महेश्वर) को 29 अक्टूबर 2023 को होने वाले वार्षिक कार्यक्रम में प्रदान किए जाएंगे।
प्रदेश स्तर पर सर्वश्री कुंवर प्रेमिल, जबलपुर, हनुमान प्रसाद मिश्र अयोध्या, प्रभाकर शर्मा उज्जैन, आर एस माथुर इंदौर को लघुकथा रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त देश/ प्रदेश के कुछ प्रमुख साहित्यकारों को उनके साहित्यिक अवदान के लिए भी सम्मानित किया जाएगा।
ई-अभिव्यक्ति परिवार की...
☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
डॉ कुंदन सिंह परिहार
प्रलेस के महा-अधिवेशन में डॉ कुंदन सिंह परिहार जी की पुस्तक 'खोया हुआ कस्बा' लोकार्पित साभार - श्री जय प्रकाश पाण्डेय ☆
20 से 22 अगस्त, 2023 को जबलपुर में प्रगतिशील लेखक संघ का 18वाॅं राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित हुआ, जिसमें देश भर से आए पांच सौ से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी हुई। 20अगस्त को उदघाटन सत्र में परसाई जी पर केंद्रित अट्टहास पत्रिका का विमोचन हुआ।
21अगस्त को विचार विमर्श सत्र के दौरान ख्यातिलब्ध व्यंग्यकार एवं कथाकार डॉ कुंदन सिंह परिहार द्वारा लिखित कहानी संग्रह 'खोया हुआ कस्बा' का विमोचन देश भर से जुटे नामी-गिरामी साहित्यकारों की उपस्थिति में हुआ।
यह मेरा सातवाँ कथा-संग्रह और बारहवीं किताब है। पाँच व्यंग्य-संकलन हैं। यह शायद मेरा आखिरी कथा-संग्रह हो क्योंकि कथा लेखन अब बहुत कम हो गया है। कारण यह है कि जिन पत्रिकाओं ने मेरी लगभग डेढ़ सौ कहानियाँ छापीं, वे अब नहीं हैं। अखबारों ने भी साहित्य छापना बन्द कर दिया है। नयी...
☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
श्री अनूप श्रीवास्तव
प्रलेस के महा-अधिवेशन में 'अंतरात्मा का जन्तर मन्तर' का हुआ लोकार्पण साभार - श्री जय प्रकाश पाण्डेय ☆
अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस ) का शीर्ष व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई को समर्पित अट्ठारहवां राष्ट्रीय सम्मेलन में चप्पे चप्पे पर परसाई छाए हुए थे। हरिशंकर परसाई नगर में आयोजित त्रिदिवसीय समारोह में परसाई जी छाए हुए थे। दीवारों से लेकर मंच तक परसाई के चित्रों, उनके व्यंग्य वचनों के पोस्टर सजे हुए थे। देश और विदेशों से समारोह में आये साहित्यकारों की जबान पर परसाई का ही नाम था। मंच के बाहर पंडाल में लगे स्टालों पर परसाई और राहुल सांस्कृत्यायन, प्रेमचंद, नागार्जुन की पुस्तकें धड़ाधड़ बिक रहीं थीं। आलम यह था कि अट्टहास का परसाई विशेषांक दो घण्टे में ही बिक गया। इसके बाद परसाई विशेषांक को पुनः पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने का आश्वासन देना पड़ा।
20 से 22 अगस्त, 2023 को जबलपुर में प्रगतिशील लेखक संघ का 18वाॅं राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित...
☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
☆ श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ जी 'अंतरराष्ट्रीय लघु कथा प्रतियोगिता' में पुरस्कृत – अभिनंदन ☆
रतनगढ़, 30 अगस्त, 2023। रतनगढ़ निवासी श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ जी को अंतरराष्ट्रीय लघु कथा प्रतियोगिता सीजन 2 में 11वां स्थान प्राप्त हुआ है। यह प्रतियोगिता स्टोरी मिरर द्वारा आयोजित की गई थी। श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ जी ने अपनी लघुकथा "भिखारी कहीं का" के लिए यह सम्मान प्राप्त किया है।
श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ जी ने बताया कि उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी लघुकथा पोस्ट की थी, लेकिन उसे प्रसारित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि उनकी लघुकथा का चयन होगा। हालांकि, पाठकों की पसंद के आधार पर श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ जी की लघुकथा को 52 सर्वश्रेष्ठ लघुकथाओं में से 11वां स्थान प्राप्त हुआ। इसके लिए उन्हें एक सम्मानित प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ जी ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए एक सपने के...
☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
प्रलेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में परसाई छाए रहे! साभार - श्री अनूप श्रीवास्तव ☆
अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस ) का शीर्ष व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई को समर्पित अट्ठारहवां राष्ट्रीय सम्मेलन में चप्पे चप्पे पर परसाई छाए हुए थे। हरिशंकर परसाई नगर में आयोजित त्रिदिवसीय समारोह में परसाई जी छाए हुए थे। दीवारों से लेकर मंच तक परसाई के चित्रों, उनके व्यंग्य वचनों के पोस्टर सजे हुए थे। देश और विदेशों से समारोह में आये साहित्यकारों की जबान पर परसाई का ही नाम था। मंच के बाहर पंडाल में लगे स्टालों पर परसाई और राहुल सांस्कृत्यायन, प्रेमचंद, नागार्जुन की पुस्तकें धड़ाधड़ बिक रहीं थीं। आलम यह था कि अट्टहास का परसाई विशेषांक दो घण्टे में ही बिक गया। इसके बाद परसाई विशेषांक को पुनः पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने का आश्वासन देना पड़ा।
भारत के केंद्र बिन्दु पर बसी संस्कारधानी जबलपुर में अखिल भारतीय प्रलेस के 18 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में व्यंग्य को समर्पित 'अट्टहास...