डॉ. दुर्गा सिन्हा ‘उदार‘
☆ ‘ग़ज़ल – आसमान बन सकूँ’ ☆ डॉ० दुर्गा सिन्हा ‘उदार‘ ☆
☆
बेघर के लिए छत और मकान बन सकूँ
दिल चाहता है मैं भी, आसमान बन सकूँ ।।
*
बरसाऊँ नेह इतना, बादल में छुप के मैं
बस प्रेम-प्यार की मैं, दास्तान बन सकूँ।।
*
जुगनू सी चमक से करूँ, हर घर में मैं उजाला
ग़म की न रहे रात,बस विहान बन सकूँ।।
*
जीने की ख़्वाहिशों के,मैं रंग भरूँ इतने
पलकों में ख़्वाब, ख़ुशियों का जहान बन सकूँ।।
*
मुस्कान हो हर लब पर, अरमान यही है
है जुस्तजू कि,जश्न का सामान बन सकूँ।।
*
हर हाल में बेहाल, आज ज़िन्दगी यहाँ
क्या लिक्खूं कि,हर लब की मुस्कान बन सकूँ।।
*
हमने ‘उदार ‘ रह कर, सबको गले लगाया
सबके दिलों में, प्रेम की पहचान बन सकूँ।।
☆
© डॉ० दुर्गा सिन्हा ‘उदार‘
कैलीफ़ॉर्नियां, अमेरिका
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈