डॉ जसप्रीत कौर फ़लक

 

☆ कविता ☆ पंडित श्रद्धाराम फिलौरी जी के जन्मदिवस पर विशेष  ☆  डॉ. जसप्रीत कौर फ़लक 

(जन्म- 30 सितंबर 1837 – मृत्यु- 24 जून, 1881)

विश्वप्रसिद्ध आरती “ओम जय जगदीश हरे….” के रचयिता यशस्वी कवि पंडित श्रद्धाराम फिलौरी जी के व्यक्तित्व का गुणगान करते हुये अपनी कविता के द्वारा उनके जन्मदिवस पर श्रद्वा सुमन अर्पित कर रही हूँ-

हे! संत  साहित्य  सरोवर के, मैं तुझ पे अभिमान  करूँ

अर्पण करके क़लम मैं तुझको, हृदय से सम्मान करूँ॥

सहज सरल व्यक्तित्व तुम्हारा, साहित्य अद्भुत रचा न्यारा

बहायी  प्रेम   की  रस-धारा, शत-शत मैं  प्रणाम  करूँ॥

 *

विश्व-विख़्यात लिखी आरती, सभी के हृदय को जो ठारती

नत-मस्तक हैं सभी भारती, मैं भी उसका गुण गान करूँ॥

 *

ज्ञान के तुम तो हो चैतन्य, अदभुत तुम ने रचा है साहित्य

चमके जैसे हो आदित्य, ख़ुद को  मैं   कुरबान   करूँ

 *

शब्दों में बहते भाव सुनहरे, कुछ सहज हैं, कुछ हैं गहरे

जो काग़ज़ पर आ कर ठहरे, मैं उनका रस-पान करूँ ॥

 *

ज्ञान की गहरी पैठ बनाई, साहित्य की सेवा खूब निभाई

शब्दों की वो ज्योति जलाईनिस दिन उसे बयान करूँ॥

 *

मन व्याकुल है तु‌झ‌ को खोकर, रचनाओं  के  हार पिरो कर

हर्ष-विषादों से मुक्त हो करपल-पल  तेरा ध्यान  करूँ॥

 डॉ. जसप्रीत कौर फ़लक

संपर्क – मकान न.-11 सैक्टर 1-A गुरू ग्यान विहार, डुगरी, लुधियाना, पंजाब – 141003 फोन नं – 9646863733 ई मेल – [email protected]

≈ संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments