श्री आर के रस्तोगी

(ई-अभिव्यक्ति पर एक अभियान की तरह समय-समय पर  “संदर्भ: एकता शक्ति” के अंतर्गत चुनिंदा रचनाएँ पाठकों से साझा करते रहते हैं।  इस कड़ी में आम  प्रस्तुत है स्वर्गीय भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव जी के शहीद दिवस पर एक रचना – शहीद दिवस। )

☆ संदर्भ: एकता शक्ति – शहीद दिवस  ☆ श्री आर के रस्तोगी☆ 

आज शहीद दिवस है, करते उनको हम नमन।

देश की आजादी के लिए सहे उन्होंने सब दमन।।

 

लगेगे हर वर्ष शहीदों की चिताओं पर अनेक मेले।

चाहे जितनी कठिनाई हो, चाहे जितने हो झमेले।।

 

लटक गए फांसी के फंदे पर,जरा भी उफ न की थी।

मातृ भूमि की रक्षा के लिए जान की कुर्बानी की थी।।

 

आदर्श रहेंगे लाखो युवाओं के, जब तक ये धरा गगन।

राजगुरु, सुखदेव व भगत को करते शतशत हम नमन।।

 

© श्री आर के रस्तोगी

गुरुग्राम

संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments