श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’
(प्रतिष्ठित साहित्यकार श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ जी के साप्ताहिक स्तम्भ – “विवेक साहित्य ”  में हम श्री विवेक जी की चुनिन्दा रचनाएँ आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र जी, मुख्यअभियंता सिविल  (म प्र पूर्व क्षेत्र विद्युत् वितरण कंपनी , जबलपुर ) से सेवानिवृत्त हैं। तकनीकी पृष्ठभूमि के साथ ही उन्हें साहित्यिक अभिरुचि विरासत में मिली है। आपको वैचारिक व सामाजिक लेखन हेतु अनेक पुरस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है।आज प्रस्तुत है आपकी विदेश यात्रा के संस्मरणों पर आधारित एक विचारणीय आलेख – ”न्यू जर्सी से डायरी…”।)

? यात्रा संस्मरण ☆ न्यू जर्सी से डायरी… 12 – पोर्टेबल सोलर साइन बोर्ड ☆ श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ?

स्टेट लिबर्टी पार्क एवम अन्य अनेक स्थानों पर देखने मिले ये पोर्टेबल सोलर साइन बोर्ड। जहां आवश्यकता हो वहां , जो सूचना दिखानी हो वह कम्प्यूटर जनित पट्टिका ग्लोइंग लेटर्स में ।

पर फिलहाल मेरी रुचि इसमें नहीं थी कि बोर्ड पर क्या डिस्प्ले हो रहा है , अपने पाठको के लिए मेरी रुचि थी स्वयं इस पोर्टेबल साइन बोर्ड तकनीक पर । ऊपर सोलर पैनल लगे हैं , सूरज की रोशनी बैटरी चार्ज कर रही है , मतलब रात में भी डिस्प्ले बना रहेगा । गार्डन एरिया किसी तरह क्षति ग्रस्त नहीं होगा । यथा आवश्यकता साइन बोर्ड हटाया जा सकता है ।

है न कुछ छोटा पर भारत में बहुत अप्रयुक्त नया सा ।

विवेक रंजन श्रीवास्तव, न्यूजर्सी

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

image_print
5 1 vote
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments