ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय
विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ?
☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (12 मई से 18 मई 2025) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆
जय श्री राम। मेरा यह भरपूर प्रयास रहता है की आपका साप्ताहिक राशिफल बिल्कुल सही हो। आप उसके अनुसार कार्य करें तो आपको लाभ हो। मै यह दावा भी करता हूं की आपको यह राशिफल कम से कम 80% सही ही मिलेगा। आपसे अनुरोध है कि अगर यह राशिफल आपको सही नहीं मिलता है तो आप मेरे मोबाइल नंबर 8959 59 4400 पर व्हाट्सएप मैसेज भेज कर बताने का कष्ट करें।
12 मई से 18 मई 2025 के सप्ताह को आपके लिए सफल बनाने हेतु मैं पंडित अनिल पांडे फिर एक बार साप्ताहिक राशिफल लेकर प्रस्तुत हूं।
इस सप्ताह सूर्य प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा। 14 तारीख के 3:51 रात से वह वृष राशि में गोचर करेगा। गुरु प्रारंभ में वृष राशि में रहेगा तथा 15 तारीख के 7:04 प्रातः से मिथुन राशि में गमन करेगा। इसके अलावा बुध मेष राशि में, मंगल कर्क राशि में, शुक्र, शनि और बक्री राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे।
आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।
मेष राशि
इस सप्ताह आपके पिताजी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। माताजी और आपके स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है। आपको मानसिक परेशानी होना संभव है। अगर आप प्रयास करेंगे तो कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है। नए-नए शत्रु पैदा होंगे। भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है। धन आने की थोड़ी बहुत उम्मीद की जा सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 तारीख है कार्यों को संपन्न करने के लिए उचित है। 13, 14 और 15 तारीख को आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान दें और शुक्रवार को मंदिर पर जाकर सफेद वस्त्र का दान करें। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।
वृष राशि
इस सप्ताह आपके माताजी और पिताजी का तथा जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस सप्ताह आपकी मानसिक परेशानी थोड़ा बढ़ेगी। धन आने का योग है परंतु धन आने में कई बाधाएं हैं। संभवत इन्हीं बाधाओं की वजह से आपका मानसिक क्लेश बढ़ सकता है। भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रह पाएंगे। शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी। व्यापार में लाभ में कमी आएगी। इस सप्ताह आपको पूरे सप्ताह सतर्क होकर कार्य करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें तथा गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।
मिथुन राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। अपने से बड़े अधिकारियों से कुछ तनाव हो सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि आप कृपया अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें अन्यथा घाटा होगा। आपके धन भाव में नीच का मंगल बैठा हुआ है। जिसके कारण इस सप्ताह आपको धन लाभ हो सकता है। इसी प्रकार चंद्रमा 13, 14 और 15 तारीख की दोपहर तक छठे भाव में बैठा है जिसके कारण अगर आपकी तबीयत खराब है तो आप इस अवधि में स्वस्थ होने लगेंगे। इस सप्ताह आपके लिए 15 तारीख की दोपहर से लेकर 16 और 17 तारीख कार्यों को करने के लिए उत्तम है। बाकी पूरे सप्ताह आपको सतर्क रहना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।
कर्क राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य साथ देगा। भाग्य के कारण आपके कई कार्य हो सकते हैं। कार्यालय में आपकी स्थिति थोड़ा कम ठीक रहेगी। धन आने का योग है परंतु यह धन कम मात्रा में आएगा। खर्चों में वृद्धि होगी। आपको रक्त संबंधी कोई विकार हो सकता है। पिताजी के स्वास्थ्य में भी समस्या आ सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 मई लाभदायक है। 15, 16 और 17 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए। 13, 14 या 15 तारीख को आपके संतान को कुछ लाभ हो सकता है। इसी अवधि में संतान आपका सहयोग भी कर सकती है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन सोमवारहै।
सिंह राशि
इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पिताजी को थोड़ी सी मानसिक समस्या हो सकती है। भाग्य के स्थान पर इस सप्ताह आप अपने परिश्रम पर विश्वास करें। दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं। धन आने का मामूली योग है। कचहरी के कार्यों में परिश्रम एवं सजगता बरतने पर सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह आपको सावधान रहकर के अपने कार्य निपटाना चाहिए। कोई रिस्क का कार्य इस सप्ताह न करें। दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का कम से कम तीन बार पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।
कन्या राशि
इस सप्ताह आप थोड़े से प्रयास से अपने शत्रुओं को समाप्त कर सकते हैं। इस समय का आपको फायदा उठाना चाहिए। इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है। उसके लिए भी प्रयास करने पड़ेंगे। भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई मदद नहीं मिलेगी। आपको अपने पुरुषार्थ पर विश्वास करना पड़ेगा। अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे। प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी। परंतु प्रेम संबंधों के संबंध में सावधान रहें। इस सप्ताह आपके लिए 15 की दोपहर से लेकर 16 और 17 तारीख फलदायक है। सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है। 13 और 14 तारीख को आपके अपने भाइयों से संबंध ठीक होगा। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।
तुला राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। माताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहने की उम्मीद है। आपके जीवन साथी और पिताजी को कष्ट हो सकता है। व्यापार में बाधा आएगी। भाग्य से कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं होगी। कार्यालय में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। दुर्घटनाओं से इस सप्ताह आप सावधान रहें। शत्रुओं पर आप प्रयास करने के उपरांत विजय प्राप्त कर सकते हैं। नए-नए शत्रु पैदा होंगे। इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 तारीख कार्यों को करने के लिए लाभदायक है। सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है। 13, 14 या 15 तारीख को आपको धनलक्ष्मी प्रताप प्राप्ति की संभावना हो सकती है। इस सप्ताह आप को चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।
वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका, आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपके जीवन साथी को मानसिक या शारीरिक क्लेश हो सकता है। भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई खास मदद नहीं मिल पाएगी। इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है। धन लाभ के लिए आपको अति परिश्रम करना पड़ेगा। इस सप्ताह आपके लिए 15 तारीख के दोपहर के बाद से 16, 17 और 18 तारीख थोड़ी ठीक है। 12, 13, 14 और 15 तारीख के दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए उचित नहीं है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान प्रातः काल स्नान की उपरांत एक तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।
धनु राशि
इस सप्ताह आपका आपके पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपके जीवन साथी को थोड़ा सा कष्ट हो सकता है। इस सप्ताह आपके माताजी को चिंताएं बहुत रहेंगी। दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे। शत्रुओं से आप परेशान हो सकते हैं। आपको अपने संतान से भी सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा। इस सप्ताह आपके लिए 15 की दोपहर के बाद से 16 और 17 तारीख कार्यों को करने के लिए उचित है। 13, 14 और 15 की दोपहर तक का समय आपको सावधान रहने का है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।
मकर राशि
इस सप्ताह आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपके जीवनसाथी को रक्त संबंधी कोई समस्या हो सकती है। माता जी का आपको विशेष रूप से ख्याल रखना है। इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा। भाई बहनों के साथ खट्टे मीठे संबंध चलते रहेंगे। आपके पेट में कुछ तकलीफ इस साल भर रहेगी। इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 तारीख, विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए अच्छी हैं। 13, 14 और 15 की दोपहर तक के समय में आपको धन के बारे में सतर्क रहना चाहिए। 15 की दोपहर के बाद से 16 और 17 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के यहां जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा को का पाठ हनुमान जी के समक्ष करें। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।
कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका, आपके पिताजी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। माता जी के स्वास्थ्य में मानसिक या शारीरिक परेशानी हो सकती है। भाइयों से आपके संबंधों में तनाव आ सकता है। धन प्राप्ति की संभावना है। आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा। इस सप्ताह अगर आप प्रयास करेंगे तो अपने दुश्मनों को पराजित कर सकते हैं। रक्त संबंधी विकार के लिए सावधान रहें। आपके गर्दन या कमर में भी दर्द हो सकता है। इस सप्ताह आपको 13, 14 तथा 15 के दोपहर तक का समय तथा 18 तारीख को सावधान रहना चाहिए। सप्ताह के बाकी दिन एक जैसे हैं। इस पूरे सप्ताह आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।
मीन राशि
इस सप्ताह आपके कई कार्य हो सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है। विवाह के नए-नए और अच्छे प्रस्ताव आएंगे। प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी। भाइयों के साथ तनाव संभव है। संतान भाव में नीच के मंगल बैठे हुए हैं जिनके कारण सप्ताह आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त हो सकता है। भाग्य भी इस सप्ताह आपका साथ दे सकता है। इस सप्ताह आपके लिए 15 तारीख के दोपहर से लेकर 16 और 17 तारीख विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए उचित है। 12 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए। 13, 14 और 15 की दोपहर तक आपको धन प्राप्ति हो सकती है। आपको भाग्य से विशेष लाभ हो सकता है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है। अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए। मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय मां शारदा।
राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)
निवेदक:-
ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय
(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल
संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश
मो – 8959594400
ईमेल – [email protected]
यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈
Thanks for joining this platform