आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’

(आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’ जी संस्कारधानी जबलपुर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार हैं। आपको आपकी बुआ श्री महीयसी महादेवी वर्मा जी से साहित्यिक विधा विरासत में प्राप्त हुई है । आपके द्वारा रचित साहित्य में प्रमुख हैं पुस्तकें- कलम के देव, लोकतंत्र का मकबरा, मीत मेरे, भूकंप के साथ जीना सीखें, समय्जयी साहित्यकार भगवत प्रसाद मिश्रा ‘नियाज़’, काल है संक्रांति का, सड़क पर आदि।  संपादन -८ पुस्तकें ६ पत्रिकाएँ अनेक संकलन। आप प्रत्येक सप्ताह रविवार को  “साप्ताहिक स्तम्भ – सलिल प्रवाह” के अंतर्गत आपकी रचनाएँ आत्मसात कर सकेंगे। आज प्रस्तुत है आचार्य जी द्वारा रचित नवगीत – एक-दूसरे को…)

☆ साप्ताहिक स्तम्भ – सलिल प्रवाह # 105 ☆ 

☆ नवगीत – एक-दूसरे को… ☆

एक दूसरे को छलते हम

बिना उगे ही

नित ढलते हम।

तुम मुझको ‘माया’ कहते हो,

मेरी ही ‘छाया’ गहते हो।

अवसर पाकर नहीं चूकते-

सहलाते, ‘काया’ तहते हो।

‘साया’ नहीं ‘शक्ति’ भूले तुम

मुझे न मालूम

सृष्टि बीज तुम।

चिर परिचित लेकिन अनजाने

एक-दूसरे से

लड़ते हम।

मैंने तुम्हें कह दिया स्वामी,

किंतु न अंतर्मन अनुगामी।

तुम प्रयास कर खुद से हारे-

संग न ‘शक्ति’ रही परिणामी।

साथ न तुमसे मिला अगर तो

हुई नाक में

मेरी भी दम।

हैं अभिन्न, स्पर्धी बनकर

एक-दूसरे को

खलते हम।

मैं-तुम, तुम-मैं, तू-तू मैं-मैं,

हँसना भूले करते पैं-पैं।

नहीं सुहाता संग-साथ भी-

अलग-अलग करते हैं ढैं-ढैं।

अपने सपने चूर हो रहे

दिल दुखते हैं

नयन हुए नम।

फेर लिए मुंह अश्रु न पोंछें

एक-दूसरे बिन

ढलते हम।

तुम मुझको ‘माया’ कहते हो,

मेरी ही ‘छाया’ गहते हो।

अवसर पाकर नहीं चूकते-

सहलाते, ‘काया’ तहते हो।

‘साया’ नहीं ‘शक्ति’ भूले तुम

मुझे न मालूम

सृष्टि बीज तुम।

चिर परिचित लेकिन अनजाने

एक-दूसरे से

लड़ते हम।

जब तक ‘देवी’ तुमने माना

तुम्हें ‘देवता’ मैंने जाना।

जब तुम ‘दासी’ कह इतराए

तुम्हें ‘दास’ मैंने पहचाना।

बाँट सकें जब-जब आपस में

थोड़ी खुशियाँ,

थोड़े से गम

तब-तब एक-दूजे के पूरक

धूप-छाँव संग-

संग सहते हम।

‘मैं-तुम’ जब ‘तुम-मैं’ हो जाते ,

‘हम’ होकर नवगीत गुञ्जाते ।

आपद-विपदा हँस सह जाते-

‘हम’ हो मरकर भी जी जाते।

स्वर्ग उतरता तब धरती पर

जब मैं-तुम

होते हैं हमदम।

दो से एक, अनेक हुए हैं

एक-दूसरे में

खो-पा हम।

 

©  आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’

१०-६-२०१६

संपर्क: विश्ववाणी हिंदी संस्थान, ४०१ विजय अपार्टमेंट, नेपियर टाउन, जबलपुर ४८२००१,

चलभाष: ९४२५१८३२४४  ईमेल: [email protected]

 संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments