☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
☆ श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ के ‘शब्दों की चाय संग जासूसी’ के मराठी अनुवाद ‘छोटा जासूस’ का महाराष्ट्र में होगा वितरण ☆
प्रसिद्ध बाल साहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ के नवाचारी शैक्षणिक हिंदी उपन्यास ‘शब्दों की चाय संग जासूसी’ का मराठी अनुवाद ‘छोटा जासूस’ के रूप में प्रकाशित हो चुका है। यह उपन्यास वर्तनी सुधार और भाषा शिक्षण को एक रोमांचक जासूसी कहानी के माध्यम से प्रस्तुत करता है, जो पाठकों को शिक्षित और मनोरंजित करती है। इसी विशेषता को दृष्टिगत रखते हुए इस उपन्यास का मराठी में अनुवाद किया गया है।
इस उपन्यास का अनुवाद मराठी भाषा की प्रसिद्ध अनुवादक सुश्री रेवती पाटिल द्वारा किया गया है। जिसे महाराष्ट्र की जानी-मानी प्रकाशक सुश्री सुनीता मनोहर पाटिल द्वारा संचालित रश्मि बुक एजेंसी, कोल्हापुर ने प्रकाशित किया है। ‘छोटा जासूस’ को महाराष्ट्र के 1000 विद्यालय और पुस्तकालयों में वितरित करने की योजना है, ताकि यह छात्रों और शिक्षकों के लिए आसानी से उपलब्ध हो सके।
यह उपन्यास हिंदी भाषा के उपन्यास की तरह मराठी भाषाभाषी पाठकों को भाषा के नवाचार, भाषा के प्रति रुचि जगाने और शैक्षणिक नवाचार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जिसके बारे में प्रख्यात बाल साहित्यकार श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ का कहना है, “‘छोटा जासूस’ के माध्यम से शिक्षा को रोचक बनाने का मेरा जो सपना था लगता है वह अब साकार होने लगा है।” अनुवादक सुश्री पाटिल का कहना है, “मराठी में इस उपन्यास को अनुवादित करना एक सुखद और रचनात्मक अनुभव रहा है। जिसका लाभ महाराष्ट्र के पाठकों को प्राप्त होगा”
इस उपन्यास के प्रकाशन पर आपको साहित्यकार साथियों, ईष्टमित्रों, परिवार जनों और पत्रकार साथियों ने हार्दिक बधाई दी हैं। आपने मध्य प्रदेश का नाम महाराष्ट्र में रोशन किया।
≈ श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈
बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुति.